Saif Ali Khan Attacked At Home : इन 3 सवालों का जवाब मिलने से सुलझेगी एक्टर सैफ अली खान पर हमले की मिस्ट्री

Saif Ali Khan Attacked At Home : इन 3 सवालों का जवाब मिलने से सुलझेगी एक्टर सैफ अली खान पर हमले की मिस्ट्री

Authored By: JP Yadav

Published On: Thursday, January 16, 2025

Saif Ali Khan Attacked At Home : इन 3 सवालों का जवाब मिलने से सुलझेगी एक्टर सैफ अली खान पर हमले की मिस्ट्री
Saif Ali Khan Attacked At Home : इन 3 सवालों का जवाब मिलने से सुलझेगी एक्टर सैफ अली खान पर हमले की मिस्ट्री

Saif Ali Khan Attacked At Home : नेशनल अवॉर्ड विनर सैफ अली खान (National Award Winner Saif Ali Khan) पर हुए जानलेवा हमले ने पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया है. वहीं, पुलिस ने जांच की कड़ी में 3 संदिग्धों को हिरासत में लिया है.

Authored By: JP Yadav

Updated On: Thursday, January 16, 2025

Saif Ali Khan Attacked At Home : बांद्रा स्थित घर पर अज्ञात शख्स के हमले में घायल बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Bollywood actor Saif Ali Khan) मुंबई के लीलावती अस्पताल में उपचाराधीन हैं. बुधवार रात 2 बजे के आसपास घर में घुसे शख्स ने एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan stabbed) पर 6 बार चाकू से हमला किया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, घायल सैफ अली खान की सर्जरी भी की गई है. फिलहाल उनकी स्थिर बताई गई है. वहीं, मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच (mumbai police crime branch) ने हमले को लेकर जांच तेज कर दी है. मामला हाई प्रोफाइल एक्टर से जुड़ा है, इसलिए पुलिस कोई भी जानकारी मीडिया से साझा करने से बच रही है. यह वजह है कि सोशल मीडिया में भी जानकारी कम अफवाह ज्यादा फैलाई जा रही है. इस बीच सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शुरुआती जांच में यह मामला लूट से जुड़ा लग रहा है. वहीं, बांद्रा पुलिस ने घटना के वक्‍त और उससे पहले की CCTV फुटेज जांच की. इसमें कोई भी संदिग्‍ध शख्स घर में घुसता हुआ नहीं नजर आया. वहीं, पुलिस ने इस मामले में 3 संद‍िग्‍धों को ह‍िसारत में लिया है और पूछताछ कर रही है.

किसने क्या हमला?

सैफ अली खान के फैन्स यह जानना चाहते हैं कि आखिर किसने एक्टर पर इतनी बेहरमी से जानलेवा हमला किया. मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच भी इस मसले को सुलझाकर मीडिया के समक्ष आना चाहती है. बॉलीवुड कलाकारों के घर चोरी की घटनाएं पहले भी होती रही हैं, लेकिन जानलेवा हमला करने का मामला पहली बार सामने आया है. सैफ अली की पहचान एक्टर के तौर पर तो है ही साथ ही वह नामी एक्ट्रेस शर्मीला टैगोर और पूर्व क्रिकेटर नवाब पटौदी के बेटे भी हैं. चार बच्चों के पिता सैफ अली खान की पत्नी करीना कपूर भी नामी एक्ट्रेस हैं. ऐसे में सैफ अली खान पर हमले की घटना बहुत बड़ी है, जिसने पूरी इंडस्ट्री को चिंता में डाल दिया है.

आखिर क्यों किया हमला?

जांच में जुटी मुंबई पुलिस को यह भी पता करना है कि आखिर अज्ञात शख्स ने सैफ अली पर क्यों हमला किया? शुरुआती जानकारी के मुताबिक, घर में कार्यरत घरेलू सहायिका नैनी से बहस करता देखकर सैफ दोनों के पास आए. इसके बाद आपा खोने वाले अज्ञात शख्स ने सैफ अली पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि क्या हमलावर को नैनी जानती थी या वास्तव में यह अज्ञात शख्स शातिराना ढंग से सैफ अली के बांद्रा स्थित घर में घुसा. कुल मिलाकर मुंबई पुलिस को हमले का मकसद भी पता करना है.

चोरी की वारदात अंजाम देने तो नहीं आया था हमलावर

तीसरी थ्योरी यह है कि कहीं हमलावर चोरी की घटना को तो अंजाम देने नहीं आया था. इस बीच घरेलू सहायिका नैनी जागी और भिड़ गई. इसके बाद बचाव के लिए सैफ पर अज्ञात शख्स ने हमला बोल दिया. बताया जा रहा है कि पुलिस जांच की कड़ी में घर में काम करने वाले सभी घरेलू सहायकों से पूछताछ कर रही है. जांच की कड़ी में गुरुवार सुबह ही पुलिस पर पहुंची और फॉरेसिंक टीम के साथ पूरा घर खंगाला.

बुधवार रात को हुआ था हमला

गौरतलब है कि बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर बुधवार की मध्य रात्रि 2 बजे के आसपास उनके घर में ही चाकू से हमला हुआ. इस हमले में गंभीर रूप से घायल सैफ को मुंबई के लीलावती अस्‍पताल में उन्‍हें भर्ती किया गया है. यहां पर उनकी सर्जरी की गई. सैफ अली खान पर हमले के दौरान परिवार के घर में सो रहे थे. घर में रहने वालों के जागने और शोर मचने के बाद लुटेरा हमलाकर मौके से भाग गया.

यह भी पढ़ें: Saif Ali Khan Attack: सैफ अली खान पर किसने और क्यों किया हमला? सस्पेंस बरकरार; होश में आने पर खुलेगा राज

About the Author: JP Yadav
जेपी यादव डेढ़ दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। वह प्रिंट और डिजिटल मीडिया, दोनों में समान रूप से पकड़ रखते हैं। अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान, लाइव टाइम्स, ज़ी न्यूज और भारत 24 जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अपनी सेवाएं दी हैं। कई बाल कहानियां भी विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हैं. मनोरंजन, साहित्य और राजनीति से संबंधित मुद्दों पर कलम अधिक चलती है। टीवी और थिएटर के प्रति गहरी रुचि रखते हुए जेपी यादव ने दूरदर्शन पर प्रसारित धारावाहिक 'गागर में सागर' और 'जज्बा' में सहायक लेखक के तौर पर योगदान दिया है. इसके अलावा, उन्होंने शॉर्ट फिल्म 'चिराग' में अभिनय भी किया है।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य मनोरंजन खबरें