Sports News
Team India Tour Australia: भारतीय टीम का कब होगा ऑस्ट्रेलिया दौरा? कितने खेले जाएंगे T-20 और वनडे मैच; जानें फुल शेड्यूल
Team India Tour Australia: भारतीय टीम का कब होगा ऑस्ट्रेलिया दौरा? कितने खेले जाएंगे T-20 और वनडे मैच; जानें फुल शेड्यूल
Authored By: JP Yadav
Published On: Monday, March 31, 2025
Updated On: Monday, March 31, 2025
Team India Tour Australia: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) के मुताबिक, अक्टूबर-नवंबर में तीन वनडे और पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी.
Authored By: JP Yadav
Updated On: Monday, March 31, 2025
Team India Tour Australia : भारतीय पुरुष टीम इस साल के अंत में 3 एकदिवसीय और 5 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी. यह जानकारी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) ने मुहैया कराई है. इसमें बताया गया है कि टीम इंडिया (Team India) 19 अक्टूबर 2025 से 8 नवंबर 2025 के बीच सफेद गेंद के मैच खेलेगी. यह भी जानकारी दी गई है कि 50 ओवर के एकदिवसीय मैच जहां दिन-रात के होंगे तो वहीं टी20 मुकाबले रात के दौरान होंगे. विश्व कप 2023 के फाइनल में जगह बनाने वाले भारत और ऑस्ट्रेलिया इससे पहले पर्थ, एडीलेड और सिडनी में भी 50 ओवर के मैच खेलेंगे.
खेले जाने हैं कुल 8 मैच
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) के मुताबिक, आगामी 2025-26 सत्र के दौरान पहली बार ऑस्ट्रेलिया के सभी 8 राज्यों और क्षेत्रों में पुरुषों के अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों का आयोजन किया जाएगा. उधर, टी20 सीरीज के दौरान भारत की मेजबानी करने के लिए कैनबरा और होबार्ट तैयार हैं. यहां कुल 5 मैच होने हैं. गौरतलब है कि टीम इंडिया 2024-25 में पांच टेस्ट मैच की बोर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद ऑस्ट्रेलिया लौटेगा. बोर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान ऑस्ट्रेलिया में दर्शकों की संख्या के नए रिकॉर्ड बने थे.
कार्यक्रम इस प्रकार है
एकदिवसीय श्रृंखला का शेड्यूल :
तारीख | स्थान |
---|---|
19 अक्टूबर | पर्थ स्टेडियम, पर्थ |
23 अक्टूबर | एडीलेड ओवल, एडीलेड |
25 अक्टूबर | एससीजी, सिडनी |
टी20 श्रृंखला का शेड्यूल :
तारीख | स्थान |
---|---|
29 अक्टूबर | मनुका ओवल, कैनबरा |
31 अक्टूबर | एमसीजी, मेलबर्न |
2 नवंबर | बेलरीव ओवल, होबार्ट |
6 नवंबर | गोल्ड कोस्ट स्टेडियम, गोल्ड कोस्ट |
8 नवंबर | द गाबा, ब्रिस्बेन |
क्रिकेट मैदान में आएंगे दर्शक
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी टॉड ग्रीनबर्ग का कहना है कि हमने पिछली गर्मियों में मैदान पर दर्शकों की संख्या, टीवी पर दर्शकों की संख्या और डिजिटल जुड़ाव के कई रिकॉर्ड तोड़े और हमें विश्वास है कि यह अविश्वसनीय गति पूरे सत्र में जारी रहेगी. माना जा रहा है कि टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबलों को देखने के लिए दर्शक बड़ी संख्या में स्टेडियम आएंगे.
टीम इंडिया से आगे है ऑस्ट्रेलिया
उन्होंने यह भी कहा कि हम अपनी सभी सरकारों, आयोजन स्थलों, प्रसारण और वाणिज्यिक भागीदारों के सहयोग और समर्थन के लिए बेहद आभारी हैं जो यह सुनिश्चित करते हैं कि ऑस्ट्रेलिया का राष्ट्रीय खेल स्टेडियमों में शानदार अनुभव प्रदान करता रहे और पूरे देश में भागीदारी को बढ़ावा दे. यह भी बता दें कि टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबले जीतने में बड़ा अंतर है. टीम इंडिया से ऑस्ट्रेलिया बहुत आगे है. दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 295 मैच खेले गए हैं. ऑस्ट्रेलिया ने 143 मैच जीते हैं जबकि भारत ने 111 मैच जीते हैं. वहीं, भारत और ऑस्ट्रेलिया ने 151 वनडे मैचों में एक दूसरे का सामना किया है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 84 जीत दर्ज की है जबकि भारत ने 57 मैच जीते हैं. इन मुकाबलों में सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है, जिन्होंने 3,077 रन बनाए हैं, वहीं गेंदबाजी में ब्रेट ली सबसे आगे हैं, जिन्होंने भारत के खिलाफ़ 55 विकेट लिए हैं.