Entertainment News
Chhaava to Become Bollywood’s Highest Grossing Historical Films : क्या छावा बनेगी बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली ऐतिहासिक फिल्म?
Chhaava to Become Bollywood’s Highest Grossing Historical Films : क्या छावा बनेगी बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली ऐतिहासिक फिल्म?
Authored By: अंशु सिंह
Published On: Saturday, February 22, 2025
Updated On: Saturday, February 22, 2025
फिल्म को सुपरहिट का तमगा तब मिलता है, जब वह अपनी लागत की कम से कम दो गुनी कमाई कर लेती है. क्योंकि तभी वितरकों और सिनेमाघर मालिकों को मुनाफा होता है. फिल्म इसके बाद ही सुपरहिट कहलाती है. विक्की कौशल की ‘छावा’ (Chhaava) 130 करोड़ रुपये के बजट से बनी थी और इसने आठवें दिन ही देश में 237.03 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है. जबकि दुनिया भर में इसकी कमाई 310 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गई है.अब देखना है कि क्या विक्की कौशल की ‘छावा’पहले की ऐतिहासिक फिल्मों से कमाई के मामले में आगे निकल पाती है?
Authored By: अंशु सिंह
Updated On: Saturday, February 22, 2025
हाइलाइट्स
- ‘तान्हा जी : द अनसंग वॉरियर ‘ ने देश में कमाए थे कुल 352.21 करोड़ रुपये.
- ‘पद्मावत’ ने देश में कुल 185 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
- ‘बाजीराव मस्तानी‘ की देश में कुल कमाई थी 184.16 करोड़ रुपये.
- ‘केसरी’ ने देश में कमाए कुल 154.41 करोड़ रुपये.
- ‘मणिकर्णिका ‘ ने देश में की कुल 91.70 करोड़ रुपये की कमाई.
ऐतिहासिक फिल्मों का दौर फिर से लौट आया है. विशाल सेट एवं भव्यता के साथ बनने वाली इन फिल्मों का बजट काफी बड़ा होता है. इसलिए निर्माताओं से लेकर कलाकारों का बहुत कुछ दांव पर लगा होता है. फिल्म ‘मुगल-ए-आजम’16 साल में बनकर तैयार हुई थी. इसका बजट करीब डेढ़ करोड़ रुपये था और फिल्म ने दुनियाभर में कुल 11 करोड़ रुपये कमाए थे. तब ये सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी. लेकिन पिछले पांच सालों की बात करें, तो संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी ‘पद्मावत’ ने दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई की थी. उसके बाद अजय देवगन की ‘तान्हा जी : द अनसंग वॉरियर’ थी. आईये डालते हैं बीते कुछ सालों में बड़ी कमाई करने वाली ऐतिहासिक फिल्मों पर.
तान्हा जी : द अनसंग वॉरियर ( 2020)
अजय देवगन अभिनीत ऐतिहासिक फिल्म ‘तान्हा जी: द अनसंग वॉरियर’ मराठा राजा छत्रपति शिवाजी महाराज की सेना के सेनापति तानाजी मालुसरे के जीवन पर आधारित थी. तानाजी वह वीर योद्धा थे, जिन्होंने रणनीतिक रूप से अति महत्वपूर्ण कोंढाणा पहाड़ी किले को मुगल साम्राज्य से वापस लेने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी. यह साल 2020 की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म थी. रिलीज के पहले दिन ही इसकी कमाई 15.10 करोड़ रुपये थी. अगले छह दिनों में ही फिल्म ने 100 करोड़ रुपये कमा लिए थे. वहीं, 15 दिनों के बाद यह आंकड़ा 200 करोड़ रुपये के पार जा चुका था. इस फिल्म ने देश में कुल 352.21 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जबकि विदेशों में इसने 54.85 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. इस तरह, फिल्म ने दुनियाभर में कुल 407 करोड़ रुपये की कमाई की.
