Entertainment News
‘द बकिंघम मर्डर्स’ टीजर रिलीज : मर्डर मिस्ट्री में करीना कपूर खान का दिखा दमदार अंदाज
‘द बकिंघम मर्डर्स’ टीजर रिलीज : मर्डर मिस्ट्री में करीना कपूर खान का दिखा दमदार अंदाज
Authored By: अंशु सिंह
Published On: Tuesday, August 20, 2024
Last Updated On: Thursday, May 1, 2025
करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'द बकिंघम मर्डर्स' (The Buckingham Murders) का टीजर रिलीज हो गया है। इस फिल्म के जरिये करीना और एकता आर कपूर एक बार फिर से साथ आईं हैं। बतौर सह-निर्माता करीना की यह पहली फिल्म होगी। अपने पूर्व की भूमिकाओं से बिल्कुल अलग किरदार में नजर आ रही हैं करीना। कम से कम इस एक मिनट के टीज़र को देखकर यही लगता है कि करीना का परफॉर्मेंस बहुत गहरा और थ्रिलिंग होगा। फिल्म इस साल 13 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। लेकिन उससे पहले 2023 में बीएफआई लंदन फिल्म फेस्टिवल में इसका प्रीमियर हो चुका है। वहां इसे काफी सराहना भी मिली है।
Authored By: अंशु सिंह
Last Updated On: Thursday, May 1, 2025
सह-निर्माता के रूप में करीना की पहली फिल्म
करीना कपूर खान के आकर्षक पोस्टर के बाद टीजर ने पूरे ट्रेलर और फिल्म को लेकर उत्सुकता बढ़ा दी है। बताते हैं कि इस फिल्म में जसमीत भामरा के किरदार में नजर आने वाली करीना एक ब्रिटिश-भारतीय जासूस हैं, जिनकी जिन्दगी में कुछ अनहोनी घटनाएं घटी हैं और वे उससे उबरने की कोशिश कर रही हैं। साथ ही साथ भारतीय परिवार के एक बच्चे की मर्डर मिस्ट्री सॉल्व करने में जुटी हैं। बच्चे की हत्या से स्थानीय लोग काफी गुस्से में हैं। सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं। करीना उन सबसे कैसे निपटती हैं, ये देखना दिलचस्प होगा। ‘वीरे दी वेडिंग’ और ‘क्रू’ (‘Veere Di Wedding’ and ‘Crew’) के बाद करीना और एकता फिर से एक साथ किसी प्रोजेक्ट से जुड़ी हैं। टीजर को देखकर लगता है कि एकता कपूर ने स्क्रिप्ट के चयन में कितनी मेहनत की होगी। दरअसल, वे दर्शकों की नब्ज को पहचानती हैं और उस अनुसार उन्हें हमेशा नया कंटेंट देने की कोशिश करती हैं।
हंसल मेहता का नया प्रयोग
अपने दिलचस्प टीज़र के साथ ‘द बकिंघम मर्डर्स’ एक मस्ट वॉच देखी जाने वाली फिल्म होने का वादा करती है। इस फिल्म में करीना कपूर खान, ऐश टंडन, असद राजा, रणवीर बरार और कीथ एलन जैसे कलाकार हैं। निर्देशन हंसल मेहता का है, जबकि असीम अरोड़ा, कश्यप कपूर और राघव राज कक्कड़ ने इसकी स्क्रिप्ट लिखी है। फिल्म का नया टीज़र हंसल मेहता की स्टोरी टेलिंग स्किल के एक नए एंगल को दिखाता है। सस्पेंस थ्रिलर की दुनिया में वे एंगेजिंग नरेटिव के साथ कदम रख रहे हैं। वैसे, कुछ लोग इस फिल्म की तुलना अमेरिकी क्राइम ड्रामा मेयर ऑफ इस्ट टाउन से भी कर रहे हैं, जिसे ब्रैड इन्जेल्सबी ने एचबीओ चैनल के लिए लिखा था। इस ड्रामा के निर्देशक क्रेग जोबेल थे।
(हिन्दुस्तान समाचार के इनपुट्स के साथ)