पेजर ब्लास्ट से दहल गया लेबनान, कैसे हुआ है ये काम

Authored By: सतीश झा

Published On: Wednesday, September 18, 2024

Updated On: Wednesday, September 18, 2024

Pager blast in Lebanon

लेबनान पेजर विस्फोट दहल गया है। मंगलवार को हुए इन धमाकों में अब तक 11 लोगों की जान चली गई। आतंकी समूह हिजबुल्लाह के गुर्गों के हजारों पेजर एक साथ फट गए। द न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर के अनुसार, लेबनान के स्वास्थ्य मंत्री ने राज्य मीडिया को बताया कि इन धमाकों में कम से कम 11 लोग मारे गए और 2,700 से अधिक घायल हुए। सवाल उठता है कि आखिर पेजर में धमाके हुआ या कराया गया ?

लेबनान की राजधानी बेरूत में दक्षिणी उपनगरों समेत कई इलाकों में एक साथ हुए धमाकों ने दहशत फैला दी है। सरकारी समाचार एजेंसी के अनुसार, कई स्थानों पर इन धमाकों की खबर मिली है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो और तस्वीरों में घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। अस्पतालों में इमरजेंसी हालात बन गए हैं और इलाज के लिए जगह कम पड़ रही है। कुछ अपुष्ट सीसीटीवी फुटेज में दुकानों में विस्फोट होते दिखाई दे रहे हैं। हिजबुल्लाह ने इसे सुरक्षा में सेंध का सबसे बड़ा मामला बताया है और इसके पीछे इस्राइल का हाथ होने की आशंका जताई है।

इस घटना के बाद सवाल उठता है कि आखिर पेजर में धमाके हुआ या कराया गया ? आखिर पेजर क्या है और इसमें धमाका कैसे होता है ?

पेजर (Pager) में धमाका कैसे होता है ?

पेजर में धमाका आमतौर पर तब हो सकता है जब इसमें कोई विस्फोटक सामग्री फिट कर दी जाती है, जिसे रिमोट कंट्रोल या किसी अन्य इलेक्ट्रॉनिक सिग्नल के जरिए एक्टिवेट किया जाता है। पेजर एक छोटा संचार उपकरण होता है, जिसे संदेश भेजने और प्राप्त करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इसे आसानी से संशोधित करके एक छोटा विस्फोटक उपकरण बनाया जा सकता है।

pager blast

धमाका होने का तरीका

  1. विस्फोटक सामग्री का फिट किया जाना: पेजर में छोटे आकार का विस्फोटक पदार्थ फिट किया जाता है, जिसे छुपाकर रखा जा सकता है।
  2. इलेक्ट्रॉनिक सर्किट: पेजर में मौजूद सर्किटरी को मॉडिफाई किया जाता है ताकि यह विस्फोटक को एक्टिवेट कर सके।
  3. सिग्नल द्वारा एक्टिवेशन: विस्फोटक को एक्टिवेट करने के लिए पेजर को एक विशिष्ट सिग्नल भेजा जाता है, जैसे टेक्स्ट मैसेज या कॉल। जब पेजर इस सिग्नल को प्राप्त करता है, तो यह विस्फोटक को ट्रिगर कर देता है, जिससे धमाका होता है।

लेबनान में ऐसे किया गया धमाका

इजरायल की मोसाद जासूसी एजेंसी ने पांच महीने पहले लेबनानी आतंकवादी समूह हिजबुल्लाह द्वारा मंगाए गए 5000 ताइवान निर्मित पेजरों के अंदर थोड़ी मात्रा में विस्फोटक रखा था। समाचार एजेंसी रॉयटर्स से बात करते हुए एक वरिष्ठ लेबनानी सुरक्षा सूत्र ने आरोप लगाया कि पेजर तब फटा जब उन्हें एक कोडित संदेश भेजा गया, जिससे विस्फोटक सक्रिय हो गए।

हिजबुल्लाह (Hezbollah) ने इजराइल को दोषी ठहराया

लेबनान के समाचार पत्र एल’ओरिएंट टुडे के अनुसार, अधिकतर पेजर विस्फोट बेरूत के दहिह, दक्षिणी लेबनान के टायर, नबातिह और मरजायून और बेका में हुए। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्री के अनुसार, 2,750 लोगों के घायल होने की सूचना है। इनमें 200 की हालत गंभीर है। घायलों में हिजबुल्लाह के लड़ाके और चिकित्सक शामिल हैं। बताया गया है कि यह धमाके दोपहर 3:45 बजे के बाद से एक घंटे तक लगातार होते रहे। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्री के अनुसार, कुछ विस्फोट सुपर मार्केट जैसे अधिक भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में भी हुए।