पद्मावत (2018)
साल 2018 में आई निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ को लेकर करणी सेना ने काफी विवाद मचाया था. महाराजा रतन सिंह एवं रानी पद्मावती की कहानी पर आधारित इस फिल्म को काफी मशक्कत के बाद देश भर के साढ़े चार हजार स्क्रीन्स में रिलीज किया जा सका. रिलीज के छठे दिन दीपिका, शाहिद कपूर और रणवीर सिंह अभिनीत इस फिल्म ने कुल 14 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी. पहले हफ्ते में ही इसका कलेक्शन 150 करोड़ रुपये के पार चला गया था, जबकि दूसरे हफ्ते में यह आंकड़ा 213 करोड़ को छू चुका था. भारत के अलावा फिल्म को ओवरसीज भी रिलीज किया गया था. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसका कारोबार शानदार रहा. फिल्म ने कुल 185 करोड़ रुपये की कमाई की. इस तरह, दुनिया भर में ‘पद्मावत’ ने कुल 585 करोड़ रुपये कमाए.
बाजीराव मस्तानी (2015)
मराठा पेशवा बाजीराव और मस्तानी की जिन्दगी पर बनी फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ ने रिलीज के पहले दिन ही 12 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी. तीसरे दिन तक इसकी कमाई 26-27 करोड़ रुपये के आसपास पहुंच गई थी. पहला हफ्ता गुजरते तक फिल्म ने 44.5 से 45.5 करोड़ रुपये कमा लिए थे, जिससे वह उस साल (2015) की पहले सप्ताह की कमाई के मामले में सातवीं सबसे बड़ी फिल्म बन गई थी. ‘बाजीराव मस्तानी’ ने कुल 184.16 करोड़ रुपये की कमाई की, जिसके बाद वह उस साल पांचवें वीकेंड तक देश की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 12वीं फिल्म बन गई थी.
केसरी ( 2019)
बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार की ऐतिहासिक फिल्म ‘केसरी’ साल 2019 में रिलीज के बाद से ही ताबड़तोड़ कमाई कर रही थी. ओपनिंग डे पर फिल्म ने कुल 21.06 करोड़ रुपये कमाए थे. दूसरे दिन 16.75 करोड़, जबकि तीसरे दिन 18.75 करोड़ रुपये कमाए. रिलीज के 21 दिन बाद फिल्म ने करीब 146 करोड़ रुपये कमा लिए थे. लेकिन फिर बॉक्स ऑफिस पर इसकी पकड़ थोड़ी फीकी होती चली गई. फिल्म ने देश में कुल 154.41 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि दुनियाभर में इसकी कमाई 207 करोड़ रुपये के आसपास रही. ‘केसरी’ को दुनियाभर के 4200 स्क्रीन पर रिलीज किया गया था. सारागढ़ी के युद्ध पर आधारित इस फिल्म में 21 योद्धाओं के दस हजार आक्रमणकारियों से युद्ध की दास्तान दिखाई गई थी. इसमें वीर सिख योद्धा केसरी की भूमिका निभाने वाले अक्षय के एक्शन सीन्स देखने लायक थे. उन्होंने अपने अभिनय से आलोचकों की खूब वाहवाही लूटी थी.
मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी (2019)
कंगना रनौत अभिनीत ऐतिहासिक ड्रामा ‘मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी’ महान भारतीय स्वतंत्रता सेना झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की कहानी थी. कंगना ने फिल्म में रानी की भूमिका निभाई थी. फिल्म सात हफ्तों तक सिनेमाघरों में बनी रही और इसने कुल 91.70 करोड़ रुपये की कमाई की. इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी रिलीज किया गया था, जिससे फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन करीब 132 करोड़ रुपये रहा. करीब 79 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने पहले दिन करीब 8.75 करोड़ रुपये की कमाई की थी. दूसरे दिन ही इसकी कमाई में जबर्दस्त उछाल आया. फिल्म ने करीब 18.10 करोड़ रुपये कमाए. किसी भी महिला केंद्रित फिल्म ने इतनी कमाई कभी नहीं की थी.