‘Tumbbad’ Fame Soham Shah ready to rock again : सोहम शाह का बॉक्स ऑफिस पर फिर चलेगा सिक्का या ‘छावा’ से मिलेगी टक्कर?

‘Tumbbad’ Fame Soham Shah ready to rock again : सोहम शाह का बॉक्स ऑफिस पर फिर चलेगा सिक्का या ‘छावा’ से मिलेगी टक्कर?

Authored By: अंशु सिंह

Published On: Friday, February 28, 2025

Updated On: Friday, February 28, 2025

सोहम शाह का बॉक्स ऑफिस पर फिर चलेगा सिक्का या ‘छावा’ से मिलेगी टक्कर?

निर्देशक गिरीश कोहली के निर्देशन में बनी इस फिल्म के मुख्य अभिनेता सोहम शाह हैं, जो फिल्म ‘तुम्बाड़’ की जबर्दस्त सफलता के बाद फिर से बड़े पर्दे पर लौट रहे हैं.

Authored By: अंशु सिंह

Updated On: Friday, February 28, 2025

Tumbbad  Fame Soham Shah ready to rock again : साल 2025 की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक ‘क्रेजएक्सवाई’ (Crazxy) 28 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इससे पहले फिल्म निर्माताओं द्वारा रिलीज किया गया खास ट्रैक ‘गोली मार भेज में’ दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. निर्देशक गिरीश कोहली के निर्देशन में बनी इस फिल्म के मुख्य अभिनेता सोहम शाह हैं, जो फिल्म ‘तुम्बाड़’ की जबर्दस्त सफलता के बाद फिर से बड़े पर्दे पर लौट रहे हैं. देखना है कि वे बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ लगा रहे विक्की कौशल के ‘छावा’ को कितनी टक्कर दे पाएंगे?

बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ‘छावा’ की दहाड़ धीमी नहीं पड़ी है. फिल्म ने बॉलीवुड की पांच बड़ी फिल्मों के वर्ल्डवाइड कारोबार को पीछे छोड़ दिया है. यह साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन करीब 540-545 करोड़ रुपये के आसपास पहुंच गया है. इससे पहले, फिल्म ‘वॉर’, ‘डंकी’, ‘टाइगर 3’, ‘अंधाधुन’ और ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ ने 400 करोड़ रुपये से ऊपर की कमाई की थी. रिलीज के 13 दिन बाद भी जिस तरह से ‘छावा’ की कमाई हो रही है, वह दर्शाता है कि रिलीज को तैयार दूसरी फिल्मों को इससे कड़ी टक्कर मिल सकती है.

सस्पेंस थ्रिलर है सोहम की ‘क्रेजएक्सवाई’

रिपोर्ट्स की मानें, तो दर्शक सोहम शाह की फिल्म ‘क्रेजएक्सवाई’ और ‘सिकंदर’ को लेकर काफी उत्सुक हैं. हो भी क्यों न. साल 2024 में जब सोहम की फिल्म ‘तुम्बाड़’ नौ साल बाद सिनेमाघरों में री-रिलीज हुई थी, तो इस हॉरर कॉमेडी ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. वही सोहम शाह लौटे हैं सस्पेंस थ्रिलर ‘क्रेजएक्सवाई’ लेकर. फिल्म की एडवांस बुकिंग काफी अच्छी रही है. ‘क्रेजी’ की कहानी फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे सोहम के इर्द-गिर्द घूमती है. इसमें अभिमन्यु के किरदार में नजर आ रहे सोहम अपनी अपहृत बेटी को बचाने के लिए एक खतरनाक मिशन पर निकलते हैं. मनोरंजक कहानी, शानदार दृश्यों और धमाकेदार ट्रैक ‘गोली मार भेजे में’ के साथ फिल्म ‘क्रेजी’ बॉलीवुड थ्रिलर को नए सिरे परिभाषित करने के लिए तैयार है.

गिरीश ने लिखी फिल्म की कहानी और गुलजार ने लिखे गीत

‘क्रेजएक्सवाई’ के निर्देशक गिरीश कोहली ने फिल्म की कहानी भी लिखी है. इससे पहले उन्होंने ‘मॉम’, ‘हिट द फर्स्ट केस’ एवं ‘केसरी’ जैसी फिल्मों की कहानी भी लिखी थी. वहीं, फिल्म के गाने गुलजार ने लिखे हैं. विशाल भारद्वाज के साथ कई अन्य संगीतकारों ने मिलकर फिल्म का संगीत दिया है. कहते हैं कि जब कहानी में दम हो और कलाकार दमदार, तो फिल्म को हिट होने से कोई रोक नहीं सकता. सोहम शाह दिल से अभिनय करने के लिए जाने जाते हैं. ‘तुम्बाड़’ में उनका जादू सबने देखा है. फैंस तो ‘तुम्बाड़ 2’ का भी इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में ‘क्रेजएक्सवाई’ को लेकर उम्मीदें काफी बढ़ी हुई हैं.

शाह रुख खान बनने फिल्म इंडस्ट्री में आए थे सोहम

एक्टर और प्रोड्यूसर सोहम शाह राजस्थान के छोटे से इलाके गंगानगर से ताल्लुक रखते हैं. अभिनेता बनने से पहले वे रियल एस्टेट के कारोबार में थे. परिवार की कोई फिल्मी पृष्ठभूमि नहीं थी. बचपन से एक्टिंग का सपना था, तो एक दिन आया कि वे मुंबई पहुंच गए. एक इंटरव्यू में सोहम ने कहा था कि वे शाह रुख खान बनने इंडस्ट्री में आए थे. लेकिन फिर एहसास हुआ कि वह तो सिर्फ एक ही हो सकते हैं. इसके बाद वे फिल्म निर्माण के साथ-साथ अभिनय से जुड़ गए. कमाल की बात ये है कि इन्होंने न थिएटर किया है और न अदाकारी की कोई औपचारिक ट्रेनिंग. मगर पर्दे पर अभिनय कमाल का करते हैं. तभी तो बेहद कम समय में दर्शकों के दिलों में बस गए हैं.

About the Author: अंशु सिंह
अंशु सिंह पिछले बीस वर्षों से हिंदी पत्रकारिता की दुनिया में सक्रिय रूप से जुड़ी हुई हैं। उनका कार्यकाल देश के प्रमुख समाचार पत्र दैनिक जागरण और अन्य राष्ट्रीय समाचार माध्यमों में प्रेरणादायक लेखन और संपादकीय योगदान के लिए उल्लेखनीय है। उन्होंने शिक्षा एवं करियर, महिला सशक्तिकरण, सामाजिक मुद्दों, संस्कृति, प्रौद्योगिकी, यात्रा एवं पर्यटन, जीवनशैली और मनोरंजन जैसे विषयों पर कई प्रभावशाली लेख लिखे हैं। उनकी लेखनी में गहरी सामाजिक समझ और प्रगतिशील दृष्टिकोण की झलक मिलती है, जो पाठकों को न केवल जानकारी बल्कि प्रेरणा भी प्रदान करती है। उनके द्वारा लिखे गए सैकड़ों आलेख पाठकों के बीच गहरी छाप छोड़ चुके हैं।
Leave A Comment

यह भी पढ़ें

Email marketing icon with envelope and graph symbolizing growth

news via inbox

समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।

खास आकर्षण