Hairfall ने उड़ा दी रातों की नींद? इस तरह से इस्तेमाल करें कढ़ी पत्ता, कमर तक बलखाएंगे बाल
Hairfall ने उड़ा दी रातों की नींद? इस तरह से इस्तेमाल करें कढ़ी पत्ता, कमर तक बलखाएंगे बाल
Authored By: Pooja Attri
Published On: Wednesday, February 12, 2025
Updated On: Wednesday, February 12, 2025
Curry Leaves for Hair: आज हम आपके लिए कढ़ी पत्ते के कुछ ऐसे उपाय लेकर आए हैं, जिसके इस्तेमाल से न सिर्फ हेयर फॉल कंट्रोल होता है, बल्कि इससे बाल हेल्दी और शाइनी भी बनते हैं.
Authored By: Pooja Attri
Updated On: Wednesday, February 12, 2025
Curry Leaves for Hair Growth: बालों की टूटना इन दिनों बेहद कॉमन हो चुका है, जिसके लिए रोजमर्रा की कुछ आदतें और खराब खानपान जिम्मेदार हैं. झड़ते बालों को रोकने के लिए लोग अक्सर बाजार में मिलने वाले कई महंगे और केमिकल से भरपूर प्रोडक्ट्स और ट्रीटमेंट्स का सहारा लेते हैं, लेकिन इससे बाल ठीक होने की बजाय और भी ज्यादा खराब होने लगते हैं. ऐसे में अगर आप चाहें तो कई कारगर घरेलू नुस्खों की मदद से भी बालों की इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं. उन्हीं में से एक नुस्खा है कढ़ी पत्ता. ऐसे में आज हम आपके लिए कढ़ी पत्ते (Curry Leaves for Hair Growth)) के कुछ ऐसे उपाय लेकर आए हैं, जिसके इस्तेमाल से न सिर्फ हेयर फॉल कंट्रोल होता है, बल्कि इससे बाल हेल्दी और शाइनी भी बनते हैं. आइए जानते हैं कढ़ी पत्ते को बालों में इस्तेमाल करने का तरीका.
इस तरह से बनाएं कढ़ी पत्ते का हेयर टॉनिक
- सबसे पहले एक पैन में कोकोनट ऑयल और 1 मुट्ठी कढ़ी पत्ता डालें.
- अब इस मिक्सर को अच्छी तरह से गर्म करें और फिर गैस बंद कर दें.
- फिर जब मिक्सर ठंडा हो जाए तो इसे छानकर एक कांच के कंटेनर में भर लें.
- अब इसे बालों की जड़ों में अच्छी तरह से लगाकर 1 घंटे बाद वॉश कर लें.
- इस हेयर टॉनिक को आजमाकर बाल हेल्दी और घने बनते हैं.
ऐसे तैयार करें कढ़ी पत्ते का हेयर पैक
- सबसे पहले 1 मुट्ठी कढ़ी पत्ते को ब्लेंड में पीसकर गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें.
- अब एक बाउल में दही को लेकर अच्छी तरह से फेंट लें.
- इसके बाद कढ़ी पत्ते के पेस्ट में 1 चम्मच फेंटी हुई दही डालें.
- अब दोनों चीजों को मिलाएं और स्मूथ पेस्ट तैयार कर लें.
- फिर तैयार हेयर मास्क को बालों की जड़ों में लगाएं और हल्के हाथों की मसाज करें.
- अब इसे बालों में 30 से 40 मिनट तक ऐसे ही लगाकर छोड़ दें।
- फिर थोड़ी देर बाद माइल्ड शैंपू की मदद से हेयर वॉश कर लें.
- दही में हाइड्रेटिंग गुण पाए जाते हैं जिससे स्कैल्प को क्लीन करने, डेड सेल्स को रिमूव करने और डैंड्रफ को हटाने में मदद मिलती है.
- वहीं, यह हेयर मास्क बालों को सिल्की और शाइनी बनाने का भी काम करता है.
बालों के लिए कढ़ी पत्ते के लाभ
- कढ़ी पत्ता में अमीनो एसिड जैसे कई एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं, जिससे हेयर ग्रोथ को बढ़ावा मिलता है.
- कढ़ी पत्ता में पाए जाने वाले गुण बालों की जड़ों को मजबूती प्रदान करते हैं, जिससे हेयर थिकनेस बनी रहती है.
- अगर आप बालों में नियमित तौर पर कढ़ी पत्ते का इस्तेमाल करते हैं तो बाल नेचुरली ब्लैक बने रहते हैं.
- कढ़ी पत्ता फ्री रेडिकल्स से लड़ने में मददगार होते हैं, जिससे स्कैल्प की सेहत बरकरार बनी रहती है.
- कढ़ी पत्ता सिर को स्किन को आराम प्रदान करते हैं, जिससे ये डैंड्रफ को कम करने में असरदार साबित होते हैं.
- कढ़ी पत्ते के तेल को लगाकर सिर की मसाज करने से ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ावा मिलता है, जिससे हेयर ग्रोथ को बढ़ावा मिलता है.
- कढ़ी पत्ता में मौजूद बीटा-कैरोटीन बालों को स्ट्रॉन्ग, थिक और हेल्दी बनाने में मददगार होते हैं.
यह भी पढ़ें

news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।