Skin Care Mistakes: अगर चाहिए Rasha Thadani जैसी बेदाग और निखरी त्वचा तो स्किन केयर के दौरान भूलकर भी न करें ये 3 गलतियां
Skin Care Mistakes: अगर चाहिए Rasha Thadani जैसी बेदाग और निखरी त्वचा तो स्किन केयर के दौरान भूलकर भी न करें ये 3 गलतियां
Authored By: Pooja Attri
Published On: Sunday, February 23, 2025
Updated On: Monday, February 24, 2025
Skin Care Mistakes: अगर आप निखरी और बेदाग त्वचा पाने की ख्वाहिश रखते हैं तो स्किन केयर के दौरान इन गलतियों को करने से बचना बेहद जरूरी है. आइए जानते हैं स्किन के दौरान कौन सी गलतियां करने से बचना चाहिए.
Authored By: Pooja Attri
Updated On: Monday, February 24, 2025
Skin Care Mistakes: हर महिला हेल्दी (Healthy Skin) और ग्लोइंग स्किन (Glowing Skin) की चाहत रखती है. लेकिन आज के समय की भागदौड़ भरी लाइफ, धूल-मिट्टी और प्रदूषण के चलते स्किन से जुड़ी समस्याएं (Skin Problems) जैसे – डलनेस, ड्राईनेस, पिगमेंटेशन और पिंपल्स आदि, पैदा हो जाती हैं, जिससे चेहरे का सारा ग्लो उड़ जाता है. वहीं, स्किन केयर के दौरान कुछ गलतियों को करने से स्किन की चमक खोने के साथ ही चेहरे पर डार्क स्पॉट्स भी नजर आने लगते हैं. ऐसे में अगर आप निखरी और बेदाग त्वचा पाने की ख्वाहिश रखते हैं तो स्किन केयर के दौरान इन गलतियों (Skin Care Mistakes) को करने से बचना बेहद जरूरी है. आइए जानते हैं स्किन के दौरान कौन सी गलतियां (Skin Care Mistakes) करने से बचना चाहिए.
फेस पर साबुन लगाने की गलती (Apply Soap On Face)
कई बार हम फेस में साबुन का उपयोग कर लेते हैं, जिससे स्किन ड्राई होने के साथ ही कई तरह से डैमेज भी होने लगती है. दरअसल, साबुन में कई ऐसे केमिकल मौजूद होते हैं, जो स्किन के लिए कठोर होते हैं, इससे त्वचा का पीएच (PH) लेवल बुरी तरह से बिगड़ सकता है. ऐसे में बेहतर होगा कि आप चेहरे पर भूलकर भी साबुन अप्लाई न करें और चेहरे को धोने के लिए हमेशा एक अच्छे फेसवॉश का चुनाव करें.
ये भी पढ़े: DIY Malai Hair Pack: मलाई से दूर की जा सकती है फ्रिजी हेयर की समस्या, बस इन 3 तरीकों से करना होगा इस्तेमाल
चेहरे पर बॉडी लोशन का इस्तेमाल (Apply Body Lotion On Face)
कई बार स्किन केयर करते वक्त महिलाएं बॉडी लोशन को फेस पर भी लगा लेती हैं. लेकिन ऐसा करना बिल्कुल सही नहीं, बॉडी लोशन चेहरे की त्वचा को नुकसान पहुंचा सकता है. दरअसल, बॉडी लोशन का टेक्सचर चेहरे की स्किन के मुकाबले बहुत डिफरेंट होता है, जिससे फेस पर कई तरह की समस्याएं पैदा हो सकती हैं. ऐसे में बेहतर होगा कि आप चेहरे पर भूलकर भी बॉडी वॉश (Body Wash) का इस्तेमाल न करें.
यह भी पढ़ें: Scrub To Reduce Skin Dullness: मुरझाए हुए चेहरे में नई चमक भर देगा ये DIY ओट्स फेस स्क्रब, रंगत में भी होगा सुधार
फेस पर गलत प्रोडक्ट को लगाना (Apply Wrong Product On Face)
स्किन केयर के दौरान महिलाएं कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं, लेकिन हर प्रोडक्ट स्किन पर सूट हो जाए, ये जरूरी नहीं है. ऐसे में जो प्रोडक्ट स्किन पर सूट नहीं होता, उससे त्वचा को नुकसान पहुंच सकता है. अगर आप स्किन को डैमेज से बनाए रखना चाहते हैं तो चेहरे पर सही प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें. ऐसे में बेहतर होगा कि आप अपनी स्किन टोन (Skin Tone) के हिसाब से प्रोडक्ट का चुनाव करें और साथ ही स्किन एक्सपर्ट की भी सलाह लें.
यह भी पढ़ें: Holi Skin Care Ubtan: रंगों को चेहरे से मिनटों में निकाल देगा ये होममेड उबटन, होली आने से पहले ही घर पर बनाकर रख लें
यह भी पढ़ें

news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।