Education & Career News
KVS Admission 2025 : क्या आपकी भी लग गई लॉटरी, यहां जानिये कैसे बचेंगे आपके लाखों रुपये?
KVS Admission 2025 : क्या आपकी भी लग गई लॉटरी, यहां जानिये कैसे बचेंगे आपके लाखों रुपये?
Authored By: JP Yadav
Published On: Tuesday, March 25, 2025
Updated On: Tuesday, March 25, 2025
KVS Admission 2025 List: केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) की ओर से कक्षा 1 के लिए पहली लिस्ट (Lottery Result Class -1 Admission 2025-26) जारी कर दी गई है.
Authored By: JP Yadav
Updated On: Tuesday, March 25, 2025
KVS Admission 2025 List: केंद्रीय विद्यालय में बच्चों को पढ़ाना काफी सस्ता पड़ता है. लड़कियां तो बिल्कुल मुफ्त में पढ़ाई कर सकती हैं. KVS में पढ़ाई के दौरान class 1 से लेकर 12 तक गर्ल स्टूडेंट्स को ट्यूशन फीस के तौर पर 1 भी रुपया नहीं देना होता है. वहीं, SC-ST वर्ग के स्टूडेंट्स को भी KVS में ट्यूशन फीस जमा नहीं करनी होती है. इसके अलावा, केंद्रीय विद्यालय में पढ़ाई भी बहुत अच्छी होती है. ऐसे में लोग अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए केंद्रीय विद्यालय को प्राथमिकता देते हैं.
केंद्रीय विद्यालय क्लास 1 लॉटरी रिजल्ट जारी
केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 1 में प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया पूरी कर ली है. इसके बाद पहली लॉटरी लिस्ट (KVS admission Lottery List) भी जारी कर दी है. अब आवेदन करने वाले पैरेंट्स क्लास 1 में एडमिशन के लिए लिस्ट देख सकते हैं. संबंधित स्कूल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर लिस्ट डाउनलोड करके अपने बच्चे का रिजल्ट चेक कर सकते हैं. यहां पर बता दें कि बाल वाटिका 1 और 3 की पहली चयन सूची शुक्रवार (28 मार्च, 2025) को घोषित होगी.
कैसे देखें लॉटरी परिणाम? KVS admission Lottery
Step 1. KV स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट education.gov.in/kvs पर जाएं
Step 2. इसके बाद राज्य और संबंधित केंद्रीय विद्यालय का चयन करें.
Step 3.इसके बाद सर्च बटन पर क्लिक करें
Step 4.स्क्रीन पर लॉटरी लिस्ट दिखगी, जहां आप अपने बच्चे का नाम देख सकते हैं।
KVS admission: एडमिशन के लिए आयु सीमा
- बालवाटिका 1: 3 से 4 वर्ष
- बालवाटिका 2: 4 से 5 वर्ष
- बालवाटिका 3: 5 से 6 वर्ष
- कक्षा 1: 6 से 8 वर्ष
KVS admission: आरक्षण नीति
केवीएस (KVS) प्रवेश के दिशानिर्देशों के अनुसार शिक्षा का अधिकार (आरटीई) अधिनियम के तहत केंद्रीय विद्यालयों की 25% सीटें आरक्षित हैं. इसके तहत 15% सीटें अनुसूचित जाति (SC) के लिए रिजर्व हैं, जबकि 7.5% सीटें अनुसूचित जनजातियों (ST) के लिए है. वहीं, 27% सीटें पर अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए आरक्षित हैं.
कितनी होनी चाहिए एडमिशन के लिए आयु
नियमानुमार, केंद्रीय विद्यालय क्लास 1 में एडमिशन (KVS Admission Class 1 Age) के लिए बच्चे की आयु कम से कम 6 साल होनी चाहिए. KVS में बच्चे का एडमिशन करवाने से पहले सभी नियमों को अच्छी तरह से पढ़ लेना जरूरी है. KVS की कम फीस व पढ़ाई का उच्च स्तर सबका ध्यान आकर्षित करने के लिए काफी है.
कैसे बचेंगे लाखों रुपये?
केंद्रीय विद्यालय में पढ़ाई के दौरान बच्चे की फीस काफी कम होती है. जहां प्राइवेट स्कूल में बच्चों की फीस के तौर पर साल के लाखों रुपये जाते हैं, वहीं केवी में कुछ हजार रुपये में ही काम चल जाता है. मान लीजिए प्राइवेट स्कूल में पैरेंट्स 10-15 हजार रुपये महीना फीस देते हैं तो वहीं केवी में 1-2 हजार का ही खर्च आता है. वह भी तब जब आप बच्चे को लाने और ले जाने के लिए वैन के किराये का भुगतान करते हैं.