एआरएसडी कॉलेज में एल्युमनाई मीट ‘कॉन्फल्यूएंटिया 2025’ का आयोजन, 11 पूर्व छात्रों को मिला Distinguished Alumni Award
एआरएसडी कॉलेज में एल्युमनाई मीट ‘कॉन्फल्यूएंटिया 2025’ का आयोजन, 11 पूर्व छात्रों को मिला Distinguished Alumni Award
Authored By: JP Yadav
Published On: Sunday, February 23, 2025
Updated On: Monday, February 24, 2025
Atma Ram Sanatan Dharma College Alumni Meet Confluentia 2025: दिल्ली विश्वविद्यालय के आत्माराम सनातन धर्म कॉलेज (एआरएसडी) में रविवार (23 फरवरी, 2025) को एलुमनी मीट 'कॉन्फल्यूएंटिया 2025' का आयोजन किया गया.
Authored By: JP Yadav
Updated On: Monday, February 24, 2025
Atma Ram Sanatan Dharma College Alumni Meet Confluentia 2025: दिल्ली विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले आत्मा राम राम सनातन धर्म कॉलेज में रविवार (23 फरवरी, 2025) को पूर्व छात्र मिलन समारोह (alumni Meet ceremony Alumni Meet Confluentia 2025) का आयोजन किया गया. आत्मा राम सनातन धर्म महाविद्यालय ने पूर्व छात्र सम्मलेन का आयोजन कर विशिष्ट एल्युमनाई को सम्मानित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर ज्ञानतोष कुमार झा ने कहा कि शिक्षण संस्थान को अपनी तरफ से सर्वोच्च संस्थान बनने के लिए संकल्पबद्ध हैं. महाविद्यालय की अब तक की उपलब्धि हम सबके सामूहिक प्रयास का प्रतिफल है. इसीलिए महाविद्यालय के संकल्प के साथ महाविद्यालय के सभी पूर्व छात्रों को सहयोग करना होगा. उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब आत्मा राम सनातन धर्म महाविद्यालय भारत का सर्वोच्च महाविद्यालय होगा.
महिमा ठाकुर ने की कॉलेज प्रबंधन की सराहना
महाविद्यालय के गवर्निंग बॉडी की चेयरपर्सन प्रोफेसर महिमा ठाकुर ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में महाविद्यालय ने अभूतपूर्व उपल्बधियां हासिल की हैं यह हम सबके लिए गर्व का विषय है, लेकिन अभी भी बहुत कुछ बाकी है जिसे हासिल किया जाना है. उन्होंने उम्मीद जताई कि इसमें हमारे पूर्व छात्र बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेंगे. वहीं, एल्युमनी एसोसिएशन के अध्यक्ष जेएस आर्या ने कहा कि पूर्व छात्र संघ अपनी भूमिका के प्रति जगरूक हैं. संघ यह संकल्प व्यक्त करता है कि वह महाविद्यालय के साथ कदम से कदम मिलाकर काम करेगा और यह प्रयास करेगा कि अपने वर्तमान छात्रों के विकास में अधिकतम भूमिका निभा सके. जेएस आर्या ने कहा कि हम अपने वर्तमान छात्रों को अतिरिक्त सुविधाओं से जोड़ने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं. आने वाले भविष्य में कई योजनाओं के साथ एल्युमनाई एसोसिएशन महाविद्यालय के विकास में अपनी अतिरिक भागीदारी सुनिश्चित करेगा.
11 पूर्व छात्रों को Distinguished Alumni Award से नवाजा
इस वर्ष एल्युमनाई एसोसिएशन ने प्रोफेसर सविता, प्रोफेसर ताबिश कुरैशी, अनिल मोहन, अचिंत कुमार गांगुली, जीजी. पुनमादातु एलेक्स, दिनेश राजौरा, लेफ्निेंट कर्नल सुनील नरूला (रिटायर्ड), एसडी तिवारी, नीरज कुमार और सृष्टि शांडिल्य को एआरएसडी कॉलेज की ओर से प्रतिष्ठित पूर्व छात्र पुरस्कार (Distinguished Alumni Award) से नवाजा गया.
महासचिव ने प्रस्तुत की वार्षिक रिपोर्ट
इस अवसर पर एल्युमनाई एसोसिएशन के महासचिव रजनीकांत ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए एलुमनाई एसोसिएशन द्वारा पिछले वर्ष में आयोजित गतिविधियों का संक्षिप्त ब्योरा भी प्रस्तुत किया. एसोसिएशन के संयोजक डॉ . अजीत कुमार ने इस सम्मलेन के लिए अपने अथक प्रयास से पूर्व छात्रों के एक बड़े नए समूह को एसोसिएशन से जोड़ा. सम्मलेन को सफल बनाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही.
इन लोगों की रही मौजूदगी
इस मौके पर कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर ज्ञानतोष कुमार झा, एलुमनी एसोसिएशन के अध्यक्ष जेएस आर्या, संयोजक डॉ. अजीत कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष चेतन काक, उपाध्यक्ष कर्नल आरएस टोकस, उपाध्यक्ष सुभाशीष एडी, महासचिव रजनीकांत कुमार, सचिव सुनीता चौहान और कोषाध्यक्ष वीके अरोड़ा ने इस आयोजन को सफल बनाने में अहम योगदान दिया.
अरुणोदय स्मारिका का किया गया विमोचन
कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. रोज़ी सिन्हा ने की. मौजूद अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं सारंग संगीत सोसायटी द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई. इस कड़ी में अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया. एल्युमनाई मीट के अवसर पर एक स्मारिका “अरुणोदय” का भी विमोचन किया गया, जिसे मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि ने रिलीज किया.
कॉलेज से निकले छात्र कमा रहे अपने क्षेत्र में नाम
दिल्ली विश्वविद्यालय के आत्माराम सनातन धर्म कॉलेज से राजनीतिक करियर की शुरुआत करने वाले आशीष सूद रेखा गुप्ता सरकार में मंत्री बने हैं. एक्टर राजकुमार राव ने इसी कॉलेज से पढ़ाई की है, जिन्होंने फ़िल्म ‘शाहिद’ में अपनी असाधारण भूमिका के लिए राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार जीता. इसके बाद राजकुमार राव ने फ़िल्म ‘बरेली की बर्फ़ी’ के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक भूमिका के लिए फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार जीता था.
यह भी पढ़ें

news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।