खेल हुआ खत्म, धनश्री वर्मा की जिंदगी से युजवेंद्र चहल हो गए OUT!

खेल हुआ खत्म, धनश्री वर्मा की जिंदगी से युजवेंद्र चहल हो गए OUT!

Authored By: JP Yadav

Published On: Thursday, March 20, 2025

Updated On: Thursday, March 20, 2025

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का तलाक – धनश्री की जिंदगी से चहल OUT!

Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma Divorce: धनश्री वर्मा और भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के बीच तलाक हो गया है. युजवेंद्र चहल तलाक की शर्तों के मुताबिक, 4.75 करोड़ रुपये देने पर राजी हुए हैं.

Authored By: JP Yadav

Updated On: Thursday, March 20, 2025

Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma Divorce: क्रिकेट और मनोरंजन जगत से गुरुवार को बुरी खबर आई. भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी डांसर पत्नी धनश्री वर्मा के बीच आखिरकार तलाक हो गया. बॉम्बे हाई कोर्ट (Bombay High Court) के एक आदेश के बाद बांद्रा फैमिली कोर्ट में धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल के बीच तलाक का फैसला सुनाया. युजवेंद्र चहल के वकील नितिन कुमार गुप्ता ने मीडिया के सामने दोनों के बीच डाइवोर्स की पुष्टि की है. उन्होंने मीडिया को जारी अपने बयान में साफ-साफ कहा है कि युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का तलाक हो गया है. उधर, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो युजवेंद्र चहल 4.75 करोड़ रुपये एलिमनी धनश्री वर्मा को देंगे. कहा यह भी जा रहा है कि धनश्री वर्मा ने 5 करोड़ रुपये एलिमनी मांगी थी, लेकिन 4.75 करोड़ रुपये देने पर युजवेंद्र चहल राजी हुए.

22 मार्च से आईपीएल में नजर आएंगे युजवेंद्र चहल

इससे पहले बुधवार को बॉम्बे हाई कोर्ट (Bombay High Court) के एक आदेश के अनुसार, धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल को तलाक के बाद 6 महीने के अनिवार्य प्रतीक्षा अवधि को माफ करने की अनुमति दी गई थी. माननीय बॉम्बे हाई कोर्ट (Bombay High Court) ने फैमिली कोर्ट को युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक की याचिका पर 20 मार्च तक फैसला करने का निर्देश दिया था, क्योंकि युजवेंद्र चहल 22 मार्च से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 सीजन में भाग लेंगे. ऐसे में यह युजवेंद्र चहल खुल चाह रहे थे कि आईपीएल शुरू होने से पहले ही तलाक पर अंतिम निर्णय आ जाए. याचिका हिंदू विवाह अधिनियम की धारा 13बी के तहत दायर की गई थी, जो आपसी सहमति से तलाक का सुझाव देती है.

वहीं, इससे पहले बार एंड बेंच ने एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट किया कि बॉम्बे हाईकोर्ट ने फैमिली कोर्ट के उस फैसले को पलट दिया था. इसमें क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के हिंदू विवाह अधिनियम के तहत तलाक के लिए अनिवार्य प्रतीक्षा अवधि को माफ करने के अनुरोध को अस्वीकार कर दिया था. न्यायमूर्ति माधव जामदार की बेंच ने फैमिली कोर्ट को युजवेंद्र चहल के आगामी आईपीएल में भाग लेने को ध्यान में रखते हुए गुरुवार (20 मार्च, 2025) तक तलाक याचिका पर फैसला करने का भी निर्देश दिया था.

cooling off period से मिल गई छूट

गौरतलब है कि दिसंबर 2020 में शादी करने वाले युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा जून, 2022 से अलग रह रहे थे. उन्होंने इसी साल फरवरी में बांद्रा फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दाखिल करने का फैसला किया था. धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल ने प्रतीक्षा अवधि को माफ करने के लिए याचिका के साथ एक आवेदन भी दायर किया. यहां पर बता दें कि इस दौरान मामले को सुलझाने और अपनी शादी को फिर से ठीक करने के लिए प्रतीक्षा अवधि (cooling off period) दी जाती है.

4 करोड़ 75 लाख की एलिमनी देंगे युजवेंद्र चहल

मिली जानकारी के अनुसार युजवेंद्र चहल ने अपनी पत्नी धनश्री को 4 करोड़ 75 लाख रुपये की एलिमनी देने पर सहमति व्यक्त जताई है. बताया जा रहा है कि क्रिकेटर ने अभी तक केवल 2 करोड़ 37 लाख और 55 हजार रुपये ही दिए हैं. बची रुकम कुछ दिनों में वह धनश्री को देंगे.

About the Author: JP Yadav
जेपी यादव डेढ़ दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। वह प्रिंट और डिजिटल मीडिया, दोनों में समान रूप से पकड़ रखते हैं। अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान, लाइव टाइम्स, ज़ी न्यूज और भारत 24 जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अपनी सेवाएं दी हैं। कई बाल कहानियां भी विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हैं. मनोरंजन, साहित्य और राजनीति से संबंधित मुद्दों पर कलम अधिक चलती है। टीवी और थिएटर के प्रति गहरी रुचि रखते हुए जेपी यादव ने दूरदर्शन पर प्रसारित धारावाहिक 'गागर में सागर' और 'जज्बा' में सहायक लेखक के तौर पर योगदान दिया है. इसके अलावा, उन्होंने शॉर्ट फिल्म 'चिराग' में अभिनय भी किया है।
Leave A Comment

यह भी पढ़ें

Email marketing icon with envelope and graph symbolizing growth

news via inbox

समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।

खास आकर्षण