Entertainment News
Deva को नहीं मिला ‘मेवा’ ! Sky Force को 100 करोड़ की सौगात, जानें बॉक्स ऑफिस पर क्या हुआ शाहिद कपूर की फिल्म का हाल
Deva को नहीं मिला ‘मेवा’ ! Sky Force को 100 करोड़ की सौगात, जानें बॉक्स ऑफिस पर क्या हुआ शाहिद कपूर की फिल्म का हाल
Authored By: Preeti Pal
Published On: Saturday, February 1, 2025
Updated On: Saturday, February 1, 2025
Deva Box Office Collection: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की फिल्म 'देवा' 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. जानें पहले फिल्म ने कितना किया कलेक्शन.
Authored By: Preeti Pal
Updated On: Saturday, February 1, 2025
Deva Box Office Collection: शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की फिल्म ‘देवा’ (Deva) सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. 31 जनवरी को रिलीज हुई इस फिल्म को रोशन एंड्रूस ने डायरेक्ट किया है. शाहिद के साथ फिल्म में पूजा हेगड़े लीड रोल में हैं. ‘देवा’ का ट्रेलर देखने के बाद लोगों ने इस फिल्म से कुछ ज्यादा ही उम्मीद लगा रखी थीं. हालांकि, पहले दिन के कलेक्शन ने साबित कर दिया है कि ऑडियन्स ने ‘देवा’ को ‘मेवा’ ना देने का फैसला कर लिया है. अब तो ऐसा लग रहा है कि अक्षय कुमार की ‘स्काई फोर्स’ शाहिद कपूर की ‘देवा’ को धो देगी.
देवा की पहले दिन की कमाई
शाहिद कपूर स्टारर ‘देवा’ एक एक्शन फिल्म है जिसकी कहानी एक गुस्सैल पुलिसवाले की जिंदगी के इर्द गिर्द घूमती है. ट्रेलर देखने के बाद लगा था कि शाहिद कपूर की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उनकी ‘कबीर सिंह’ जैसा मैजिक क्रिएट करेगी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. ओपनिंग डे पर फिल्म ने सिर्फ 5.5 करोड़ रुपये का ही बिजनेस किया जो उम्मीद से काफी कम है. हालांकि, वीकेंड पर फिल्म की कमाई में कुछ उछाल आ सकता है. फिर भी अगर फिल्म इसी गति से चली तो ‘देवा’ को अपना बजट निकालने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी जो 50 करोड़ रुपये है.
स्काई फोर्स का जलवा
दूसरी तरफ अक्षय कुमार, वीर पहाड़िया, सारा अली खान और निम्रत कौर स्टारर फिल्म ‘स्काई फोर्स’ बॉक्स ऑफिस पर झंड़े गाड़ रही है. हालांकि, इस फिल्म को भी हिट की कैटेगरी में शामिल नहीं किया जा सका है क्योंकि ‘स्काई फोर्स’ अभी तक अपनी लागत नहीं निकाल पाई है. अक्षय कुमार की ‘स्काई फोर्स’ 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी जिसका बजट 160 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. ये फिल्म अब 100 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है.
पहले दिन से ही जीता दिल
‘स्काई फोर्स’ ने ओपनिंग डे पर 15.30 करोड़ रुपये का शानदार बिजनेस किया. दूसरे दिन फिल्म में जबरदस्त उछाल देखा गया जो 26.30 करोड़ रुपये था. तीसरे दिन ‘स्काई फोर्स’ ने 31.60 करोड, चौथे दिन 8.10 करोड़ रुपये की कमाई की. पांचवे दिन अक्षय कुमार की फिल्म 5.7 करोड़, छठे दिन 6 करोड़ और 7वें दिन 5.64 करोड़, 8वें दिन 4.6 करोड़ रुपये कमा चुकी है. इस लिजाह से देखा जाए तो शाहिद कपूर की ‘देवा’ पहले दिन उतनी कमाई भी नहीं कर पाई जितनी अक्षय की ‘स्काई फोर्स’ ने 7वें दिन की है.
यह भी पढ़ें : Sky Force के लिए साफ नहीं मैदान! अब शाहिद कपूर की Deva का होगा बॉक्स ऑफिस पर कब्जा