Nagpur Violence: नागपुर के 10 इलाकों में लगा कर्फ्यू, क्यों भड़की हिंसा? और क्या है chhaava फिल्म से कनेक्शन

Nagpur Violence: नागपुर के 10 इलाकों में लगा कर्फ्यू, क्यों भड़की हिंसा? और क्या है chhaava फिल्म से कनेक्शन

Authored By: JP Yadav

Published On: Tuesday, March 18, 2025

Updated On: Tuesday, March 18, 2025

Nagpur Violence updates: नागपुर के 10 इलाकों में लगाया गया कर्फ्यू, क्यों भड़की हिंसा और क्या थी अफवाह? और क्या है फिल्म से कनेक्शन

Nagpur Violence updates: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने लोगों से शांति की अपील की है. तनाव के मद्देनजर नागपुर शहर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

Authored By: JP Yadav

Updated On: Tuesday, March 18, 2025

Nagpur Violence updates: महाराष्ट्र् के नागपुर सेंट्रल में सोमवार को उस समय तनाव की स्थिति पैदा हो गई जब यह अफवाह फैली कि औरंगजेब की कब्र को हटाने के लिए दक्षिणपंथी संगठन की ओर से किए जा रहे आंदोलन में मुस्लिम समुदाय की पवित्र पुस्तक को जला दिया गया. उधर, बजरंग दल के पदाधिकारियों ने आरोपों का खंडन किया और दावा किया कि उन्होंने अपने प्रदर्शन के तहत केवल औरंगजेब का पुतला जलाया था. बावजूद इसके सांप्रदायिक झड़प में कई लोग घायल हो गए. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने चिटनिस पार्क और महल इलाकों में भीड़ पर काबू पाने के लिए आंसू गैस के गोले दागे. यह हिंसा कथित तौर पर सोमवार दोपहर में कोतवाली और गणेशपेठ तक भी फैल गई. राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सभी लोगों से शांति की अपील की है और लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने के लिए कहा है.

नागपुर के कई पुलिस थाना क्षेत्रों में लगाया कर्फ्यू (Curfew imposed)

डॉ. रविंदर कुमार सिंगल, पुलिस आयुक्त (नागपुर) के मुताबिक, (Nagpur Police Commissioner Ravinder Singal) नागपुर शहर के कोतवाली, गणेशपेठ, लकड़गंज, पचपावली, शांतिनगर, सक्करदरा, नंदनवन, इमामवाड़ा, यशोधरा नगर और कपिल नगर पुलिस थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाया गया है. यह कर्फ्यू अगले आदेश तक लागू रहेगा, जबकि पूरी तरह से शांति स्थापित नहीं हो जाती है. वही, पुलिस ने आरएसएस मुख्यालय वाले महल में भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज किया. तलाशी अभियान के दौरान डीसीपी निकेतन कदम गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि दो अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हो गए.

किसने फैलाई अफवाह ? (What Led to Nagpur Violence?)

नागपुर में दंगे की तात्कालिक वजह यह बेबुनियाद अफ़वाह थी कि संभाजी नगर में मुग़ल बादशाह औरंगज़ेब की कब्र को हटाने की मांग करने वाले एक दक्षिणपंथी समूह द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन के दौरान कुरान को जला दिया गया था. यह विरोध प्रदर्शन विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) और बजरंग दल जैसे समूहों द्वारा आयोजित किया गया था, जिन्होंने कथित तौर पर “कलमा” लिखा कपड़ा जला दिया था, जिससे मुस्लिम समूहों में व्यापक आक्रोश फैल गया. बताया यह भी जा रहा है कि फिल्म ‘छावा’ रिलीज होने के बाद औरंगजेब के प्रति लोगों में गुस्सा है. कुछ दक्षिण पंथी संगठन औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग कर रहे हैं. इसी को लेकर सोमवार को दक्षिण पंथी संगठनों की ओर से प्रदर्शन भी किया गया और इसी दौरान अफवाह फैली और हिंसा हो गई.

प्रदर्शन की वजह से भिड़े दो पक्ष

बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच उपद्रव दोपहर बाद शुरू हुआ जब बजरंग दल के सदस्यों ने महल इलाके में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा के पास प्रदर्शन किया. इस बीच अफवाह फैल गई कि आंदोलन के दौरान कथिततौर पर कुरान को जला दिया गया. इस बीच बजरंग दल के प्रदर्शन का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. इसके बाद मुस्लिम समुदाय में आक्रोश फैल गया.

जलाए गए वाहन

पथराव में तीन पुलिसकर्मियों समेत नौ लोग घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि नागपुर हिंसा के बीच शहर में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। हंसपुरी इलाके में एक और झड़प के बाद कई घरों और वाहनों में तोड़फोड़ की गई और उन्हें जला दिया गया. हंसपुरी इलाके में भीड़ 10.30 से 11.30 बजे के बीच आई और पत्थरबाजी की और वाहनों को आग लगा दी. हंसपुरी इलाके के एक प्रत्यक्षदर्शी और स्थानीय व्यक्ति ने बताया, कुछ लोग यहां आए, उनके चेहरे दुपट्टों से छिपे हुए थे. उनके हाथों में धारदार हथियार, स्टिकर और बोतलें थीं. उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया, दुकानों में तोड़फोड़ की और पथराव किया. उन्होंने वाहनों में भी आग लगा दी.

शिकायत भी दर्ज कराई गई थी

सोमवार शाम को गणेशपेठ पुलिस स्टेशन में पवित्र पुस्तक को जलाने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई गई. इसके बाद बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग महल, कोतवाली, गणेशपेठ और चितनवीस पार्क सहित शहर के विभिन्न हिस्सों में जमा हो गए. वहीं, एक अधिकारी ने बताया कि चिटनिस पार्क और महल इलाकों में पुलिसकर्मियों पर पत्थर फेंके गए, जिसके बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे.

संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा कड़ी

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पुष्टि की कि संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी), दंगा नियंत्रण पुलिस और राज्य रिजर्व पुलिस बल (एसआरपीएफ) को तैनात किया गया है. विभिन्न थानों से अतिरिक्त पुलिस कर्मियों को भी बुलाया गया है. महाराष्ट्र के नागपुर में एक अफवाह के बाद हिंसा भड़क गई है. हिंसा में 9 लोग घायल हो गए हैं जबकि कई लोगों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है. 50 के करीब लोगों को हिरासत में भी लिया गया है.

About the Author: JP Yadav
जेपी यादव डेढ़ दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। वह प्रिंट और डिजिटल मीडिया, दोनों में समान रूप से पकड़ रखते हैं। अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान, लाइव टाइम्स, ज़ी न्यूज और भारत 24 जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अपनी सेवाएं दी हैं। कई बाल कहानियां भी विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हैं. मनोरंजन, साहित्य और राजनीति से संबंधित मुद्दों पर कलम अधिक चलती है। टीवी और थिएटर के प्रति गहरी रुचि रखते हुए जेपी यादव ने दूरदर्शन पर प्रसारित धारावाहिक 'गागर में सागर' और 'जज्बा' में सहायक लेखक के तौर पर योगदान दिया है. इसके अलावा, उन्होंने शॉर्ट फिल्म 'चिराग' में अभिनय भी किया है।
Leave A Comment

यह भी पढ़ें

Email marketing icon with envelope and graph symbolizing growth

news via inbox

समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।

खास आकर्षण