IND-W vs SA-W Pitch Report: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मुकाबला, जानें हेड-टू-हेड, पिच और वेदर रिपोर्ट

Authored By: Ranjan Gupta

Published On: Wednesday, October 8, 2025

Last Updated On: Wednesday, October 8, 2025

IND-W vs SA-W टीम के मुकाबले से पहले पिच और वेदर रिपोर्ट के साथ हेड-टू-हेड रिकॉर्ड जानें.
IND-W vs SA-W टीम के मुकाबले से पहले पिच और वेदर रिपोर्ट के साथ हेड-टू-हेड रिकॉर्ड जानें.

IND-W vs SA-W Pitch Report, Weather report: ICC Women’s World Cup 2025 का 10वां मुकाबला भारत (India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच गुरुवार, 9 अक्टूबर 2025 को विशाखापट्टनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम (Dr. Y.S. Rajasekhara Reddy ACA-VDCA Cricket Stadium, Visakhapatnam) में खेला जाएगा. यह टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज का अहम मैच है. भारत की टीम घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाने उतरेगी, वहीं दक्षिण अफ्रीका महिला टीम अपने अनुभवी खिलाड़ियों के दम पर जीत दर्ज करने की कोशिश करेगी. आइए जानते हैं India women vs South Africa women 2025 पिच रिपोर्ट, मौसम की स्थिति और हेड-टू-हेड रिकॉर्ड.

Authored By: Ranjan Gupta

Last Updated On: Wednesday, October 8, 2025

IND-W vs SA-W Pitch, Weather Report, Head to Head: ICC Women’s World Cup 2025 का यह मुकाबला भारत विमेन (IND-W) और दक्षिण अफ्रीका विमेन (SA-W) के बीच 9 अक्टूबर को विशाखापट्टनम के Dr. Y.S. Rajasekhara Reddy ACA-VDCA Cricket Stadium में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:00 बजे से शुरू होगा जबकि टॉस 2:30 बजे होगा. भारत महिला टीम इस समय शानदार फॉर्म में है और घरेलू फैंस के सामने जीत दर्ज करना चाहेगी. दूसरी ओर, दक्षिण अफ्रीका महिला टीम अपने स्टार बल्लेबाजों और तेज गेंदबाजों के दम पर भारत को कड़ी चुनौती देने के मूड में होगी. अब जानते हैं इस मैच की पूरी जानकारी Visakhapatnam Pitch Report, Weather Report और Head-to-Head Stats

Match Venue & Timing

Match Details Information
Venue Dr. Y.S. Rajasekhara Reddy ACA-VDCA Cricket Stadium, Visakhapatnam
Date Thursday, October 09, 2025
Time 3:00 PM IST
Match IND-W vs SA-W, 10th Match, ICC Women’s World Cup 2025

IND-W vs SA-W Pitch Report: विशाखापट्टनम पिच रिपोर्ट

Visakhapatnam की पिच पर बल्लेबाजों और स्पिन गेंदबाजों दोनों को बराबर मदद मिलती है. यह पिच शुरू में थोड़ी धीमी रहती है, जिससे तेज गेंदबाजों को सीम मूवमेंट और बाउंस मिल सकता है. शुरुआती 10 ओवर तक गेंद स्विंग करती है, लेकिन बाद में जैसे-जैसे गेंद पुरानी होती है, बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान हो जाता है.

इस स्टेडियम की खासियत है कि यहां स्पिन गेंदबाज मिडल ओवर्स में खेल का रुख बदल सकते हैं. दूसरी पारी में ओस (Dew) का असर देखने को मिलता है, जिससे गेंदबाजों के लिए ग्रिप करना मुश्किल हो जाता है और बल्लेबाजी आसान लगती है.

टॉस जीतने वाली टीम आमतौर पर पहले गेंदबाज़ी करना पसंद करती है ताकि दूसरी पारी में ओस का फायदा उठाया जा सके. कुल मिलाकर, विशाखापट्टनम की यह पिच संतुलित मानी जाती है जहाँ पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को दबाव झेलना पड़ता है लेकिन सेट बल्लेबाज यहां बड़ी पारी खेल सकते हैं.

IND-W vs SA-W Weather Report: विशाखापट्टनम का मौसम

9 अक्टूबर 2025 को विशाखापट्टनम में मौसम सुखद और साफ रहने की उम्मीद है. तापमान 27°C से 32°C के बीच रहेगा. आर्द्रता (Humidity) अधिक होगी, जिससे गेंदबाजों को थोड़ी परेशानी हो सकती है. बारिश की संभावना बहुत कम है, लेकिन शाम को हल्की ओस गिर सकती है.

दिन में धूप खिली रहेगी, जिससे बल्लेबाजों के लिए हालात और भी बेहतर रहेंगे. हवा की दिशा दक्षिण-पूर्व की ओर रहेगी, जिससे बॉल को स्विंग में थोड़ी मदद मिल सकती है.

मौसम स्थिति विवरण
आसमान साफ और हल्के बादलों वाला
बारिश की संभावना बहुत कम (10%)
अधिकतम तापमान 32°C
न्यूनतम तापमान 27°C
आर्द्रता लगभग 72%
हवा की गति 9-12 km/h दक्षिण-पूर्व दिशा से

IND-W vs SA-W Head to Head Stats: हेड-टू-हेड आंकड़े

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक कई रोमांचक वनडे मुकाबले खेले गए हैं. दोनों टीमों के बीच अब तक 24 मुकाबले हुए हैं, जिनमें भारत ने 15 मैच `जीते हैं जबकि दक्षिण अफ्रीका ने 8 मैच में जीत दर्ज की है. एक मुकाबला बेनतीजा (No Result) रहा है.

भारत की बल्लेबाजी और स्पिन अटैक ने अक्सर अफ्रीकी टीम को परेशान किया है, लेकिन हाल के वर्षों में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने जबरदस्त सुधार दिखाया है.

टीम कुल मैच भारत जीता दक्षिण अफ्रीका जीता बेनतीजा
IND-W vs SA-W (ODI) 24 15 8 01

यह भी पढ़ें :- ENG-W vs BAN-W Playing-XI: इंग्लैंड से भिड़ने को तैयार बांग्लादेश, जानें संभावित प्लेइंग-11

About the Author: Ranjan Gupta
रंजन कुमार गुप्ता डिजिटल कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें डिजिटल न्यूज चैनल में तीन वर्ष से अधिक का अनुभव प्राप्त है. वे कंटेंट राइटिंग, गहन रिसर्च और SEO ऑप्टिमाइजेशन में माहिर हैं. शब्दों से असर डालना उनकी कला है और कंटेंट को गूगल पर रैंक कराना उनका जुनून! वो न केवल पाठकों के लिए उपयोगी और रोचक लेख तैयार करते हैं, बल्कि गूगल के एल्गोरिदम को भी ध्यान में रखते हुए SEO-बेस्ड कंटेंट तैयार करते हैं. रंजन का मानना है कि "हर जानकारी अगर सही रूप में दी जाए, तो वह लोगों की जिंदगी को प्रभावित कर सकती है." यही सोच उन्हें हर लेख में निखरने का अवसर देती है.
Leave A Comment

अन्य खेल खबरें