ईरान (Iran) के राजदूत मोजतबा अमानी भी घायल

ईरान की मेहर न्यूज एजेंसी के मुताबिक, इस घटना में लेबनान में ईरान के राजदूत मोजतबा अमानी भी घायल हुए हैं। आतंकवादी संगठन हिज्बुल्लाह ने पेजर विस्फोट के लिए इजराइल को दोषी ठहराया है। उल्लेखनीय है कुछ महीने पहले ही हिजबुल्लाह नेता हसन नसरुल्ला ने अपने लड़ाकों से स्मार्टफोन का इस्तेमाल न करने की अपील की थी। नसरुल्ला का कहना था कि इजराइल के पास स्मार्टफोन को हैक करने या उसमें से जानकारी निकालने की तकनीक है। समझा जा रहा है कि इस वजह से ही हिजबुल्लाह ने संचार माध्यम को बेहतर बनाने के लिए स्मार्टफोन की जगह पेजर का सहारा लिया। …और यही पेजर अनेक निर्दोषों की जान के दुश्मन बन गए।

ताइवान (Taiwan) के हैं पेजर

द न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर के अनुसार, अमेरिकी और अन्य अधिकारियों के अनुसार, हिजबुल्लाह ने ताइवान की एक कंपनी से पेजर और बीपर्स मंगवाए थे। उनमें बहुत कम मात्रा में विस्फोटक लगाया गया। इन अधिकारियों के अनुसार, इजराइल ने मंगलवार को लेबनान में आयात किए गए ताइवान निर्मित पेजर के एक नए बैच के भीतर विस्फोटक सामग्री छुपाकर हिजबुल्लाह के खिलाफ अपना अभियान चलाया।

लेबनान (Lebanon) पहुंचने से पहले इनमें की गई छेड़छाड़

कुछ अधिकारियों के अनुसार, हिजबुल्लाह ने ताइवान में गोल्ड अपोलो से जो पेजर मंगवाए, उनके लेबनान पहुंचने से पहले ही उनमें छेड़छाड़ की गई। अधिकांश पेजर कंपनी के एपी924 मॉडल के थे। इस शिपमेंट में तीन अन्य गोल्ड अपोलो मॉडल भी शामिल थे। दो अधिकारियों का दावा है कि प्रत्येक पेजर में बैटरी के बगल में एक से दो औंस जितना विस्फोटक पदार्थ लगाया गया। एक स्विच भी लगाया गया, जिसे विस्फोट करने के लिए दूर से चालू किया जा सकता था।

ऐसे अभियानों के विशेषज्ञ दो अधिकारियों ने कहा कि लेबनान में दोपहर 3:30 बजे पेजर में एक संदेश आया। समझा गया कि यह संदेश हिजबुल्लाह नेतृत्व का है। मगर इस संदेश ने विस्फोटकों को सक्रिय कर दिया और इसके बाद हुए धमाकों से दुनिया दहल गई।

हमास (Hamas) का साथ दे रहा है हिजबुल्लाह

फिलहाल इस घटनाक्रम पर इजराइली सेना ने किसी भी तरह की टिप्पणी करने से इनकार किया है। उल्लेखनीय है कि हमास ने पिछले साल अक्टूबर में इजराइल पर हमला किया था। इसके बाद गाजा में युद्ध शुरू हो गया। इस युद्ध में हिजबुल्लाह ने अपने सहयोगी हमास के समर्थन में इजराइल के खिलाफ हमले किए।

(हिन्दुस्थान समाचार एजेंसी के इनपुट के साथ)

About the Author: सतीश झा
समसामायिक मुद्दों पर बीते दो दशक से लेखन। समाज को लोकदृष्टि से देखते हुए उसे शब्द रूप में सभी के सामने लाने की कोशिश।

Leave A Comment

यह भी पढ़ें

Email marketing icon with envelope and graph symbolizing growth

news via inbox

समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।

सम्बंधित खबरें