ईद पर पहनना चाहती हैं कुछ यूनीक तो Hania Aamir के ये Latest सूट लुक्स हैं एकदम परफेक्ट
ईद पर पहनना चाहती हैं कुछ यूनीक तो Hania Aamir के ये Latest सूट लुक्स हैं एकदम परफेक्ट
Authored By: Pooja Attri
Published On: Sunday, March 2, 2025
Updated On: Monday, March 3, 2025
Hania Aamir Latest Suit Design: आज हम आपके लिए पाकिस्तान की इस हसीना के ऐसे शानदार लुक्स लेकर आए हैं, जिन्हें आप ईद पर रीक्रिएट करके उन्हीं की तरह खूबसूरत लुक अचीव कर सकती हैं.
Authored By: Pooja Attri
Updated On: Monday, March 3, 2025
Hania Aamir Latest Suit Design: हानिया आमिर (Hania Aamir) एक फेमस पाकिस्तानी एक्ट्रेस हैं. उनकी खूबसूरती, डिंपल वाली स्माइल और फैशन सेंस पर पाक ही नहीं, पूरा जमाना फिदा है. कई फेमस पाकिस्तानी सीरिल्स में नजर आ चुकी हानिया एक्टिंग से ज्यादा अपनी लुक्स को लेकर सुर्खियों में छाई रहती हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए पाकिस्तान की इस हसीना के ऐसे शानदार लुक्स लेकर आए हैं, जिन्हें आप ईद पर रीक्रिएट करके उन्हीं की तरह खूबसूरत लुक अचीव कर सकती हैं. बता दें कि इस साल ईद (Eid al-Fitr) देशभर में 31 मार्च को मनाई जाएगी.
बेज शरारा (Beige Sharara)

Hania Aamir Latest Suit Design
ईद सेलिब्रेशन के लिए अगर आप सूट की किसी लेटेस्ट डिजाइन की तलाश कर रही हैं तो पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर का यह हैवी जरी वर्क बेज शरारा सूट एकदम बेस्ट ऑप्शन है. इस सूट का ट्रायएंग्ल बॉर्डर ध्यान खींच रहा है. वहीं, व्हाइट चूड़ी और मैचिंग चांदबाली के साथ एक्ट्रेस ने अपनी लुक में चार-चांद लगाए.
वेलवेट सूट (Velvet Suit)

Hania Aamir Latest Suit Design
ईद के जश्न के लिए आप वेलवेट सूट का भी चुनाव कर सकती हैं. वेलवेट सूट इन दिनों बेहद ट्रेंड हैं. अगर आप वेलवेट सूट की किसी नई डिजाइन की तलाश में हैं तो हानिया का यह मेहंदिया कलर का सूट शानदार लुक देगा. इस सूट को एक्ट्रेस ने सेक्विन वर्क वाले दुपट्टे और प्वाइंटेड हील्स के साथ स्टाइल किया. वहीं, स्टड ईयररिंग्स औक मिनिमल मेकअप ने हानिया के लुक को पूरा किया.
यह भी पढ़ें: Stylish Blouse Sleeves Design: साड़ी में नहीं लगेंगी किसी हिरोइन से कम, जब पहनेंगी ऐसे 5 यूनीक स्लीव्स वाले ब्लाउज
पेस्टल सूट (Pastel Suit)

Hania Aamir Latest Suit Design
अगर आप ईद सेलिब्रेशन के लिए पेस्टल सूट की किसी डिफरेंट वैराइटीज की तलाश कर रही हैं तो हानिया का यह पेस्टल ब्लू सूट बेस्ट साबित हो सकता है. गोल गले वाले इस प्रिंटेड पाकिस्तानी सूट को एक्ट्रेस ने लॉन्ग पर्ल इयररिंग्स, सटल मेकअप और स्लीक हेयर बन के साथ वियर किया, जिसमें वह हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं.
ब्लैक सूट (Black Suit)

Hania Aamir Latest Suit Design
ईद के अवसर पर अगर आप ब्लैक कलर का सूट पहनने की सोच रही हैं तो हानिया का यह मल्टीकलर एम्ब्रॉयडरी ब्लैक सूट एक शानदार विकल्प साबित हो सकता है. इस फुल लैंथ स्ट्रेट सूट को एक्ट्रेस ने सिंपल झुमके, मिनिमल मेकअप और स्लीक हेयर बन के साथ कैरी किया, जिसमें हानिया बेहद क्यूट और एलिगेंट नजर आ रही थीं.
यह भी पढ़ें: शादी फंक्शन में दिखेंगी बला की खूबसूरत, रीक्रिएट करें एक्ट्रेस Nidhhi Agerwal के ये 5 एथनिक लुक्स
बेबी पिंक सूट (Baby Pink Suit)
अगर आप पेस्टल कलर पहनना बेहद पसंद करती हैं तो ईद पर पहनने के लिए हानिया आमिर का यह बेबी पिंक सूट बेस्ट च्वाइस साबित हो सकती है. सिल्वर एम्ब्रॉयडरी वाले इस सूट पर बनी पफ्ड बाजू ध्यान खींच रही हैं. वहीं, अपनी लुक को सिंपल रखते हुए हानिया ने सूट के साथ पिंक झुमके और लाइट मेकअप का सहारा लिया.
यह भी पढ़ें

news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।