Sports News
Ashwani Kumar: कौन हैं झंजेरी का मुंडा अश्वनी कुमार? मुंबई ने कितने में खरीदा? कोच ने बताया कैसे हैं घर के हालात
Ashwani Kumar: कौन हैं झंजेरी का मुंडा अश्वनी कुमार? मुंबई ने कितने में खरीदा? कोच ने बताया कैसे हैं घर के हालात
Authored By: JP Yadav
Published On: Tuesday, April 1, 2025
Updated On: Tuesday, April 1, 2025
ashwani kumar: मेहनती 23 साल के खिलाड़ी अश्वनी कुमार की वाइड यॉर्कर उन्हें आईपीएल में सफल गेंदबाज बना सकती है. वह हर्षल पटेल की तरह ही गेंदबाजी करते हैं.
Authored By: JP Yadav
Updated On: Tuesday, April 1, 2025
ashwani kumar: मुंबई इंडियंस के बॉलर अश्विनी कुमार (Mumbai Indians bowler Ashwini Kumar) ने डेब्यू मैच में कोलाकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने सिर्फ 24 रन देकर चार विकेट लिए. इसके साथ ही केकेआर को 116 रन पर समेटने में अपनी अहम भूमिका निभाई. उनकी बॉलिंग की जमकर तारीफ हो रही है. इस स्टोरी में हम जानते हैं कौन हैं अश्वनी कुमार, कहां के रहने वाले हैं और कैसे किया क्रिकेट की दुनिया में प्रवेश?
बेहद शांत स्वभाव के हैं अश्वनी कुमार
पंजाब के मोहाली जिले में एक शांत और साधारण देहाती इलाके झंजेरी के रहने वाले अश्वनी ने कभी सोचा भी नहीं था कि वह किसी दिन आईपीएल में खेलेंगे. मोहाली में अश्वनी जहां के रहने वाले हैं वहां पर चंडीगढ़ ग्रुप ऑफ कॉलेज के तहत चंद शैक्षणिक संस्थानों के अलावा और कुछ नहीं है. ऐसे में उनका स्ट्रगल काफी कठिन रहा है. अब इसी गांव के अश्विनी कुमार ने बड़े मंच पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. परिवार और रिश्तेदारों के अलावा करीबियों का कहना है कि अश्वनी कुमार स्वभाव से शांत और बहुत मेहनती हैं.
बहुत प्रतिभाशाली हैं अश्वनी
क्रिकेट के जानकारों की मानें तो अश्वनी बहुत प्रतिभाशाली हैं. आईपीएल में पदार्पण से पहले अश्विन ने सिर्फ़ चार सीनियर टी20 मैच खेले थे. इसके साथ ही दो रणजी ट्रॉफी और चार लिस्ट ए गेम भी खेले हैं. उन्हें मुंबई इंडियंस के स्काउट्स ने खोजा था, जो शीर्ष प्रतिभाओं की पहचान करने के लिए अच्छी-खासी प्रतिष्ठा रखते हैं. जसप्रीत बुमराह के जसप्रीत बुमराह बनने से बहुत पहले ही इन्हीं स्काउट्स ने उन्हें पहचान लिया था. अश्विन के मौजूदा साथी विग्नेश पुथुर एक बेहतरीन स्पिनर हैं, जिन्होंने आईपीएल 18 में अपनी छाप छोड़ी है.
साधारण परिवार से हैं बॉलर
अश्वनी को जानने वाले लोग उन्हें एक साधारण पृष्ठभूमि से आने वाला खिलाड़ी बताते हैं. उनके कोच के अनुसार, उनके घर की दीवारों पर ठीक से पेंट भी नहीं किया गया है, लेकिन उनमें काम करने की गहरी लगन और दृढ़ संकल्प है. वह बस कड़ी मेहनत करते रहना चाहते हैं. उनके अकादमी कोच वजिंदर सिंह का कहना है कि मैं उनमें जितना संभव हो सके उतनी गेंदबाजी करने की निरंतर इच्छा अश्वनी कुमार में देखता हूं. वह नेट्स में केवल तीन या चार ओवर से कभी संतुष्ट नहीं होते – वह खुद को एक दिन में 13 से 15 ओवर गेंदबाजी करने के लिए प्रेरित करते हैं, कई बार हमें हस्तक्षेप करना पड़ा और उन्हें अधिक काम करने से रोकना पड़ा.
30 लाख रुपये खरीदा था मुंबई इंडियंस ने
बता दें कि दिसंबर 2019 में अश्वनी ने रणजी ट्रॉफी में पदार्पण किया था. इस समय वह लगभग 17 साल के थे. राजस्थान के खिलाफ प्रत्येक पारी में एक विकेट – और उसके बाद से वह केवल एक और प्रथम श्रेणी मैच खेल पाए हैं. अश्विनी कुमार को मुंबई इंडियन्स ने 2025 मेगा ऑक्शन में 30 लाख रुपये में खरीदा था. अश्विनी ने 2022 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पंजाब के लिए डेब्यू किया और उन्होंने अब तक 4 टी20 मैचों में 3 विकेट हासिल किए हैं, जिसमें उनका इकॉनमी रेट 8.5 रन प्रति ओवर है. अश्विनी ने पंजाब के लिए 2 फर्स्ट-क्लास और 4 लिस्ट ए मैच भी खेले हैं.
डेथ ऑवर में करते हैं कमाल
अश्वनी कुमार को डेथ ओवर में माहिर खिलाड़ी माना जाता है. ये इकॉनमी आपको ज्यादा लग रही होगी लेकिन ये खिलाड़ी चूंकि डेथ ओवर्स ज्यादा करता है उस हिसाब से ये आंकड़ा कमाल है. अश्विनी कुमार का जन्म 29 अगस्त, 2001 को मोहाली के छोटे से गांव झांझेरी में हुआ था. ये खिलाड़ी बहुत छोटी सी उम्र से मैदान में उतर गया था.
बॉलर की खूबी
अश्विनी कुमार को चेंज ऑफ पेस के अलावा, बाउंसर्स और यॉर्कर्स फेंकने में महारत है. इसके अलावा वो लोअर ऑर्डर में बड़े शॉट्स भी खेल सकते हैं. इस खिलाड़ी को दबाव में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए जाना जाता है.यही वजह है कि मुंबई इंडियंस ने इस खिलाड़ी पर इतना बड़ा दांव लगाया.