Shakti dubey का क्या है UPSC की परीक्षा में टॉप करने का राज़, किस विषय में दी थी परीक्षा, यहां जानें पूरी डिटेल

Shakti dubey का क्या है UPSC की परीक्षा में टॉप करने का राज़, किस विषय में दी थी परीक्षा, यहां जानें पूरी डिटेल

Authored By: JP Yadav

Published On: Tuesday, April 22, 2025

Updated On: Tuesday, April 22, 2025

shakti dubey का क्या है UPSC की परीक्षा में टॉप करने का राज़, किस विषय में दी थी परीक्षा, यहां जानें पूरी डिटेल

Shakti Dubey Success Secrets : संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) परीक्षा परिणाम में टॉप करने वालीं शक्ति दुबे की यह सफलता इसलिए भी मायने रखती है कि चार बार असफल होने के बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी.

Authored By: JP Yadav

Updated On: Tuesday, April 22, 2025

Shakti Dubey Success Secrets : लंबे इंतजार के बाद संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने मंगलवार (22 अप्रैल 2025) को सिविल सेवा परीक्षा 2024 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया. इसमें 1000 से अधिक सफल अभ्यर्थियों के नाम हैं. इस बार परीक्षा में टॉपर्स में पहले और दूसरे स्थान पर लड़कियां हैं. UPSC की लिस्ट में पहला स्थान शक्ति दुबे (shakti dubey) ने हासिल किया है तो दूसरा स्थान हर्षिता गोयल को मिला है. वहीं, तीसरे स्थान पर डोंगरे अर्चित पराग रहे. यह अहम है कि टॉप 5 में तीन लड़कियां हैं.

प्रयागराज की रहने वाली हैं शक्ति दुबे

UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2024 में टॉप करने वालीं शक्ति दुबे (shakti dubey) प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) की रहने वाली हैं. प्रयागराज से स्कूली शिक्षा हासिल करने के बाद बीएचयू से बायोकैमिस्ट्री में पोस्ट ग्रेजुएशन करने वाली शक्ति दुबे ने राजनीति विज्ञान को यूपीएससी ऑप्शनल सब्जेक्ट के तौर पर रखा था.

प्रयागराज में ही पूरी की स्कूल शिक्षा

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जन्मीं शक्ति दुबे ने अपनी स्कूली शिक्षा प्रयागराज में ही पूरी की. इसके बाद उन्होंने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन कंपलीट किया. इसके बाद वर्ष 2016 में बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) से बायोकेमिस्ट्री में पोस्ट-ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की. यह अलग बात है कि शक्ति दुबे ने राजनीति विज्ञान को यूपीएससी ऑप्शनल सब्जेक्ट के तौर पर रखा था.

कैसे की तैयारी?

शक्ति ने बताया कि पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने UPSC की तैयारी करने का फैसला किया. इसके बाद वर्ष 2018 से सिविल सेवा की तैयारी में जुट गईं. यूपीएससी टॉपर शक्ति दुबे का कहना है कि उन्होंने राजनीति विज्ञान और अंतरराष्ट्रीय संबंधों को ऑप्शनल सब्जेक्ट के रूप में चुना, इसके बाद इसकी तैयारी में जुट गईं.

क्या है शक्ति दुबे की सफलता का राज?

शक्ति दुबे ने यूपीएसपी परीक्षा में अव्वल आने के लिए कड़ी तपस्या की. उनकी इस तैयारी में परिवार का भी भरपूर सपोर्ट मिला. दिन और रात का कठिन परिश्रम ही था कि शक्ति दुबे ने इस परीक्षा में पहला स्थान हासिल किया. उन्होंने बताया कि उन्होंने यह सफलता अपने पांचवें प्रयास में हासिल की है.

देश सेवा है मकसद

शक्ति की मानें तो उन्होंने पोस्ट-ग्रेजुएशन करने के बाद ही लक्ष्य किया था कि वह सिविल सेवा परीक्षा (UPSC) की तैयारी करेंगी. 2018 से ही वह देश की सबसे कठिन परीक्षा की तैयारी में जुटी गई थीं. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि यह सिर्फ एक करियर विकल्प नहीं बल्कि देश की सेवा करने का जरिया भी है.

यह भी पढ़ें: UPSC CSE Final Result Declared: शक्ति दुबे पहले तो दूसरे स्थान पर हर्षिता गोयल, देखें 1009 सफल कैंडिडेट के नाम और रैंकिंग

About the Author: JP Yadav
जेपी यादव डेढ़ दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। वह प्रिंट और डिजिटल मीडिया, दोनों में समान रूप से पकड़ रखते हैं। अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान, लाइव टाइम्स, ज़ी न्यूज और भारत 24 जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अपनी सेवाएं दी हैं। कई बाल कहानियां भी विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हैं. मनोरंजन, साहित्य और राजनीति से संबंधित मुद्दों पर कलम अधिक चलती है। टीवी और थिएटर के प्रति गहरी रुचि रखते हुए जेपी यादव ने दूरदर्शन पर प्रसारित धारावाहिक 'गागर में सागर' और 'जज्बा' में सहायक लेखक के तौर पर योगदान दिया है. इसके अलावा, उन्होंने शॉर्ट फिल्म 'चिराग' में अभिनय भी किया है।
Leave A Comment

यह भी पढ़ें

Email marketing icon with envelope and graph symbolizing growth

news via inbox

समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।

खास आकर्षण