Border 2 Advance Booking Update: बॉर्डर 2 का बॉक्स ऑफिस तूफान, एडवांस बुकिंग में दो रिकॉर्ड ध्वस्त, जाट और धुरंधर को छोड़ा पीछे

Authored By: Nishant Singh

Published On: Wednesday, January 21, 2026

Updated On: Wednesday, January 21, 2026

Border 2 Advance Booking Update में फिल्म की रिकॉर्डतोड़ एडवांस बुकिंग, जाट और धुरंधर को पछाड़ते हुए बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त शुरुआत.

Border 2 Advance Booking Update: सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म बॉर्डर 2 ने रिलीज से पहले ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. एडवांस बुकिंग में फिल्म ने लाख से ज्यादा टिकट बेचकर दो बड़े रिकॉर्ड बना डाले हैं. 9000 शोज के साथ ओपन हुई इस फिल्म ने सनी देओल की जाट और रणवीर सिंह की धुरंधर को पीछे छोड़ दिया है.

Authored By: Nishant Singh

Updated On: Wednesday, January 21, 2026

Border 2 Advance Booking Update: सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बॉर्डर 2’ ने रिलीज से पहले ही सिनेमाघरों में ऐसा माहौल बना दिया है, जैसे कोई बड़ा तूफान आने वाला हो. फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू होते ही दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स देखने को मिला है. देशभर में फिल्म की चर्चा जोरों पर है और टिकट खिड़कियों पर लगी लंबी कतारें इस बात का सबूत हैं कि बॉर्डर 2 सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि इमोशन बन चुकी है. रिलीज से दो दिन पहले ही फिल्म ने एडवांस बुकिंग में ऐसे रिकॉर्ड बना दिए हैं, जो बड़े-बड़े स्टार्स की फिल्मों के लिए भी आसान नहीं होते.

9000 शोज के साथ देशभर में ग्रैंड ओपनिंग

बॉर्डर 2 को पूरे भारत में करीब 9000 शोज के साथ ओपन किया गया है और जैसे-जैसे रिलीज डेट नजदीक आ रही है, शोज की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. यह साफ दिखाता है कि मेकर्स को फिल्म की डिमांड पर पूरा भरोसा है. 23 जनवरी को रिलीज होने जा रही इस फिल्म को लेकर सिंगल स्क्रीन से लेकर मल्टीप्लेक्स तक जबरदस्त क्रेज है. खासकर उत्तर भारत में फिल्म को लेकर अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है.

लाख से ज्यादा टिकट बिके, कमाई ने पकड़ी रफ्तार

एडवांस बुकिंग के आंकड़े चौंकाने वाले हैं. सोमवार सुबह शुरू हुई बुकिंग में बुधवार सुबह तक एक लाख से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं. Saclink की रिपोर्ट के मुताबिक, ओपनिंग डे के लिए फिल्म ने अब तक 3.43 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग कर ली है. यह आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है और ट्रेड एक्सपर्ट्स मान रहे हैं कि रिलीज तक यह और भी ऊपर जा सकता है.

हर घंटे बिक रहे हैं हजारों टिकट

बुकमायशो के आंकड़े भी बॉर्डर 2 के जबरदस्त क्रेज की गवाही दे रहे हैं. रिपोर्ट के अनुसार, हर घंटे करीब 3000 टिकट बिक रहे हैं. यानी फिल्म दो दिनों के अंदर ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने को पूरी तरह तैयार है. यह रफ्तार बताती है कि फिल्म सिर्फ पहले दिन ही नहीं, बल्कि पूरे वीकेंड में तगड़ी कमाई कर सकती है.

सनी देओल की ‘जाट’ और रणवीर की ‘धुरंधर’ को छोड़ा पीछे

एडवांस बुकिंग के मामले में बॉर्डर 2 ने दो बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. सनी देओल की पिछली फिल्म ‘जाट’, जिसने 2.4 करोड़ की एडवांस बुकिंग और 9 करोड़ की ओपनिंग की थी, उसका रिकॉर्ड अब टूट चुका है. वहीं रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’, जिसने 2.5 करोड़ की एडवांस बुकिंग और 28 करोड़ की ओपनिंग ली थी, उसे भी बॉर्डर 2 पीछे छोड़ चुकी है. इससे साफ है कि फिल्म की ओपनिंग धमाकेदार होने वाली है.

1997 की यादों से जुड़ी है बॉर्डर 2

बॉर्डर 2, साल 1997 में आई जेपी दत्ता की सुपरहिट फिल्म ‘बॉर्डर’ का सीक्वल है, जो आज भी देशभक्ति फिल्मों की मिसाल मानी जाती है. इस बार फिल्म में सनी देओल के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी जैसे दमदार कलाकार नजर आएंगे. फिल्म को भूषण कुमार, कृष्णा कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता ने प्रोड्यूस किया है.

26 जनवरी से पहले रिलीज, देशभक्ति का डबल डोज

23 जनवरी को रिलीज हो रही बॉर्डर 2 का फायदा रिपब्लिक डे वीकेंड को मिलने वाला है. 26 जनवरी के मौके पर रिलीज हो रही इस देशभक्ति से भरपूर फिल्म से फैंस को बड़ी उम्मीदें हैं. फिल्म के गाने पहले ही रिलीज हो चुके हैं और उन्हें शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. खासकर ‘संदेसे आते हैं’ गाना एक बार फिर फैंस का फेवरेट बन चुका है.

बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचने को तैयार बॉर्डर 2

एडवांस बुकिंग के आंकड़े, स्टारकास्ट की दमदार मौजूदगी और देशभक्ति का मजबूत कंटेंट- सब मिलकर बॉर्डर 2 को साल की सबसे बड़ी फिल्मों में शामिल करने की पूरी तैयारी कर चुके हैं. अगर यही रफ्तार बनी रही, तो बॉर्डर 2 न सिर्फ ओपनिंग डे, बल्कि लंबे समय तक बॉक्स ऑफिस पर राज करती नजर आ सकती है.

यह भी पढ़ें :- New Movie Releasing This Week (Friday, 23 January 2026): सिनेमाघरों में कौन सी फ़िल्में होंगी रिलीज़? यहां देखें पूरी लिस्ट!

About the Author: Nishant Singh
निशांत कुमार सिंह एक पैसनेट कंटेंट राइटर और डिजिटल मार्केटर हैं, जिन्हें पत्रकारिता और जनसंचार का गहरा अनुभव है। डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के लिए आकर्षक आर्टिकल लिखने और कंटेंट को ऑप्टिमाइज़ करने में माहिर, निशांत हर लेख में क्रिएटिविटीऔर स्ट्रेटेजी लाते हैं। उनकी विशेषज्ञता SEO-फ्रेंडली और प्रभावशाली कंटेंट बनाने में है, जो दर्शकों से जुड़ता है।
Leave A Comment

यह भी पढ़ें

Email marketing icon with envelope and graph symbolizing growth

news via inbox

समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।

खास आकर्षण