क्या आपके बैंक अकाउंट में भी आए हैं 1250 रुपये? घर बैठे करें चेक; यहां जानें पूरा तरीका
क्या आपके बैंक अकाउंट में भी आए हैं 1250 रुपये? घर बैठे करें चेक; यहां जानें पूरा तरीका
Authored By: JP Yadav
Published On: Monday, February 10, 2025
Updated On: Monday, February 10, 2025
Ladli Behna Yojana 21th Installment: मध्य प्रदेश सरकार द्वारा जरूरतमंद महिलाओं के लिए चलाई जा रही 'लाडली बहना योजना' के तहत सोमवार को 21वीं किस्त जारी कर दी गई.
Authored By: JP Yadav
Updated On: Monday, February 10, 2025
Ladli Behna Yojana 21th Installment : मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी सरकार की वापसी कराने वाली लाडली बहना योजना की 21वीं किस्त (Ladli Behna Yojana 21th Installment) जारी कर दी गई है. अगर आपके खाते में अभी तक पैसे नहीं आए हैं तो परेशान न हों, क्योंकि कुछ मामलों में पैसा ट्रांसफर होने में थोड़ा समय लग सकता है. बता दें कि लाडली बहना योजना के तहत प्रत्येक महीने मध्य प्रदेश सरकार की ओर से 1250 की आर्थिक सहायता सीधे बैंक खाते में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर ( DBT) के जरिए भेजी जाती है.
कैसे करें चेक
अगर लाडली बहना योजना की 21वीं किस्त के पैसे खाते में नहीं आए हैं तो लाभार्थी बैंक में जाकर पासबुक एंट्री करवाकर यह जान सकते हैं. इसका एक और ऑप्शन है. आप समग्र पोर्टल या लाडली बहना योजना की वेबसाइट https://cmladlibahna.mp.gov.in/ पर जाकर पैसे की स्थिति को जान सकते हैं. अगर फिर भी पैसा नहीं आया तो लोकल पंचायत या सरकारी हेल्पलाइन पर संपर्क करें. यहां पर भी आपको जानकारी मिलेगी.
इन स्टेप्स के जरिये पैसे कर सकते हैं चेक
- Step-1 : सबसे पहले लाभार्थी को लाड़ली बहना की आधिकारिक वेबसाइट https://cmladlibahna.mp.gov.in/ पर जाना होगा.
- Step-2 : इसके बाद वेबसाइट के मेन पेज (Home Page) पर आवेदन और भुगतान की स्थिति वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा.
- Step-3 : तीसरे चरण में दूसरे पेज पर जाकर अपना आवेदन नंबर या सदस्य समग्र क्रमांक दर्ज करें.
- Step-4 : कैप्चा कोड सबमिट करने के बाद आपके मोबाइल फोन पर एक ओटीपी आएगा.
- Step-5 : मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करें और वेरिफाई करें।
- Step-6 : ओटीपी वेरिफाई करने के बाद “सर्च” विकल्प पर क्लिक करना होगा. इसके तुरंत बाद आपकी भुगतान स्थिति खुल जाएगी. यहां आप जान सकेंगे कि आपका पैसा आया या नहीं?
कौन-कौन है पात्र ?
- लाड़ली बहना योजना में 1 जनवरी, 1963 के बाद 1 जनवरी 2000 तक जन्मी मध्य प्रदेश की स्थानीय निवासी समस्त विवाहित महिलाएं
- शामिल हैं. इनमें विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता भी शामिल हैं.
- पात्र महिला टैक्स पेयर नहीं हो, साथ ही परिवार का अन्य सदस्य भी टैक्स पेयर ना हो.
- परिवार की सालाना आय 2.5 लाख रुपये हो.
- संयुक्त परिवार है तो 5 एकड़ से ज्यादा जमीन न हो.
- परिवार में कोई भी व्यक्ति सरकारी नौकरी न करता हो.
- घर पर ट्रैक्टर, चारपहिया वाहन न हो.
कितना मिलता है लाभ?
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में 1.27 करोड़ लाभार्थी बहनों 1250 रुपये मिले हैं. इस योजना को तत्कालीन शिवराज सरकार द्वारा मई, 2023 में शुरू किया गया था. इसमें पहले 1000 रुपये दिए जाते हैं, लेकिन अब 1250 रु महीना के हिसाब से महिलाओं को सालाना 15,000 रुपये मिलते हैं. प्रत्येक महीने की 10 तारीख को योजना की किस्त जारी की जाती है.
यह भी पढ़ें

news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।