Entertainment News
Rajnikanth is back with ‘Jailer 2’ : जिनके आगे उम्र भी पड़ी फीकी, कुछ ऐसा है रजनीकांत का करिश्मा
Rajnikanth is back with ‘Jailer 2’ : जिनके आगे उम्र भी पड़ी फीकी, कुछ ऐसा है रजनीकांत का करिश्मा
Authored By: अंशु सिंह
Published On: Thursday, January 16, 2025
Updated On: Thursday, January 16, 2025
वर्ष 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्म थी- जेलर। एक बार फिर सुपरस्टार रजनीकांत (Rajnikanth) फिल्म के सीक्वल के जरिये बड़े पर्दे पर अपना जलवा दिखाने को तैयार हैं। फिल्म 'जेलर 2' (Jailer 2) का प्रोमो रिलीज कर दिया गया है। 4 मिनट के प्रोमो में रजनीकांत का स्वैग देखने लायक है। आखिर वह क्या खूबी है, जिसने 74 साल की उम्र में भी रजनीकांत के करिश्मे को बरकरार रखा है?
Authored By: अंशु सिंह
Updated On: Thursday, January 16, 2025
हाइलाइट
- भारतीय सिनेमा में उल्लेखनीय योगदान के लिए वर्ष 2000 में रजनीकांत को मिला पद्म भूषण। 2016 में उन्हें पद्म विभूषण से किया गया सम्मानित।
- 2021 में रजनीकांत को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से नवाजा गया।
- एक्टिंग के अलावा पटकथा लेखन, फिल्म निर्माता एवं पार्श्व गायक के रूप में किया काम।
- फिल्मों के अलावा परोपकारी गतिविधियों में बढ़चढ़ लेते हैं हिस्सा।
- अध्यात्म एवं राजनीति में भी रखते हैं रुचि।
- 1975 में के बालाचंदर की फिल्म ‘अपूर्व रागंगल’ से की थी एक्टिंग की शुरुआत, 1976 में तेलुगु फिल्म ‘अंथुलेनी कथा’ में निभायी मुख्य भूमिका।
Rajnikanth is back with ‘Jailer 2’: फिल्म के निर्माता नेल्सन ने पोंगल के अवसर पर एक वीडियो रिलीज कर ‘जेलर 2’ की आधिकारिक घोषणा की। फिल्म का प्रोमो काफी दिलचस्प बनाया है। इसमें नेल्सन (Nelson) और म्यूजिक डायरेक्टर अनिरुद्ध गोवा के एक बीच हाउस में रिलैक्स करते नजर आ रहे हैं। वहीं, एक न्यूज बुलेटिन में साइक्लोन की सूचना प्रसारित की जा रही थी। तभी नेल्सन एक खास अंदाज में कहते हैं कि उनकी पिछली रिलीज के समय भी पांच साइक्लोन आए और चले गए। लेकिन नेल्सन और अनिरुद्ध जब तक किसी आइडिया पर मुहर लगाते, उससे पहले ही अचानक से खिड़की के शीशे, दरवाजे टूटने लगते हैं और एक रहस्यमयी इंसान कुछ लोगों को बेरहमी से मारते-पीटते दिखाई देता है। इसके बाद प्रोमो में हमलावर का चेहरा सामने आता है, जो और कोई नहीं, बल्कि सेवानिवृत्त जेलर, टाइगर पांडियन अर्थात् रजनीकांत होते हैं। एक्शन सीन में उनका स्वैग बखूबी दिखाई देता है।
‘जेलर-2’ और ‘कूली’ में नजर आएंगे रजनीकांत
‘जेलर 2’ के निर्माता सन पिक्चर्स के कलानिधि मारण हैं। फिल्म में रजनीकांत का साथ दे रहे हैं जैकी श्रॉफ और दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार मोहनलाल। ‘जेलर’ (Jailer ) में भी मोहनलाल और शिवराजकुमार का यादगार केमियो रोल था। इनके अलावा, फिल्म में राम्या कृष्णन, वसंत रवि, तमन्ना, योगी बाबू एवं मकरंद देशपांडे भी थे। वैसे, ‘जेलर 2’ की रिलीज की तारीख की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन यह फिल्म इसी साल रिलीज होने की संभावना है। फिलहाल, रजनीकांत लोकेश कनगराज की ‘कूली’ (Coolie) फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। इसमें उनके साथ नागार्जुन, सत्यराज, उपेंद्र, श्रुति हसन एवं सौबीन साहिर हैं।
