Entertainment News
Maddock’s Third film in a row : ‘स्काईफोर्स’ और ‘छावा’ के बाद मैडॉक लेकर आ रहे तीसरी फिल्म ‘भूल चूक माफ’, हंसने को हो जाएं तैयार
Maddock’s Third film in a row : ‘स्काईफोर्स’ और ‘छावा’ के बाद मैडॉक लेकर आ रहे तीसरी फिल्म ‘भूल चूक माफ’, हंसने को हो जाएं तैयार
Authored By: अंशु सिंह
Published On: Tuesday, February 18, 2025
Updated On: Tuesday, February 18, 2025
Maddock’s ‘Bhool Chuk Maaf’ : फिल्म ‘छावा’ (Chhaava) का खुमार अभी फीका भी नहीं पड़ा है कि मैडॉक अपनी अगली फिल्म ‘भूल चुक माफ’ (Bhool Chuk Maaf) लेकर तैयार है. अप्रैल महीने में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली इस फिल्म का बेहद दिलचस्प टीजर रिलीज किया जा चुका है. फिल्म में पहली बार राजकुमार राव (Rajkumar Rao) और वामिका गब्बी (Wamiqa Gabbi) की जोड़ी एक साथ स्क्रीन साझा कर रही है. देखना है कि इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में दर्शकों को इनकी जोड़ी कितनी पसंद आती है?
Authored By: अंशु सिंह
Updated On: Tuesday, February 18, 2025
Maddock Third film in a row: मैडॉक फिल्म्स फिल्म ‘छावा’ की कामयाबी से शायद अभिभूत है. फिल्म लागत से कहीं ज्यादा की कमाई कर चुकी है. इस समय का बेहतर इस्तेमाल करते हुए निर्माताओं ने अपनी अगली फिल्म ‘भूल चुक माफ’ का भी ऐलान कर दिया है. सोशल मीडिया पर एक खास अंदाज में टीजर रिलीज करते हुए मैडॉक फिल्म्स ने लिखा है, ‘ दिन है 29 या तीस? फर्क है बस 19-20. पर ये है क्या मसला? जानिए 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में, तब तक भूल चुक माफ’. दरअसल, दिनेश विजन की यह फिल्म टाइम लूप पर बनी है, जिसमें राजकुमार राव शादी के एक दिन पहले ही टाइम लूप में फंसे नजर आते हैं. इस स्टूडियो के साथ राजकुमार अब तक ‘स्त्री’, ‘स्त्री-2’ जैसी फिल्में कर चुके हैं.
टाइम लूप में फंसे राजकुमार राव को देखना होगा दिलचस्प
फिल्म के टीजर की शुरुआत वाराणसी के मशहूर दशाश्वमेध घाट से होती है. इसके बाद राजकुमार राव और वामिका गब्बी के परिवार वाले दोनों की शादी की तारीख पर चर्चा करते हैं. दोनों की शादी के लिए 30 तारीख तय की जाती है. रस्में शुरू हो जाती हैं. राजकुमार राव का परिवार हल्दी की रस्में करता नजर आता है. लेकिन अगली सुबह उठने पर राजकुमार के यहां फिर से हल्दी की तैयारी हो रही होती है. वे अपनी मां से पूछते हैं कि दोबारा रस्म क्यों की जा रही है? तब मां जवाब देती हैं कि आज 29 तारीख है, शादी कल यानी 30 को है. इस दृश्य के बाद फिर से टाइम लूप का सिलसिला शुरू हो जाता है. देखना दिलचस्प होगा कि क्या राजकुमार इस लूप से निकल पाते हैं या नहीं?
करण शर्मा ने लिखी है फिल्म की कहानी
फिल्म के निर्देशक एवं इसकी कहानी लिखने वाले करण शर्मा इससे पहले ओटीटी के लिए ‘महारानी’ (Maharani) सीरीज का निर्देशन कर चुके हैं. दिल्ली से फिल्म मेकिंग की शुरुआत करने वाले करण ने मुंबई आने के बाद कई कॉमर्शियल्स (विज्ञापन) का निर्माण किया. इसके बाद वे ‘होम’, ‘अवरोध’ जैसे वेब सीरीज से जुड़े. बतौर एसोसिएट एवं सेकंड यूनिट डायरेक्टर काम किया. करण एमटीवी रोडीज 9, जांबाज एवं यहां सब आनंद आनंद है, जैसे टीवी प्रोजेक्ट्स से जुड़े रहे. उन्होंने कार्तिक आर्यन एवं कियारा आडवाणी द्वारा अभिनीत फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ की कहानी लिखी. साथ ही गुड लक फिल्म के निर्माता भी रहे. इतना ही नहीं, करण ने साल 2005 में आई फिल्म दिल जो भी कहे में बतौर अभिनेता काम भी किया. अब मैडॉक के बैनर तले बनी भूल चुक माफ से वे खुद को साबित करने का कोई मौका नहीं गंवाना चाहते.
‘जुबली’ सीरीज से हिट हुई थीं वामिका
फिल्म भूल चुक माफ में राजकुमार का साथ दे रहीं वामिका गब्बी की बात करें, तो उन्होंने मलयालम फिल्म से इंडस्ट्री में डेब्यू किया. फिर ‘ग्रहण’ एवं ‘जुबली’ (Jubilee) जैसी सीरीज उनकी झोली में आई. उन्होंने निर्देशक विशाल भारद्वाज के साथ ‘मिडनाइट चिल्ड्रेन’ और ‘चार्ली चोपड़ा’ जैसी सीरीज की. कई बार रिजेक्शन झेल चुकीं वामिका को लगता है कि बॉलीवुड में अपना स्थान बनाना आसान नहीं, वह भी जब आपकी सिनेमा की कोई पृष्ठभूमि न हो. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और अपने हुनर को तराशती रहीं. ओटीटी पर आई ‘जुबली’ में वामिका के अभिनय की काफी तारीफ भी हुई. इसके बाद वे फिल्म ‘खुफिया’ में नजर आईं. पहली बार वे राजकुमार राव के साथ सिल्वर स्क्रीन पर दिखने जा रही हैं. देखना है कि ये जोड़ी दर्शकों के दिलों को कितना छू पाती है.