Dhanteras 2025: शुभ धनतेरस पर इन चीजों की खरीदारी से करें परहेज, जानें पूरी लिस्ट

Authored By: Ranjan Gupta

Published On: Monday, October 13, 2025

Last Updated On: Monday, October 13, 2025

Dhanteras 2025: जानें किन चीज़ों की खरीदारी से बचना चाहिए और शुभ धनतेरस पर सुरक्षित रहकर समृद्धि पाएं.
Dhanteras 2025: जानें किन चीज़ों की खरीदारी से बचना चाहिए और शुभ धनतेरस पर सुरक्षित रहकर समृद्धि पाएं.

Dhanteras 2025: धनतेरस 2025 इस बार शनिवार, 18 अक्टूबर को मनाई जाएगी. शनिवार के साथ धनतेरस का यह संयोग बेहद खास है, लेकिन कुछ वस्तुएं ऐसी हैं जिन्हें इस दिन खरीदना अशुभ माना गया है. जानिए किन चीजों से दूर रहना चाहिए और कौन-सी वस्तुएं आपके घर में धन, समृद्धि और सौभाग्य लाती हैं.

Authored By: Ranjan Gupta

Last Updated On: Monday, October 13, 2025

Dhanteras 2025: धनतेरस, दीपावली के पांच दिवसीय उत्सव की शुभ शुरुआत का प्रतीक है. इस दिन को ‘धन त्रयोदशी’ के नाम से भी जाना जाता है और यह न केवल धन, बल्कि स्वास्थ्य, समृद्धि और खुशहाली का प्रतीक माना जाता है. वर्ष 2025 में धनतेरस 18 अक्टूबर, शनिवार को पड़ रही है, जिससे यह और भी खास बन गई है. चूंकि शनिवार शनि देव को समर्पित होता है, इसलिए इस बार की धनतेरस पर खरीदारी करते समय विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है. ज्योतिष के अनुसार, इस दिन खरीदी गई वस्तुएं तेरह गुना वृद्धि करती हैं, लेकिन अगर कुछ गलत चीजें खरीद लीं तो शनि के क्रोध का सामना करना पड़ सकता है.

इन चीजों की खरीदारी से करें परहेज

मान्यता है कि इस दिन खरीदी गई वस्तुएं तेरह गुना वृद्धि करती हैं, इसलिए लोग सोना, चांदी, पीतल और तांबे के बर्तन, धनिया के बीज, झाड़ू और शुभ गहनों की खरीदारी करते हैं. वहीं, लोहे और स्टील के बर्तन, काले रंग की वस्तुएं, चमड़े का सामान और खाली बर्तन घर लाने से बचना चाहिए. आइए जानते हैं इस शनिवार-धनतेरस पर क्या खरीदना शुभ माना गया है और किन चीजों से बचना चाहिए, ताकि घर में सुख, समृद्धि और सकारात्मकता बनी रहे.

सरसों का तेल न खरीदें

धनतेरस और शनिवार का संयोग बहुत खास माना जाता है. इस दिन आपको गलती से भी सरसों का तेल नहीं खरीदना चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से शनि ग्रह नाराज हो जाते हैं और उनकी स्थिति कुंडली में खराब हो सकती है. अगर आप चाहें तो इस दिन सरसों के तेल का दान जरूर कर सकते हैं. यह शनि देव को प्रसन्न करने का अच्छा उपाय माना जाता है.

लोहा खरीदने से बचें

लोहा भी शनि ग्रह से जुड़ी धातु है. इसलिए धनतेरस के दिन लोहे की कोई भी चीज खरीदना अशुभ माना जाता है. अगर खरीदना जरूरी हो, तो आप इस दिन सिर्फ बुकिंग कर लें और सामान अगले दिन घर लाएं. ऐसा करने से अशुभ प्रभाव नहीं पड़ता.

काले रंग की चीजें न खरीदें

शनिवार के दिन काले रंग की चीजें खरीदना अशुभ माना जाता है. इसलिए इस बार धनतेरस को काले कपड़े या काले रंग की वस्तुएं लेने से बचें. कहा जाता है कि इस दिन काला रंग खरीदने से जीवन में परेशानियां और रुकावटें बढ़ सकती हैं.

खाली बर्तन घर न लाएं

अगर आप धनतेरस पर मटका, कलश या कोई भी पात्र खरीद रहे हैं, तो ध्यान रखें कि उसे खाली घर न लाएं. उसमें मिठाई या धनिया के बीज जरूर रखें. ऐसा करने से घर में शुभता और समृद्धि बनी रहती है. कहा जाता है कि खाली बर्तन घर लाना अपशकुन होता है.

चमड़े का सामान न खरीदें

इस बार धनतेरस शनिवार के दिन है, इसलिए चमड़े की चीजें खरीदने से बचें. चमड़ा भी शनि से जुड़ा पदार्थ है, और इस दिन इसे खरीदना शनि देव के क्रोध का कारण बन सकता है. अगर जरूरी न हो तो इसे किसी और दिन लेना बेहतर रहेगा.

धनतेरस पर शुभ और लाभकारी खरीदारी

  • सोना और चांदी – धनतेरस पर सोने-चांदी के सिक्के, गहने या बर्तन खरीदना बेहद शुभ माना जाता है. ये धन, वैभव और समृद्धि का प्रतीक हैं.
  • पीतल और तांबे के बर्तन – इन धातुओं के बर्तन स्वास्थ्य और सौभाग्य दोनों के लिए लाभकारी होते हैं. धनतेरस पर इनकी खरीद शुभ ऊर्जा लाने वाली मानी जाती है.
  • झाड़ू – धनतेरस के दिन झाड़ू खरीदना दरिद्रता और नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने का संकेत है. यह घर में लक्ष्मी के आगमन का प्रतीक भी है.
  • धनिया के बीज – धनतेरस पर धनिया के बीज खरीदना बहुत शुभ माना जाता है. इन्हें पूजा में रखकर बाद में अपने गमले या खेत में बो दें. ऐसा करने से घर में धन और समृद्धि बनी रहती है.

यह भी पढ़ें :- Annakoot Utsav 2025 : भगवान श्री कृष्ण के प्रति आभार प्रकट करने का दिन

About the Author: Ranjan Gupta
रंजन कुमार गुप्ता डिजिटल कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें डिजिटल न्यूज चैनल में तीन वर्ष से अधिक का अनुभव प्राप्त है. वे कंटेंट राइटिंग, गहन रिसर्च और SEO ऑप्टिमाइजेशन में माहिर हैं. शब्दों से असर डालना उनकी कला है और कंटेंट को गूगल पर रैंक कराना उनका जुनून! वो न केवल पाठकों के लिए उपयोगी और रोचक लेख तैयार करते हैं, बल्कि गूगल के एल्गोरिदम को भी ध्यान में रखते हुए SEO-बेस्ड कंटेंट तैयार करते हैं. रंजन का मानना है कि "हर जानकारी अगर सही रूप में दी जाए, तो वह लोगों की जिंदगी को प्रभावित कर सकती है." यही सोच उन्हें हर लेख में निखरने का अवसर देती है.
Leave A Comment

अन्य लाइफस्टाइल खबरें