Entertainment News
Movies on Prime Ministers: पूर्व PM पर बनी फिल्मों का बुरा रहा है Box Office पर हाल, Emergency भी नहीं कर पाई कमाल
Movies on Prime Ministers: पूर्व PM पर बनी फिल्मों का बुरा रहा है Box Office पर हाल, Emergency भी नहीं कर पाई कमाल
Authored By: JP Yadav
Published On: Saturday, January 18, 2025
Updated On: Sunday, January 19, 2025
Movies on Prime Ministers: देश के पूर्व प्रधानमंत्रियों पर अब तक कई बॉलीवुड फिल्में बन चुकी हैं. हालांकि, इनमें से कोई भी बॉक्स ऑफिस पर झंडे नहीं गाड़ पाई. अब इस लिस्ट में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की 'इमरजेंसी' (Emergency) का नाम भी शामिल हो चुका है.
Authored By: JP Yadav
Updated On: Sunday, January 19, 2025
Movies on Prime Ministers: अब तक बॉलीवुड में अलग-अलग जॉनर की कई बेहतरीन फिल्में बन चुकी हैं. कई दशकों से हिंदी सिनेमा लोगों का मनोरंजन कर रहा है. इस बीच पॉलिटिकल सब्जेक्ट्स पर भी अच्छी-खासी फिल्में बनीं हैं. खासतौर से पूर्व प्रधानमंत्रियों पर कई फिल्में बन चुकी हैं. हालांकि, इनमें से ज्यादातर फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ दिया. अब इस लिस्ट में बॉलीवुड की क्वीन कहलाने वालीं एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की ‘इमरजेंसी’ (Emergency) का नाम भी जुड़ गया है. यह अलग बात है कि इमरजेंसी की शुरुआत काफी खराब ढंग से हुई है. उसका पहले दिन का कलेक्शन निराश करने वाला है. ऐसे में आज हम आपके लिए उन बॉलीवुड फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं जो देश के पूर्व प्रधानमंत्रियों (Movies on Prime Ministers) पर बनीं और फ्लॉप हो गईं.
इमरजेंसी
लिस्ट की शुरुआत करते हैं कंगना रनौत के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ के साथ, जिसमें उन्होंने खुद पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है. इस पॉलिटिकल ड्रामा में कंगना के साथ अनुपम खेर, महिमा चौधरी, विशाक नायर और श्रेयस तलपड़े भी अहम भूमिका में हैं. 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म की काफी वक्त से चर्चा हो रही थी. हालांकि, पहले दिन फिल्म ने सिर्फ 2.35 करोड़ रुपये का ही बिजनेस किया. इस फिल्म का बजट 25 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. हो सकता है यह फिल्म वीकेंड पर रफ्तार पकड़े पर ऐसा लग नहीं रहा है.
पीएम नरेन्द्र मोदी
देश के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जिंदगी पर भी फिल्म बनी चुकी है जिसका नाम है ‘पीएम नरेद्र मोदी’. साल 2019 में रिलीज हुई इस फिल्म में विवेक ओबेरॉय ने नरेंद्र मोदी का रोल किया था. हालांकि, ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा पाई और फ्लॉप हो गई.
द ताशकंद फाइल्स
देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जिंदगी पर बनी फिल्म ‘द ताशकंद फाइल्स’ भी साल 2019 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को विवेक अग्निहोत्री ने डायरेक्ट किया था. फिल्म की कहानी उनकी रहस्यमय मौत पर आधारित है जो अब तक रहस्य ही है. फिल्म को लेकर विवाद तो काफी हुआ, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ‘द ताशकंद फाइल्स’ खास कमाई नहीं कर पाई.
मैं अटल हूं
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की बायोपिक ‘मैं अटल हूं’ भी लोगों को पसंद नहीं आई. 20 करोड़ रुपये के बजट में बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 8.65 करोड़ का ही बिजनेस कर पाई. फिल्म में पंकज त्रिपाठी ने अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार निभाया है.
द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर
साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की जिंदगी पर बनी है. इस फिल्म में अनुपम खेर ने पूर्व प्रधानमंत्री का किरदार निभाया है. अक्षय खन्ना ने फिल्म में जर्नलिस्ट संजय बारू का रोल किया है. ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर धराशायी हो गई थी.