स्पेस मिशन के लिए चुने गए भारत के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला

Authored By: सतीश झा

Published On: Sunday, August 4, 2024

Updated On: Saturday, August 3, 2024

Indian Space Research Organization

एक्सिओम-4 मिशन के लिए भारत के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को प्राइम पायलट के रूप में और ग्रुप कैप्टन प्रशांत बालकृष्णन नायर को बैकअप पायलट के रूप में चुना गया है।एक्सिओम-4 मिशन के लिए ISRO ने अमेरिका की एक्सिओम स्पेस इंक के साथ साझेदारी की है। यह साझेदारी अंतरिक्ष उड़ानों और अनुसंधान में अंतरराष्ट्रीय सहयोग को दर्शाती है।

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने हाल ही में घोषणा की है कि उसके मानव अंतरिक्ष उड़ान केंद्र ने अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) के लिए एक्सिओम-4 मिशन के लिए अमेरिका की एक्सिओम स्पेस इंक के साथ साझेदारी की है। इस मिशन के तहत भारत के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को प्राइम पायलट के रूप में और ग्रुप कैप्टन प्रशांत बालकृष्णन नायर को बैकअप पायलट के रूप में चुना गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 फरवरी को भारत के पहले मानव अंतरिक्ष उड़ान कार्यक्रम ‘गगनयान’ के लिए केरल की अपनी यात्रा के दौरान जिन चार अंतरिक्ष यात्रियों के नामों का खुलासा किया, उनमें तत्कालीन विंग कमांडर ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला भी शामिल थे।

इसरो की ओर से दी गई ये जानकारी

इसरो ने कहा, ‘‘नियुक्त चालक दल के सदस्यों को बहुपक्षीय चालक दल संचालन पैनल (एमसीओपी) द्वारा अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर उड़ान भरने की मंजूरी दी जाएगी। ये गगनयात्री अगस्त, 2024 के पहले सप्ताह से मिशन के लिए अपना प्रशिक्षण शुरू करेंगे।’’ भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी ने कहा, ‘‘इस मिशन के दौरान प्राप्त अनुभव भारतीय मानव अंतरिक्ष कार्यक्रम के लिए फायदेमंद होंगे और इससे इसरो और नासा के बीच मानव अंतरिक्ष उड़ान सहयोग भी मजबूत होगा।’’

कौन हैं ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला

  • जन्म: 10 अक्टूबर 1985, लखनऊ, उत्तर प्रदेश

  • भारतीय वायुसेना में नियुक्ति: 17 जून 2006

  • वर्तमान पद: ग्रुप कैप्टन, फाइटर कॉम्बैट लीडर और टेस्ट पायलट

  • उड़ान अनुभव: लगभग दो हजार घंटे

  • विमानों का अनुभव: एसयू-30 एमकेआई, मिग-21, मिग-29, जगुआर, हॉक, डोर्नियर, एएन-32 आदि

  • शिक्षा: राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) के पूर्व छात्र

About the Author: सतीश झा
समसामायिक मुद्दों पर बीते दो दशक से लेखन। समाज को लोकदृष्टि से देखते हुए उसे शब्द रूप में सभी के सामने लाने की कोशिश।

Leave A Comment

यह भी पढ़ें

Email marketing icon with envelope and graph symbolizing growth

news via inbox

समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।

सम्बंधित खबरें