Special Coverage
MP Salary Hike: सांसदों की सैलरी 24% बढ़ी, जानिये कितना बढ़ा DA और कितना हुआ पूर्व MP की पेंशन में इजाफा?
MP Salary Hike: सांसदों की सैलरी 24% बढ़ी, जानिये कितना बढ़ा DA और कितना हुआ पूर्व MP की पेंशन में इजाफा?
Authored By: JP Yadav
Published On: Tuesday, March 25, 2025
Updated On: Tuesday, March 25, 2025
MP Salary Hike: केंद्र ने सोमवार को संसद सदस्यों के वेतन में लागत मुद्रास्फीति सूचकांक के आधार पर 24 प्रतिशत की बढ़ोतरी की अधिसूचना जारी की, जो एक अप्रैल, 2023 से प्रभावी होगी.
Authored By: JP Yadav
Updated On: Tuesday, March 25, 2025
MP Salary Hike: लोकसभा और राज्यसभा के सांसदों की सैलरी में 24 प्रतिशत तक का इजाफा किया गया है. इसके बाद मौजूदा सांसदों को अब वेतन 1.24 लाख रुपये प्रति माह मिलेगा, जो पहले उन्हें 1 लाख रुपये प्रति माह मिलते थे. सोमवार को संसदीय कार्य मंत्रालय ने इसकी अधिसूचना जारी की. पांच साल से ज्यादा समय तक सांसद रहे सदस्यों को हर साल के लिए मिलने वाली एक्स्ट्रा पेंशन भी 2 हजार रुपये प्रति माह से बढ़ाकर 2,500 रुपये प्रति माह कर दी गई है. बताया जा रहा है कि यह बढ़ोतरी कॉस्ट इन्फ्लेशन इंडेक्स (लागत मुद्रास्फीति सूचकांक) के आधार पर की गई है. बढ़ी हुई सैलरी 1 अप्रैल, 2023 से लागू होगी.
डीए में भी किया गया इजाफा
गौरतलब है कि वर्ष 2018 में केंद्र सरकार ने सांसदों के वेतन और भत्तों की हर पांच साल में समीक्षा का नियम बनाया था. यह समीक्षा महंगाई दर पर आधारित होती है. सांसदों का डेली अलाउंस (DA) और पेंशन भी बढ़ाई गई है. डेली अलाउंस 2 हजार रुपये से बढ़ाकर 2,500 रुपये कर दिया गया है. इसके बाद यानी 1 अप्रैल से पूर्व सांसदों की पेंशन 25 हजार रुपये से प्रति माह से बढ़ाकर 31 हजार रुपये प्रति माह कर दी गई है.
24 हजार रुपये हुआ सैलरी में इजाफा
संसदीय कार्य मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार मौजूदा सदस्यों के दैनिक भत्ते और पेंशन में भी वृद्धि की गई है तथा पूर्व सदस्यों के लिए पांच साल से अधिक की सेवा पर प्रत्येक वर्ष के लिए अतिरिक्त पेंशन की घोषणा की गई है. अधिसूचना के अनुसार संसद सदस्यों को अब 1.24 लाख रुपये प्रति माह वेतन मिलेगा, जबकि पहले यह राशि एक लाख रुपये थी। इसमें कहा गया है कि दैनिक भत्ता 2,000 रुपये से बढ़ाकर 2,500 रुपये कर दिया गया है.
पूर्व सांसदों की पेंशन बढ़कर 31,000 रुपये प्रतिमाह हुआ
पूर्व सांसदों की पेंशन 25,000 रुपये प्रति माह से बढ़ाकर 31,000 रुपये प्रति माह कर दी गई है. पांच साल से अधिक की सेवा पर प्रत्येक वर्ष के लिए अतिरिक्त पेंशन 2,000 रुपये प्रति माह से बढ़ाकर 2,500 रुपये प्रति माह कर दी गई है. आयकर अधिनियम 1961 में वर्णित लागत मुद्रास्फीति सूचकांक के आधार पर संसद सदस्यों के वेतन, भत्ते और पेंशन अधिनियम के तहत दी गई शक्तियों का प्रयोग करते हुए वेतन में वृद्धि की गई है.
वेतन के साथ मिलने वाली सुविधाएं
- सांसद को निर्वाचन क्षेत्र भत्ता के रूप में 87,000 रुपये प्रति माह मिलेंगे. जो पूर्व में सिर्फ 70,000 रुपये था.
- कार्यालय खर्च के लिए 75,000 रुपये मिलेंगे, जो पहले यह 60,000 रुपये था.
- कार्यालय में कंप्यूटर ऑपरेटर के लिए 50,000 और स्टेशनरी के लिए 25,000 रुपये मिलेंगे.
- 1 लाख रुपये फर्नीचर और 25,000 रुपये अन्य सामान खरीदने के लिए मिलेंगे.
- 34 हवाई यात्राएं, फर्स्ट एसी में सीट, 50 हजार यूनिट फ्री बिजली और मेडिकल सुविधाएं भी मिलती हैं.