E-Sanjeevani Portal : बुजुर्ग कराएं घर बैठे अपना इलाज

Authored By: स्मिता

Published On: Monday, August 4, 2025

Updated On: Monday, August 4, 2025

E-Sanjeevani पोर्टल पर बुजुर्ग वीडियो कॉल से डॉक्टर से सलाह लेते हुए

E-Sanjeevani Portal: यदि आपके घर में कोई बुजुर्ग हैं और वे घर से ही अपनी बीमारी और इलाज के बारे में जानना चाहते हैं, तो ई संजीवनी पोर्टल या ई संजीवनी एप उनके लिए ही है.



Authored By: स्मिता

Updated On: Monday, August 4, 2025

इन दिनों सरकार बुजुर्गों के लिए कई तरह की योजनायें ला रही है, (E-Sanjeevani Portal) जो उनके लिए सहूलियत देने का काम करती है. इन दिनों कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं और एप व पोर्टल लाए जा रहे हैं, जो घर बैठे बुजुर्गों के स्वास्थ्य का खयाल रख रहे हैं. ऐसा ही एक पोर्टल है ई-संजीवनी. जानते हैं बुजुर्ग इसका इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं.

इलाज की जानकारी के लिए ई-संजीवनी पोर्टल (E-Sanjeevani Portal)

आयुष्मान भारत के तहत आप घर बैठे डॉक्टर से मुफ्त सलाह ले सकते हैं. अपने इलाज की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए ई-संजीवनी योजना है. ई-संजीवनी भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय का एक ओपीडी पोर्टल है. इससे बिना खर्च किए ऑनलाइन सेवायें प्राप्त की जा सकती हैं. सिर्फ यहां पंजीकरण प्रक्रिया करनी होती है.

अस्पताल जाने की परेशानी से बचने के लिए बढ़िया (Patient History)

पोर्टल पर रजिस्टर्ड होने के बाद आप मोबाइल या आईपैड लैपटॉप के जरिए वीडियो कॉल पर डॉक्टर से बात कर सकते हैं. यह सुविधा विशेष रूप से बुजुर्गों के लिए फायदेमंद है, क्योंकि उन्हें क्लिनिक या अस्पताल जाने की परेशानी नहीं उठानी पड़ती है. इससे न केवल उनका यात्रा खर्च और समय बचता है, बल्कि वे अस्पताल में होने वाले संक्रमण से भी सुरक्षित रहते हैं.

कैसे किया जा सकता है ऑनलाइन पंजीकरण (Online Registration)

सबसे पहले esanjeevaniopd.in वेबसाइट क्लिक करें. गूगल प्ले स्टोर या एपल ऐप स्टोर से eSanjeevani ऐप डाउनलोड भी लिया जा सकता है. इसके बाद “पेशेंट रजिस्ट्रेशन” पर क्लिक करें. अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और भेजे गए ओटीपी से अपना पंजीकरण सत्यापित करें.

बीमारी का रिकॉर्ड (Patient Health Record)

आप अपना पुराना पर्चा अपलोड कर सकते हैं, ताकि डॉक्टर आपके स्वास्थ्य के बारे में जान सकें.
अगर आपके पास पहले से कोई हेल्थ रिकॉर्ड है, तो उसे भी इस पोर्टल पर अपलोड कर सकते हैं. इससे डॉक्टर आपके स्वास्थ्य के बारे में और जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन के बाद इस पर राज्य का विकल्प दिखाई देगा. आप जिस राज्य में रह रहे हैं, उसे चुनें.

वीडियो कॉल पर स्वास्थ्य समस्या (Health Problem on Video Call)

अपना नाम, जन्मतिथि, लिंग और पता सहित जो भी जानकारी मांगी जाए, उसे भरें. आपको एसएमएस के जरिए एक पेशेंट आईडी मिलेगी. डॉक्टर से अपॉइंटमेंट लेने के लिए आपको चुने हुए क्लिनिक का नाम भी दर्ज करना होगा. अगर पहले कोई और अपॉइंटमेंट है, तो आपको एक सीरियल नंबर मिलेगा. अगर वेटिंग में कोई नहीं है, तो आप तुरंत स्वास्थ्य परामर्श ले सकेंगे. आप वीडियो कॉल पर स्वास्थ्य समस्या बता सकेंगे.



About the Author: स्मिता
स्मिता धर्म-अध्यात्म, संस्कृति-साहित्य, और स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों पर शोधपरक और प्रभावशाली पत्रकारिता में एक विशिष्ट नाम हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में उनका लंबा अनुभव समसामयिक और जटिल विषयों को सरल और नए दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत करने में उनकी दक्षता को उजागर करता है। धर्म और आध्यात्मिकता के साथ-साथ भारतीय संस्कृति और साहित्य के विविध पहलुओं को समझने और प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत करने में उन्होंने विशेषज्ञता हासिल की है। स्वास्थ्य, जीवनशैली, और समाज से जुड़े मुद्दों पर उनके लेख सटीक और उपयोगी जानकारी प्रदान करते हैं। उनकी लेखनी गहराई से शोध पर आधारित होती है और पाठकों से सहजता से जुड़ने का अनोखा कौशल रखती है।
Leave A Comment



यह भी पढ़ें

Email marketing icon with envelope and graph symbolizing growth

news via inbox

समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।

खास आकर्षण