Style DIY: वेस्टर्न हो या एथनिक, हर आउटफिट पर कमाल के दिखेंगे Sonam Kapoor के ये 5 स्टाइलिश इयररिंग्स
Style DIY: वेस्टर्न हो या एथनिक, हर आउटफिट पर कमाल के दिखेंगे Sonam Kapoor के ये 5 स्टाइलिश इयररिंग्स
Authored By: Pooja Attri
Published On: Friday, February 28, 2025
Updated On: Friday, February 28, 2025
Style DIY: आज हम आपके लिए स्टाइल डीवा एक्ट्रेस सोनम कपूर के ऐसे इयररिंग डिजाइन्स लेकर आए हैं, जिन्हें पहकर आप भी उन्हीं की तरह बेहद अट्रैक्टिव और स्टनिंग नजर आएंगी.
Authored By: Pooja Attri
Updated On: Friday, February 28, 2025
Style DIY: लुक को परफेक्ट बनाने का काम न सिर्फ एक अच्छा आउटफिट करता है, बल्कि मेकअप और एक्सेसरीज भी इसमें अहम भूमिका निभाते हैं. इयररिंग्स लुक में स्टाइल का तड़का लगाने का काम करते हैं. ऐसे में अगर आप हर तरह के आउटफिट में खूबसूरत, ट्रेंडी और स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो आज हम आपके लिए स्टाइल डीवा एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) के ऐसे इयररिंग डिजाइन्स लेकर आए हैं, जिन्हें पहकर आप भी उन्हीं की तरह बेहद अट्रैक्टिव और स्टनिंग नजर आएंगी. आइए देखें सोनम कपूर (Sonam Kapoor Earrings) के लेटेस्ट इयररिंग्स लुक्स.
पीकॉक डिजाइन इयररिंग्स (Peacock Design Earrings)

Sonam Kapoor Earrings
अगर आप एंटिक चीजें पहनने की शौकीन हैं तो मोर डिजाइन वाले इयररिंग्स परफेक्ट ऑप्शन साबित हो सकते हैं. इस तरह के ईयररिंग्स हैवी पर्ल और स्टोन वर्क के साथ तैयार किए जाते हैं, जो लुक में चार-चांद लगाने का काम करते हैं. अगर आप ज्यादा ज्वेलरी पहनने से बचना चाहती हैं तो आउटफिट के साथ ऐसे इयररिंग्स का चुनाव करें. इससे आपको गले में कुछ भी पहनने की जरूरत नहीं पड़ेगी, साथ ही लुक भी अट्रैक्टिव दिखेगा.
डैंगलर डिजाइन इयररिंग्स (Dangler design earrings)

Sonam Kapoor Earrings
अगर आप लुक को क्लासी टच देना चाहती हैं तो आउटफिट के साथ डैंगलर डिजाइन इयररिंग्स वियर करें. इस तरह के इयररिंग्स न सिर्फ देखने में बेहद खूबसूरत लगते हैं, बल्कि इन्हें पहनने के बाद आपको कोई और ज्वेलरी पहननी की जरूरत भी नहीं पड़ेगी. ऐसे इयररिंग्स साइज में काफी बड़े होते हैं, जो लुक को शानदार बनाते हैं.
कानफूल डिजाइन इयररिंग्स (Kanphool Design Earrings)

Sonam Kapoor Earrings
कानफूल डिजाइन वाले इयररिंग्स आजकल खूब पहनें जा रहे हैं, फिर चाहें आउटफिट वेस्टर्न हो या एथनिक. इयररिंग्स के ऐसे कई तरह के ट्रेंडी डिजाइन्स बाजार में आपको आसानी से मिल जाएंगे. ऐसे डिजाइन में मोर या किसी फूल का डिजाइन कान के हिस्से पर बना होता है. इस तरह के ईयररिंग्स लुक को मॉर्डन टच देने का काम करते हैं. साथ ही देखने में भी बेहद शानदार लगते हैं.
पर्ल डिजाइन इयररिंग्स (Pearl Design Earrings)

Sonam Kapoor Earrings
अगर लुक को रॉयल टच देना चाहती हैं तो पर्ल इयररिंग्स परफेक्ट ऑप्शन साबित हो सकते हैं. पर्ल इयररिंग्स देखने में भले ही सिंपल लगते हैं, लेकिन लुक को स्टाइलिश और अट्रैक्टिव बनाने का काम करते हैं. ऐसे इयररिंग्स की खास बात ये है कि यह इंडियन से लेकर वेस्टर्न, दोनों ही तरह के आउटफिट्स के साथ परफेक्टली मैच हो जाते हैं.
राउंड शेप स्टड इयररिंग्स (Round Shape Stud Earrings)

Sonam Kapoor Earrings
राउंड शेप स्टड इयररिंग्स का चलन भी आजकल बी टाउन हसीनाओं के बीच काफी बढ़ गया है. इस तरह के इयररिंग्स के साइज और अलग-अलग डिजाइन आपको बाजार में आसानी से मिल जाएंगे. साथ ही ऐसे डिजाइन एथनिक से लेकर वेस्टर्न वियर पर भी बेहद शानदार दिखते हैं. इन्हें आप हर तरह के आउटफिट के साथ आसानी से पहन सकती हैं.
यह भी पढ़ें: Latest Choori Set Designs: अपनी ड्रेस के हिसाब से चुनें, चूड़ी के ये 5 लेटेस्ट और ट्रेंडी डिजाइन्स
यह भी पढ़ें

news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।