साड़ी लुक में लगाना है स्टाइल का तड़का तो ट्राई करें ऐसे 5 लेटेस्ट बैकलेस ब्लाउज डिजाइन्स, दिखेंगी महाकुंभ वाली Monalisa से भी खूबसूरत
साड़ी लुक में लगाना है स्टाइल का तड़का तो ट्राई करें ऐसे 5 लेटेस्ट बैकलेस ब्लाउज डिजाइन्स, दिखेंगी महाकुंभ वाली Monalisa से भी खूबसूरत
Authored By: Pooja Attri
Published On: Saturday, February 8, 2025
Updated On: Saturday, February 8, 2025
5 Backless Blouse Ideas: आज हम आपके लिए ब्लाउज के कुछ ऐसे बैक डिजाइन्स लेकर आए हैं, जिन्हें पहनकर आप बेहद ट्रेंडी और स्टाइलिश लुक अचीव कर सकेंगी. आइए देंखे बी टाउन हसीनाओं से इन्सपायर्ड लेटेस्ट बैक ब्लाउज डिजाइन्स.
Authored By: Pooja Attri
Updated On: Saturday, February 8, 2025
5 Backless Blouse Ideas: साड़ी को अट्रैक्टिव लुक देने का काम एक परफेक्ट स्टिच ब्लाउज ही देता है. ऐसे में अगर आप भी साड़ी के साथ एक ही पैटर्न का ब्लाउज पहनकर बोर हो चुकी हैं तो आज हम आपके लिए ब्लाउज के कुछ ऐसे बैक डिजाइन्स लेकर आए हैं, जिन्हें पहनकर आप बेहद ट्रेंडी और स्टाइलिश लुक अचीव कर सकेंगी. खासकर, जेंजीस इन ब्लाउज के डिजाइन्स से आइडिया लेकर लुक को हॉट और बोल्ड बना सकती हैं. आइए देंखे बी टाउन हसीनाओं से इन्सपायर्ड लेटेस्ट बैक ब्लाउज डिजाइन्स.
ओवल शेप ब्लाउज
ओवल शेप ब्लाउज डिजाइन्स आज कल काफी चलन में हैं. ब्लाउज पर बने ऐसे बैक डिजाइन्स न सिर्फ आपको स्टाइलिश लुक देते हैं, बल्कि लुक में हॉटनेक का तड़का भी लगाते हैं. ऐसे में अगर आप शादी सीजन के लिए स्टाइलिश ब्लाउज डिजाइन की तलाश में तो जाह्नवी कपूर के इस पर्पल सेक्विन ब्लाउज से आउडिया ले सकती हैं, जिसमें जाह्नवी बेहद सेक्सी नजर आ रही हैं.
क्रिसक्रॉस बैक डिजाइन
अगर आप बैक को रिवील करने में अनकम्फर्टेबल फील नहीं करती हैं तो ब्लाउज की बैक को क्रिसक्रॉस स्टाइल में सिलवा सकती हैं. ऐसे ब्लाउज डिजाइन लुक को स्टाइलिश टच देने के साथ ही खूबसूरत भी दिखाते हैं. साड़ी के साथ अगर आप श्रेया शरण जैसा ब्लैक क्रिसक्रॉस ब्लाउज पहनकर फंक्शन में एंट्री लेंगी तो बेहद क्लासी दिखेंगी.
कॉलर नेक ब्लाउज
कॉलर नेक ब्लाउज डिजाइन्स ब्लाउज को न सिर्फ एलिगेंट लुक देते हैं, बल्कि साड़ी को स्टाइलिश दिखाने का भी काम करते हैं. अगर आप सिंपल सी साड़ी को रॉयल और क्लासी टच देना चाहती हैं तो सेमी कॉलर नेक ब्लाउज का चुनाव करें. साथ ही ब्लाउज के बैक को डीप रखें, इससे ब्लाउज और भी शानदार दिखेगा. ऐसे ब्लाउज के लिए आप करिश्मा कपूर के ब्लैक ब्लाउज से आइडिया ले सकती हैं.
डीप स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज
स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज आजकल खूब पसंद किए जा रहे हैं. ऐसे ब्लाउज डिजाइन न सिर्फ साड़ी को मॉर्डन टच देने का काम करते हैं, बल्कि लुक को शानदार बनाने का भी काम करते हैं. अगर आप एक परफेक्ट डीप स्वीटहार्ट नेक लाइन ब्लाउज सिलवाना चाहती हैं तो श्रेया के इस सिल्वर सेक्विन ब्लाउज से आइडिया ले सकती हैं, जिसमें एक्ट्रेस की खूबसूरती बेहद कमाल है.
बैक नोटेड ब्लाउज डिजाइन
नोटेड ब्लाउज डिजाइन इन दिनों खूब ट्रेंड कर रहे हैं. ऐसे बैकलेस नोडेट ब्लाउज डिजाइन्स सिंपल साड़ी को भी बेहद ट्रेंडी और स्टाइलिश लुक देने का काम करते हैं. इस तरह के डिजाइन हैवी से लेकर सिंपल, हर तरह की साड़ी को परफेक्ट लुक देते हैं. अगर आप ऐसा ब्लाउज सिलवाना चाहती हैं तो श्रेया के इस ब्लाउज डिजाइन को कॉपी कर सकती हैं, जिसमें वह स्टनिंग दिख रही हैं.
यह भी पढ़ें

news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।