Mole significance: महिला के गाल, नाक और होंठ पर तिल देता है किस बात का संकेत? विस्तार से जानिए तिल का रहस्य
Mole significance: महिला के गाल, नाक और होंठ पर तिल देता है किस बात का संकेत? विस्तार से जानिए तिल का रहस्य
Authored By: Pooja Attri
Published On: Monday, February 10, 2025
Updated On: Monday, February 10, 2025
Mole significance : सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, शरीर के हर अगर पर मौजूद तिल कुछ न कुछ दर्शाता है. ऐसे में आज हम आपको शरीर के अलग-अलग अंगों पर तिल होने का अर्थ बताएंगे.
Authored By: Pooja Attri
Updated On: Monday, February 10, 2025
Mole significance : सनातन धर्म में ज्योतिष शास्त्र की तरह ही सामुद्रिक शास्त्र को भी खास महत्व दिया गया है. सामुद्रिक शास्त्र में महिलाओं के अलग-अलग अंगों पर तिल के महत्व का वर्णन किया गया है. वैसे तो तिल महिला की खूबसूरती को बढ़ाने का काम करते हैं, लेकिन तिल आपके लिए कितने शुभ या अशुभ हैं, ये इस बात पर निर्भर करता है कि ये शरीर के किस हिस्से पर हैं. सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, शरीर के हर अगर पर मौजूद तिल कुछ न कुछ दर्शाता है. ऐसे में आज हम आपको शरीर के अलग-अलग अंगों पर तिल होने का अर्थ बताएंगे, जिन्हें पढ़कर आप भी तिलों का सही अर्थ जान पाएंगे.
हथेली पर तिल
अगर किसी महिला की हथेली पर तिल है तो उसे जीवन में कभी भी पैसों की कमी नहीं रहेगी. उनके पास एक समय के बाद अपार धन बना रहता, जिससे वह अपना पूरा जीवन एश्वर्य में बिताती हैं.
नाक पर तिल
अगर किसी औरत की नाक पर तिल है तो उसे बेहद भाग्यशाली माना जाता है. इस तरह की महिलाएं अपने जीवन में भाग्य के भरोसे बड़ी से बड़ी जीत या चीज हासिल कर सकती है.
गालों पर तिल
गालों पर तिल समृद्धि की निशानी होता है. अगर किसी महिला के गालों पर तिल होता है, तो वह बेहद समृद्ध जीवन जीती हैं. इन औरतों की लाइफ सभी सुख सुविधाओं से भरी हुई होती है.
माथे पर तिल
मस्तक पर तिल होना सौभाग्य की निशानी होती है. अगर किसी महिला के माथे पर तिल होता है, तो वह बेहद सौभाग्यशाली होती है. ऐसी महिलाओं का जीवन शादी के बाद बहुत सुखी रहता है.
कान पर तिल
अगर किसी महिला के कानों पर तिल होता है तो वह बेहद कोमल या विनम्र स्वभाव की होती हैं. इस तरह की महिलाएं हमेशा अपने पिता, पति और ससुराल में सभी की आज्ञा का पालन करती हैं.
पैरों पर तिल
अगर किसी औरत के पैरों पर तिल होता है तो उसे साक्षात मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है. ऐसी महिलाएं जिस घर में भी शादी करके जाती हैं, वहां पैसों से लेकर प्रोपर्टी किसी चीज की कमी नहीं रहती.
होठों पर तिल
अगर किसी महिला के होंठों पर तिल है तो उसे सामुद्रिक शास्त्र में कंजूस बताया गया है यानी कि ऐसी महिलाएं बेहद कंजूस स्वभाव की मानी जाती हैं.
पीठ पर तिल
अगर किसी महिला की पीठ पर तिल है तो सामुद्रिक शास्त्र में वह बहुत ही आक्रमक स्वभाव की मानी जाती है. ऐसी महिलाओं में गुस्से की भावना कूट-कूटकर भरी होती है, जिससे कई बार वो अपनी हदें पार देती हैं.
हाथ में तिल
अगर किसी महिला के हाथ पर तिल है तो वह पाक कला में बेहद निपुण होती हैं. ऐसी महिलाओं के हाथों में ऐसा स्वाद होता है, जो हर तरह के खाने को स्वादिष्ट बना देती हैं. इन औरतों पर मां अन्नपूर्णा की कृपा बनी रहती है.
छाती पर तिल
अगर किसी महिला की छाती पर तिल है तो उसे उत्तम संतान प्राप्त होते हैं, जो हमेशा उनकी आज्ञा का पालन करते हैं, साथ ही अपने मां की हर एक इच्छा को पूरा करते हैं.
यह भी पढ़ें

news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।