Special Coverage
बस्तर में सरकार की बड़ी कार्रवाई, दर्जनों नक्सलियों को जीवन लीला किया समाप्त
बस्तर में सरकार की बड़ी कार्रवाई, दर्जनों नक्सलियों को जीवन लीला किया समाप्त
Authored By: सतीश झा
Published On: Saturday, October 5, 2024
Updated On: Wednesday, April 16, 2025
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कुछ दिन पहले ही कहा था कि साल 2026 तक देश से नक्सलियों का खात्मा कर देंगे। वामपंथी उग्रवाद को देश के लिए घातक बताते हुए उन्होंने यह बात कही थी। उसी कड़ी में नक्सलियों के विरूद्ध बस्तर में बड़ी कार्रवाई की गई। इसमें दर्जनों उग्रवादियों का खात्मा किया गया। केंद्रीय गृह मंत्रालय नई दिल्ली में 7 अक्टूबर को एक उच्चस्तरीय बैठक भी कर रही है, जिसमें आगे की रणनीति को तेज कैसे किया जाए, इसको लेकर बातें होंगी।
Authored By: सतीश झा
Updated On: Wednesday, April 16, 2025
नारायणपुर जिले के पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार (SP Prabhat Kumar) का कहना है कि अबूझमाड़ के दक्षिणी क्षेत्र में नारायणपुर-दंतेवाड़ा सीमा क्षेत्र में बस्तर क्षेत्र के टॉप नक्सलियों की एक बैठक की सूचना मिली थी। सर्च और रेस्क्यू टीमें रवाना की गई। कल दोपहर मुठभेड़ शुरू हुई। देर रात तक मुठभेड़ जारी रही। आज सुबह भी सर्च ऑपरेशन चलाया गया। अब तक कुल 31 नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं। भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं.
बस्तर आईजी का आधिकारिक बयान- थुलथुली और नेंदुर गांवों के जंगल से अब तक 31 नक्सलियों के शव बरामद
बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी (Inspector General of Police Sundararaj P) ने आज नक्सली मुठभेड़ की आधिकारिक जानकारी दी। मीडिया को जारी प्रेस नोट में मुठभेड़ में मारे गए बरामद नक्सलियों की शवों की संख्या 31 बताई गई है। घटनास्थल से एलएमजी रायफल ,एसएलआर रायफल, एके 47 रायफल, इंसास रायफल, कैलिबर- 303 रायफल सहित कई अन्य हथियार बरामद किए गए है । अभी भी घटनास्थल के आसपास तलाशी अभियान चल रहा है।
पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि नारायणपुर-दंतेवाड़ा अंतर-जिला सीमा पर अबुझमाड़ में थुलथुली और नेंदुर गांवों के बीच जंगल में शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे मुठभेड़ शुरू हुई। दंतेवाड़ा और नारायणपुर के डीआरजी और विशेष कार्य बल (STF) के जवान इस अभियान में शामिल थे। यह अभियान गुरुवार दोपहर को शुरू किया गया था। इस अभियान के बारे में सूचना मिली थी कि कंपनी नंबर 6 और पूर्वी बस्तर डिवीजन के माओवादी गवाड़ी, थुलथुली, नेंदुर और रेंगवाया गांवों की पहाड़ियों पर मौजूद हैं।
आईजी बस्तर रेंज सुंदरराज ने बताया कि शुक्रवार को जिस घने जंगल में मुठभेड़ हुई, वहां से आज सुबह तीन और नक्सलियों के शव बरामद किए गए। नक्सलियों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि वे माओवादियों की पीएलजीए (पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी) कंपनी नंबर 6, प्लाटून 16 और माओवादियों के पूर्वी बस्तर डिवीजन के थे।
#छत्तीसगढ़– #दंतेवाड़ा में सुरक्षा बलों और #नक्सलियों के बीच आज मुठभेड़ हुआ है| इस #मुठभेड़ में 14 नक्सली मारे गए हैं| नक्सलियों के पास से #एके_47 सहित भारी मात्रा में हथियार बरामद हुआ है|#ChhattisgarhNews #Chhattisgarh #Naxal #Naxalite #Dantewada pic.twitter.com/fifOP54bXK
— Galgotias Times (@galgotiastimes) October 4, 2024
विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने दी बधाई
छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह (Assembly Speaker Raman Singh) ने दंतेवाड़ा मुठभेड़ पर कहा, “ये बहुत बड़ी सफलता है, मैं मुख्यमंत्री, गृह मंत्री और पूरी टीम को इस शानदार ऑपरेशन के लिए बधाई देता हूं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सोच और विजन ने, डबल इंजन की सरकार ने बहुत बढ़िया काम किया है और वो बधाई के पात्र हैं… पहली बार इतने बड़े ऑपरेशन के लिए सभी को बधाई।
(हिन्दुस्थान समाचार एजेंसी के इनपुट के साथ)