Assembly Election News
जम्मू-कश्मीर में आज तीसरे और अंतिम चरण का हो रहा है मतदान, 8 अक्टूबर को आएगा परिणाम
जम्मू-कश्मीर में आज तीसरे और अंतिम चरण का हो रहा है मतदान, 8 अक्टूबर को आएगा परिणाम
Authored By: सतीश झा
Published On: Tuesday, October 1, 2024
Updated On: Tuesday, October 1, 2024
जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में आज तीसरे और अंतिम चरण का मतदान जारी है। इस चरण में विभिन्न जिलों में मतदान हो रहा है और स्थानीय नागरिकों में भारी उत्साह देखा जा रहा है। प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं ताकि मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके।
Authored By: सतीश झा
Updated On: Tuesday, October 1, 2024
तीसरे चरण के मतदान के बाद 8 अक्टूबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे, जिससे यह तय होगा कि किस पार्टी या उम्मीदवार को जनता का समर्थन मिला है। सभी प्रमुख राजनीतिक दलों ने अपने-अपने उम्मीदवारों के पक्ष में पूरी ताकत झोंकी है, और अब सबकी नजरें चुनाव परिणामों पर टिकी हैं।
सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लंबी कतार
मतदाताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है, और कई क्षेत्रों में मतदाता सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लंबी कतारों में नजर आ रहे हैं। चुनाव आयोग ने भी इस बार ज्यादा पारदर्शिता और सुगमता के लिए कई कदम उठाए हैं, जिससे लोग बिना किसी परेशानी के अपने वोट का प्रयोग कर सकें।
कुपवाड़ा में अच्छा चल रहा है मतदान
जिला निर्वाचन अधिकारी कुपवाड़ा आयुषी सुदान (Ayushi Sudan) ने कहा, “कुपवाड़ा में छ: विधानसभा क्षेत्र हैं और 622 पोलिंग बूथ हैं। सभी मतदान और प्रशासन मुस्तैदी से अपना काम रहे हैं। लोगों की प्रतिक्रिया भी अच्छी है। लंबी कतारों में लोग वोट डालने के लिए खड़े हैं, यह लोकतंत्र के लिए एक अच्छी तस्वीर है… दूर-दराज़, सीमावर्ती क्षेत्र और सभी इलाकों के मतदान केंद्र पर ज़रूरी सुविधाएं उपस्थित हैं।
#जम्मू_कश्मीर– विधानसभा चुनावों के तीसरे और अंतिम चरण के मतदान में दोपहर 11 बजे तक 28 प्रतिशत से अधिक हुई वोटिंग सुबह से ही मतदाताओं की लंबी लाइन मतदान केंद्रों पर लगने लगी थी। आज यहां 7 जिलों की 40 सीटों पर मतदान हो रहा है। इन 40 सीटों में से 24 #जम्मू_संभाग और 16 #कश्मीर संभाग… pic.twitter.com/89OmS3bXaw
— Galgotias Times (@galgotiastimes) October 1, 2024
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में सुबह 11 बजे तक 28.12% मतदान हुआ।
- बांदीपुर-28.04%
- बारामुल्ला-23.20%
- जम्मू-27.15%
- कठुआ-31.78%
- कुपवाड़ा-27.34%
- सांबा-31.50%
- उधमपुर-33.84%
8 अक्टूबर को होने वाले परिणाम जम्मू-कश्मीर के भविष्य की दिशा तय करेंगे, और यह देखना दिलचस्प होगा कि कौनसी पार्टी या गठबंधन सत्ता में आएगा।
ये भी पढ़े: सीएम योगी के बाद पीएम मोदी ने ललकारा, कहा – ये नया भारत है, घर में घुसकर मारता है