Tulsi Face Packs: फिर से वापस पाना चाहते हैं चेहरे का खोया हुआ निखार? तुलसी का इस तरह से करें इस्तेमाल
Tulsi Face Packs: फिर से वापस पाना चाहते हैं चेहरे का खोया हुआ निखार? तुलसी का इस तरह से करें इस्तेमाल
Authored By: Pooja Attri
Published On: Monday, February 24, 2025
Updated On: Monday, February 24, 2025
Tulsi Face Packs: आज हम आपके लिए तुलसी के कुछ ऐसे फेस पैक्स लेकर आए हैं, जिन्हें आजमाकर स्किन की हर एक समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है. आइए जानते हैं तुलसी के फेस मास्क बनाने और इस्तेमाल के तरीके.
Authored By: Pooja Attri
Updated On: Monday, February 24, 2025
Tulsi Face Packs: तुलसी को भारत में एक पूजनीय पौधा माना जाता है. इससे न सिर्फ सेहत को अनेकों लाभ प्राप्त होते हैं, बल्कि तुलसी स्किन के लिए भी किसी वरदान से कम नहीं है. ऐसे में अगर आप चेहरे के खोए हुए निखार और दबी हुई रंगत को फिर से वापस पाना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए तुलसी के कुछ ऐसे फेस पैक्स लेकर आए हैं, जिन्हें आजमाकर स्किन की हर एक समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है. तुलसी में एंटीफंगल एंटीबैक्टीरियल और एंटीऑक्सीडेंट गुण मौजूद होते हैं, जिससे स्किन को डीप नरिश रखने के साथ ही चेहरे पर जमी गंदगी और डेड स्किन सेल्स की परत को भी रिमूव करने में मदद मिलती है. इतना ही नहीं तुलसी स्किन के ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाती है, जिससे चेहरे पर फ्रेशनेस का एहसास होता है. आइए जानते हैं तुलसी के फेस मास्क (Tulsi Face Packs) बनाने के तरीके.
डार्क स्पॉट्स के लिए फेस पैक
सबसे पहले एक छोटे बाउल में 2 चम्मच तुलसी का पाउडर लें। फिर इसमें 1 चम्मच नींबू का रस मिलाएं. अब इसे चेहरे पर अच्छी तरह से अप्लाई करें और 15 से 20 मिनट तक सूखने के लिए छोड़ दें. सूखने के बाद इसे गुनगुने पानी से धोकर साफ कर लें. ये फेस पैक डार्क स्पॉट्स की समस्या को कम करने में मददगार साबित होता है.
डेड स्किन को हटाने के लिए फेस पैक
सबसे पहले तुलसी के 8 से 10 पत्तों को लेकर अच्छी तरह से पीस लें. फिर इसमें 1 चम्मच दही डालें और स्मूथ पेस्ट तैयार कर लें. अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट तक छोड़ दें. फिर सूखने के बाद गुनगुने पानी से चेहरे को साफ कर लें. दही एक नेचुरल एक्सफोलिएटर है, जिससे डेड स्किन सेल्स को रिमूव करने में मदद मिलती है.
एक्ने की प्रॉब्लम के लिए फेस पैक
नीम में एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जिससे एक्ने की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है. इसके लिए आप सबसे पहले 2 चम्मच तुलसी पाउडर में 2 चम्मच नीम का तेल मिलाएं. अब इस पेस्ट को रात के समय में चेहरे पर अच्छी तरह से लगाएं और रातभर लगाकर सो जाएं. इस पैक के नियमित इस्तेमाल से पिंपल्स और एक्ने कम होने लगेंगे.
मुलायम त्वचा के लिए फेस पैक
सबसे पहले 1 चम्मच मलाई में 1 चम्मच तुलसी का पाउडर डालें. फिर इन दोनों चीजों को अच्छी तरह से मिलाएं और चेहरे पर अप्लाई करें. फिर 20 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें. इस फेस पैक की मदद से स्किन को हाइड्रेट रखने में मदद मिलती है, जिससे कोमल त्वचा प्राप्त होती है.
पिंपल्स की समस्या के लिए फेस मास्क
सबसे पहले 15 से 20 तुलसी के पत्तों को पीसकर पेस्ट तैयार कर लें. अब इसमें 1 चम्मच शहद डालें और अच्छी तरह से मिलाएं. फिर तैयार पेस्ट को चेहरे पर अप्लाई करके 15 से 20 मिनट तक छोड़ दें. इसके बाद चेहरे को पानी से क्लीन कर लें. यह फेस पैक न सिर्फ पिंपल्स की समस्या को दूर करता है, बल्कि स्किन को डीप मॉइस्चराइज भी करता है.
यह भी पढ़ें

news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।