Lifestyle News
Mahakumbh 2025: 27 जनवरी को होगा महाकुंभ संत सम्मेलन, सनातन बोर्ड गठन पर होगा मंथन
Mahakumbh 2025: 27 जनवरी को होगा महाकुंभ संत सम्मेलन, सनातन बोर्ड गठन पर होगा मंथन
Authored By: स्मिता
Published On: Friday, December 6, 2024
Updated On: Friday, December 13, 2024
महाकुंभ मेला के आयोजन के अवसर पर यहां 27 जनवरी को एक वृहद संत सम्मेलन होगा। सम्मेलन में देश में रहने वाले सनातनियों की रक्षा के लिए सनातन बोर्ड पर गहन चर्चा की जाएगी।
Authored By: स्मिता
Updated On: Friday, December 13, 2024
महाकुंभ मेला की तैयारी अपने अंतिम पड़ाव पर है। महाकुंभ 2025 को सकुशल एवं सुरक्षित संपन्न कराने के लिए मेला क्षेत्र में एन्टी ड्रोन कवच का परीक्षण किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुम्भ राजेश द्विवेदी के अनुसार हाईटेक सुरक्षा घेरे में मेला संपन्न होगा। 27 जनवरी को एक वृहद संत सम्मेलन होगा। सम्मेलन में देश में रहने वाले सनातनियों की रक्षा के लिए सनातन बोर्ड के गठन पर गहन चर्चा की जाएगी। युवा पीढ़ी अपने धर्म एवं संस्कृति के प्रति जागरूक हो रहा है। इससे देश भी एकसूत्र में पिरोया (Mahakumbh 2025) जा सकेगा।
एंटी ड्रोन कवच का परीक्षण (Anti Drone Kawach)
मेला क्षेत्र में आम और ख़ास दोनों के आमद के कारण यहां सुरक्षा व्यवस्था पर पूरी निगरानी की जा रही है। मेला क्षेत्र में तैनात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी (Senior Superintendent of Police Rajesh Dwivedi) ने बताया कि मेला क्षेत्र में किसी संदिग्ध एवं अवैध रूप से संचालित ड्रोन को चिह्नित करने और उसे निष्क्रिय करने के लिए मेला क्षेत्र में एन्टी ड्रोन कवच का प्रशिक्षण कराया गया और उसका परीक्षण भी किया गया। इस मौके पर पुलिस आयुक्त प्रयागराज तरुण गाबा (Police Commissioner Prayagraj Tarun Gaba), पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र (Inspector General of Police Prayagraj Zone) और एन्टी ड्रोन प्रणाली (Anti Drone System) के तकनीकी जानकार एवं मेला क्षेत्र के प्रमुख पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी की सक्रियता बहुत अधिक रही।
सभी अखाड़े, कथावाचक और आचार्य विद्वान का होगा सम्मेलन (Saint Sammelan)
महाकुंभ मेला के आयोजन के अवसर पर यहां 27 जनवरी को एक वृहद संत सम्मेलन होगा। यह जानकारी “निरंजनी अखाड़ा के अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविन्द्रपुरी एवं अन्य संतों ने दी”। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविन्द्रपुरी ने कहा कि सम्मेलन में देश में रहने वाले सनातनियों की रक्षा के लिए सनातन बोर्ड पर गहन चर्चा की जाएगी। इसके आधार पर नीतियों को तैयार किया जाएगा। संत सम्मेलन में सभी अखाड़े, कथावाचक, आचार्य विद्वान शामिल होंगे। कार्यक्रम काली सड़क पर बन रहे विशाल कैम्प में आयोजित होगा।
हर सनातनी हुआ जागृत
उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में सनातन धर्म को मानने वाले लोगों के साथ घोर अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है। इससे देश एवं विदेश में रहने वाले संत एवं सनातन धर्म मानने वाले लोग चिंतित हैं। उन्होंने कहा कि देश में 2017 के बाद से लगातार हर सनातनी जागृत हुआ है। युवा पीढ़ी अपने धर्म एवं संस्कृति के प्रति जागरूक हो रहा है। बांग्लादेश में हिन्दू एवं सनातन संस्कृति को मानने वाले पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाने के लिए लगातार संत सम्पर्क कर रहे हैं।
पूरा विश्व महाकुंभ 2025 की दिव्यता एवं भव्यता का दर्शन करेगा (Mahakumbh 2025)
पूरा विश्व दिव्य व भव्य महाकुंभ 2025 के शुभारंभ को लेकर प्रतीक्षारत है। यह बात महाकुंभ क्षेत्र के त्रिवेणी मार्ग पर वैष्णव अखाड़ों के भूमिपूजन कार्यक्रम के बाद महंत संतोष दास उर्फ (सतुआ बाबा) ने कही। निर्माणी, दिगम्बर अनी समेत वैष्णव सम्प्रदाय के तीनों अखाड़ों का भूमिपूजन अखाड़ों के प्रमुख संतों की उपस्थिति में आचार्य पंडितों के द्वारा विधि विधान से सम्पन्न हो गया। इसके बाद सभी अखाड़ों के संतों को बसने के लिए जमीन वितरित की जाएगी और वे अपने-अपने निर्धारित स्थान पर अपना आश्रम तैयार करेंगे।
(हिन्दुस्थान समाचार के इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें : Mahakumbh 2025 : भारतीय दर्शन का प्रतीक महाकुंभ मेला भारतीय सभ्यता और संस्कृति का भी ध्वजवाहक