Sports News
गौतम गंभीर नहीं रहेंगे टीम इंडिया के हेड कोच? BCCI पर छोड़ा अपने भविष्य का फैसला
Authored By: Ranjan Gupta
Published On: Wednesday, November 26, 2025
Last Updated On: Wednesday, November 26, 2025
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 0-2 की हार ने टीम इंडिया और हेड कोच गौतम गंभीर पर सवालों की बौछार कर दी है. गुवाहाटी टेस्ट में 408 रनों की शर्मनाक हार के बाद गंभीर ने अपने भविष्य को लेकर बड़ा बयान दिया और कहा कि फैसला अब बीसीसीआई करेगा. क्या टीम इंडिया को मिलेगा नया कोच? जानें पूरी कहानी.
Authored By: Ranjan Gupta
Last Updated On: Wednesday, November 26, 2025
Gautam Gambhir: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिली करारी हार ने टीम इंडिया के माहौल को हिला कर रख दिया है. लगातार दो टेस्ट सीरीज में व्हाइटवॉश झेलने के बाद अब सवाल सिर्फ खिलाड़ियों पर नहीं, बल्कि हेड कोच गौतम गंभीर की रणनीतियों पर भी उठ रहे हैं. गुवाहाटी टेस्ट में 408 रन से मिली शर्मनाक हार के बाद जब गंभीर मीडिया के सामने आए तो उनके चेहरे और शब्द दोनों ने साफ कर दिया कि इस टीम पर दबाव कितना बड़ा है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने हार के कारणों पर खुलकर बात की, टीम की खामियों को स्वीकार किया और भविष्य को लेकर ऐसा बयान दे दिया जिसने चर्चाओं को और तेज कर दिया. गंभीर ने साफ कहा कि यह फैसला अब बीसीसीआई का है वही तय करेगा कि वह टीम इंडिया के लिए सही विकल्प हैं या नहीं. उनकी यह प्रतिक्रिया अचानक पूरे क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बन गई है.
भारतीय क्रिकेट महत्वपूर्ण है, मैं नहीं
दरअसल, जब गुवाहाटी टेस्ट मैच में 408 रन के अंतर से हार झेलने के बाद गौतम गंभीर प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए तो उनसे ये सवाल पूछा गया कि क्या अभी भी वह टीम के लिए बेहतर विकल्प है? इस पर गंभीर ने जवाब दिया कि ये फैसला बीसीसीआई का होगा. जब मैंने पद संभाला था तब भी कहा था, भारतीय क्रिकेट महत्वपूर्ण है, मैं नहीं. आज भी उसी बात पर कायम हूं. गंभीर ने आलोचनाओं पर नाराजगी भी जताई और मीडिया पर तंज कसते हुए कहा कि वे सिर्फ हार पर फोकस करते हैं, उपलब्धियों को नजरअंदाज कर देते हैं.
उन्होंने कहा कि लोग भूल जाते हैं कि मैंने ही इंग्लैंड में युवा टीम के साथ नतीजे दिलाए थे. आप सब जल्दी भूल जाते हैं. न्यूजीलैंड का जिक्र कर लेते हैं, लेकिन ये भी मत भूलिए कि मेरे ही कोचिंग में भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी और एशिया कप जीता था. ये टीम नई है, अनुभव कम है, और मैंने पहले भी कहा कि इन्हें सीखने में समय लगेगा, लेकिन ये पूरा प्रयास कर रहे हैं.
“मैं यहां बहाने बनाने नहीं आया”
सीरीज हारने के बाद अपनी पहली बात में गौतम गंभीर (India Cricket Team Head Coach Gautam Gambhir) ने कहा कि मुझे ट्रांजिशन शब्द से नफरत है और मैं यहां बहाने बनाने नहीं आया हूं, लेकिन ट्रांजिशन असल में यही है, युवा खिलाड़ी सीख रहे हैं. आपको उन्हें समय देना होगा. हार की जिम्मेदारी सबकी है और सबसे पहले मेरी है.
उन्होंने कहा कि 95/1 से 122/7 होना गलत है. किसी एक खिलाड़ी या शॉट को हार काो जिम्मेदार नहीं ठहरा जा सकता. मैंने कभी किसी को अलग से दोष नहीं दिया और आगे भी नहीं दूंगा. बता दें कि भारत की हार के बाद कोच गंभीर पर दबाव लगातार बढ़ रहा है, क्योंकि वह पहले भारतीय कोच बन गए हैं जिन्हें घरेलू टेस्ट में लगातार दो व्हाइटवॉश झेलने पड़ी हैं. गंभीर की कोचिंग में पहले ही साल में भारत को न्यूजीलैंड से 0-3 और अब साउथ अफ्रीका से 0-2 की हार मिली है.
यह भी पढ़ें :- ढह गया किला, टूट गया गुरूर, जानें टीम इंडिया की हार की 3 बड़ी वजह
















