तलाक की खबरों के बीच गोविंदा ने पत्नी सुनीता संग सेलिब्रेट की गणेश चतुर्थी
Authored By: Ranjan Gupta
Published On: Wednesday, August 27, 2025
Updated On: Wednesday, August 27, 2025
गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के तलाक की खबरों पर विराम लग गया है. गणेश चतुर्थी के अवसर पर दोनों ने एक साथ त्योहार मनाया और मीडिया के सामने परिवार संग खुशहाल तस्वीरें दीं.
Authored By: Ranjan Gupta
Updated On: Wednesday, August 27, 2025
Govinda Sunita Ganesh Chaturthi: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा बीते कुछ महीनों से तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में थे. कई बार यह दावा किया गया कि दोनों अलग होने वाले हैं और मामला कोर्ट तक पहुंच चुका है. हालांकि, गणेश चतुर्थी 2025 के मौके पर कपल ने सभी अफवाहों को दरकिनार करते हुए एक साथ उत्सव मनाया. गोविंदा और सुनीता ने पारंपरिक परिधान में गणपति बप्पा की पूजा की और मीडिया को पोज देते हुए साफ कर दिया कि उनके बीच सबकुछ ठीक है.
सुनीता ने तलाक पर सवाल पूछे जाने पर सीधे शब्दों में जवाब दिया कि “कंट्रोवर्सी सुनने आए हो या गणपति दर्शन करने?”, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि दोनों के रिश्ते में अब किसी तरह की दरार नहीं है.
मैचिंग कपड़े पहने नजर आए सुनीता और गोविंदा
- गणेश चतुर्थी के मौके पर गोविंदा और सुनीता आहूजा ने मैचिंग कपड़े पहने हुए थे. उन्होंने फोटोग्राफर्स के सामने पोज भी दिए. साथ ही गोविंदा ने उन्हें प्रसाद भी दिया. उन्होंने मीडिया से कहा कि वो उनके बच्चों टीना और यश को आशीर्वाद दें कि वो भी जीवन में खूब तरक्की करें.
- इसी बीच किसी ने तलाक के बारे में पूछा तो सुनीता ने तुरंत कहा, “कंट्रोवर्सी सुनने आए हो या गणपति दर्शन करने?”
फरवरी से उड़ रही थीं तलाक की खबरें
गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के तलाक की खबरें इस साल फरवरी से ही सोशल मीडिया पर सामने आने लगी थीं. कुछ दिन पहले भी ऐसी अफवाहें फैलीं, जिन पर उनके वकील ललित बिंदल ने सफाई दी थी. उन्होंने कहा था कि “ऐसा कुछ नहीं है, सब सही चल रहा है. लोग पुरानी बातों को बार-बार उठाकर चर्चा कर रहे हैं.”
ललित बिंदल ने यह भी कहा था कि “गणेश चतुर्थी पर आप सबको साफ दिखेगा कि परिवार साथ है.” और अब वही तस्वीर देखने को मिली.
क्या हो गई सुलह?
इससे पहले गोविंदा के मैनेजर शशि ने भी इन खबरों को महज़ अफवाह बताया था. उनका कहना था, “यह पुरानी बातें हैं, जिन्हें बार-बार नई तरह से फैलाया जा रहा है. कोई नई परेशानी नहीं है. मुझे लगातार मीडिया से फोन आ रहे हैं, लेकिन कपल के बीच अब लगभग सब सुलझ गया है. जल्द ही एक आधिकारिक बयान भी दिया जाएगा.”
शशि ने मीडिया में चल रही गलत खबरों पर नाराजगी जताई और कहा, “क्या आपने खुद गोविंदा को इस बारे में बोलते देखा है? फिल्म इंडस्ट्री और मीडिया में अक्सर अफवाहों को हवा दी जाती है. कुछ लोग सिर्फ अपनी चर्चा के लिए इस विवाद को बढ़ा-चढ़ाकर दिखा रहे हैं.”
यह भी पढ़ें :- ‘दिव्यांगों का मजाक उड़ाना सहीं नहीं..’, समय रैना सहित 5 सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स पर SC सख्त