Special Coverage
Punjab State Holi Bumper Lottery 2025: 22 मार्च को करोड़पति बनने का ऑफर, जानिये 3 इनाम और टिकट के दाम?
Punjab State Holi Bumper Lottery 2025: 22 मार्च को करोड़पति बनने का ऑफर, जानिये 3 इनाम और टिकट के दाम?
Authored By: JP Yadav
Published On: Wednesday, March 19, 2025
Updated On: Wednesday, March 19, 2025
Punjab State Holi Bumper Lottery 2025: पंजाब स्टेट होली बंपर लॉटरी 2025 (Punjab State Holi Bumper Lottery 2025) का ड्रॉ निकालने की डेट नजदीक है. यहां पर जानें पूरी डिटेल
Authored By: JP Yadav
Updated On: Wednesday, March 19, 2025
Punjab State Holi Bumper Lottery 2025: यह सामान्य अवधारणा है कि लॉटरी खेलना या लॉटरी में पैसे लगाना गलत बात है. इससे लोग बर्बाद हो जाते हैं. 80 और 90 के दशक में देश की राजधानी दिल्ली में लॉटरी को लेकर जमकर राजनीति हुई और आखिरकार इसे बंद करना पड़ा है. लोगों का कहना है कि लॉटरी के चक्कर में लाखों लोग रुपये बर्बाद हो गए. लॉटरी में पैसे लगाने वालों में यंगस्टर्स के साथ-साथ हर एज ग्रुप के लोग हुआ करते थे. वहीं, दिल्ली के अलावा कई राज्यों में अब भी लॉटरी खेली जाती है.
Punjab State Holi Bumper Lottery 2025: कितना है लॉटरी का इनाम?
पंजाब भी चुनिंदा राज्यों में है, जहां पर लॉटरी आज भी संचालित है. पंजाब स्टेट होली बंपर लॉटरी 2025 (Punjab State Holi Bumper Lottery 2025) का पहला इनाम 2.5 करोड़ रुपये है. इसके मतलब जिसका नंबर आया वह 2 करोड़ से अधिक का इनामी हो जाएगा. यहां बता दें कि लॉटरी में इनाम जीतने वाले के कई तरह टैक्स टैक्स कटे हैं, जो लाखों रुपये में हैं. लॉटरी में भाग लेने के लिए शख्स को 500 रुपये में टिकट खरीदना होगा.
कब होगा लॉटरी का ड्रॉ when will the lottery draw of Punjab State Holi
पंजाब स्टेट होली बंपर लॉटरी 2025 (Punjab State Holi Bumper Lottery 2025) का ड्रॉ शनिवार (22 मार्च, 2025) को रात 8 बजे होगा. टॉलरी में सफल भाग्यशाली लोगों को करोड़ों के इनाम मिलेंगे. यहां यह भी बता दें कि यह लॉटरी पंजाब सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है. फिलहाल देश के केवल 13 राज्यों में लॉटरी को कानूनी रूप से मान्यता मिली है, जिसमें पंजाब भी शामिल है.
- पहला इनाम: 2.5 करोड़ रुपये
- दूसरा इनाम : 1 करोड़ (5 विजेता, प्रत्येक को 20 लाख रुपये इनाम के रूप में दिए जाएंगे)
- तीसरा इनाम : 50 लाख (5 लकी विजेता को 10-10 लाख रुपये दिए जाएंगे)
टिकट की कीमत क्या है?
अगर आप इस लॉटरी में भाग लेना चाहते हैं, तो आपको 500 रुपये टिकट खरीदने के लिए चुकाने होंगे. ये टिकट पंजाब स्टेट एजेंसियों से खरीदे जा सकते हैं. टिकट खरीदते समय ‘Punjab State Validation Proper Stamp’ की जांच जरूर कर लें वरना आपके साथ थोखा भी हो सकता है.
ड्रॉ की तारीख क्या होगी ?
Punjab State Holi Bumper Lottery 2025 का ड्रॉ शनिवार (22 मार्च 2025 को होगा. इस लॉटरी का लकी ड्रॉ रात 8 बजे शुरू होगा.
किन-किन प्रदेशों में वैध है लॉटरी?
देश लॉटरी राज्य सरकारों द्वारा संचालित की जाती हैं। प्रत्येक राज्य के अपने अलग-अलग नियम और शर्तें हैं, और कुछ राज्यों में लॉटरी पर प्रतिबंध है. पंजाब, केरल, नागालैंड, मेघालय समेत 13 राज्यों में लॉटरी को वैध माना गया है. पंजाब स्टेट होली बंपर लॉटरी 2025 भी राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है. लॉटरी विनियमन अधिनियम, 1988 के तहत, राज्य सरकारों को केंद्र सरकार द्वारा खेल से संबंधित अपने कानून बनाने के लिए अधिकृत किया गया है.
कैसे करता लॉटरी सिस्टम काम
लॉटरी में टिकट खरीदा जाता है और फिर तय तारीख पर लॉटरी के नंबरों की घोषणा की जाती है. जिन लोगों के नंबर मिलते हैं, उन्हें पुरस्कार दिया जाता है.
यह भी पढ़ें: lex fridman podcast pm modi: कौन हैं Lex Fridman, Google में की थी जॉब; जानिये क्या है यूक्रेन से कनेक्शन