दर्शकों से सीधे जुड़ने का जानते हैं हुनर
रजनीकांत की भले ही उम्र हो चली है। लेकिन 74 साल की आयु में भी उनका जज्बा एवं ऊर्जा नए कलाकारों को हैरान कर देता है। जिस तरह से तमिल सिनेमा में उनका वर्चस्व है। बॉक्स ऑफिस पर उनका डंका बजता है। दर्शक उन्हें भगवान की तरह पूजते हैं। ऐसा प्यार एवं शोहरत हर कलाकार को नहीं मिल पाता। रजनीकांत को मालूम है कि दर्शकों से सीधे कैसे जुड़ते हैं। उनकी पसंद-नापसंद का उन्हें आभास है। तभी तो सिनेमा के बदलते दौर में भी रजनी सर की प्रांसगिकता बनी हुई है। अपनी फिल्मों के लिए वे कड़ी मेहनत करते हैं। पांच दशक से भी ज्यादा फिल्म इंडस्ट्री में गुजारते हुए उन्होंने रिकॉर्ड ब्रेकिंग ब्लॉकबस्टर्स दिए हैं। वर्ष 2024 में आई फिल्म ‘वेट्यैन’ (Vettaiyan) ने वैश्विक स्तर पर करीब 250 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी। नए साल में ‘जेलर-2’ एवं ‘कूली’ से भी दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं।
बदलते दौर के अनुसार किया फिल्मों का चयन
कहते हैं न कि जो बदलते दौर की नब्ज को समझता है और उसके अनुरूप खुद को ढालता है, कामयाबी उसका साथ नहीं छोड़ती है। रजनीकांत के साथ भी कुछ ऐसा ही है। 1980 के दशक में उन्होंने ‘एंग्री यंग मैन’ (angry young men) के रूप में खुद को स्थापित किया था। ‘बाशा’, (Baashha) ‘पदयप्पा’ ( Padayappa) एवं ‘अन्नामलई’( Annamalai) जैसी फिल्में इसकी यादगार हैं। वक्त बदला, तो रजनीकांत ने गुजरते साल के साथ फिल्मों के चयन में भी बदलाव किए। साल 2000 के आते-आते उनके किरदारों में आई भिन्नता को स्पष्ट देखा जा सकता है। ‘शिवाजी- द बॉस’ (Shiva ji – The Boss) फिल्म इसकी एक मिसाल है, जो भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाती है। दर्शक इससे सीधे कनेक्ट कर सके। इसी श्रेणी में ‘कबाली’, ‘काला’ एवं ‘जेलर’ जैसी फिल्में भी हैं। रजनीकांत इतने तक ही नहीं थमे। उन्होंने ‘एन्थिरन’ एवं ‘2.0’ फिल्में करके बताया कि वे कैसे किरदारों के साथ प्रयोग करना पसंद करते हैं।
रील से लेकर रियल तक आम आदमी के बने हीरो
सभी जानते हैं कि फिल्मों में आने से पहले रजनीकांत एक बस कंडक्टर हुआ करते थे। उनका आम लोगों से गहरा जुड़ाव रहा है। इसीलिए वे ‘कॉमन मैन’ यानी आम आदमी के हीरो भी कहे जाते हैं, जो उन्हें जीने की नई आशा देता है। जिसपर वे विश्वास कर सकते हैं। उनके किरदार भी आम आदमी के संघर्षों की कहानी को बयां करते हुए दिखाई देते हैं। यह उनका एक करिश्मा है, जिसको उन्होंने इतने वर्षों से कायम रखा है। बात चाहे संवाद अदायगी की हो या उनके खास एक्शन सीन्स की, रजनीकांत का जादू हर आयु वर्ग के दर्शक पर सिर चढ़कर बोलता है। पर्दे की तरह असल जिन्दगी में भी उनकी सादगी सबको प्रिय लगती है। उनका सादा लिबास, परिवारिक मूल्य, मेहनत करने की प्रवृत्ति लोगों को आकर्षित करती है।
यह भी पढ़ें : बॉलीवुड में चमकने को तैयार नई पीढ़ी, रवीना, अक्षय कुमार, अजय देवगन से लेकर सैफ अली खान के बच्चों ने कसी कमर