States News
Priya Saroj कौन हैं, जिनकी खूबसूरती की हो रही चर्चा; अखिलेश यादव के करीबी नेता की बेटी के पास नहीं है कोई घर !
Priya Saroj कौन हैं, जिनकी खूबसूरती की हो रही चर्चा; अखिलेश यादव के करीबी नेता की बेटी के पास नहीं है कोई घर !
Authored By: JP Yadav
Published On: Saturday, January 18, 2025
Updated On: Saturday, January 18, 2025
Priya Saroj : समाजवादी पार्टी की मछलीशहर से सांसद प्रिया सरोज सपा विधायक तूफानी सरोज की बेटी हैं. लोकसभा चुनाव 2024 में वह संसद के निचले सदन के लिए चुनी गई दूसरी सबसे कम उम्र की उम्मीदवार हैं.
Authored By: JP Yadav
Updated On: Saturday, January 18, 2025
Priya Saroj Profile : उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले की मछलीशहर सीट से लोकसभा सांसद प्रिया सरोज (Priya Saroj) देश के युवा नेताओं में शुमार हैं. लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Chunav 2024) में वह पहली बार समाजवादी पार्टी से मछलीशहर सीट से चुनाव लड़ीं और पहली ही कोशिश में वह सांसद भी बन गईं. अब प्रिया सरोज का नाम उन युवा सांसदों की लिस्ट में आता है जो 2024 में पहली बार सांसद निर्वाचित हुईं. उन्होंने न केवल जीत हासिल की, बल्कि अखिलेश यादव (Samajwadi chief Akhilesh Yadav) के निर्णय की लाज भी रख ली, क्योंकि समाजवादी पार्टी के मुखिया ने बड़ी उम्मीदों के साथ प्रिया सरोज को मछलीशहर सीट से मैदान में उतारा था. वहीं, प्रिया सरोज ने अखिलेश यादव को निराश नहीं किया, बल्कि 35,000 से अधिक वोटों के अंतर से प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार बीपी सरोज को लोकसभा चुनाव में हराया था. इस स्टोरी में बताएंगे युवा सांसद प्रिया सरोज के बारे में, जिनका दिल्ली से भी खास कनेक्शन है.
पिता से सीखा राजनीति का गुर
देश की युवा सांसदों में शुमार प्रिया सरोज यूपी के जौनपुर की केराकत समाजवादी पार्टी के विधायक और तीन बार के सांसद तूफानी सरोज (Tufani Saroj) की बेटी हैं. राजनीतिक विषय के साथ-साथ राजनीति में भी खास समझ और रुचि रखने वालीं प्रिया सरोज ने फिलहाल लॉ की पढ़ाई की है. वह सुप्रीम कोर्ट में अधिवक्ता भी हैं. पढ़ाई में शुरू से ही अच्छी रहीं प्रिया न्यायिक परीक्षा की तैयारी भी कर रही हैं. मछलीशहर से सांसद प्रिया ने राजनीति के गुर अपने पिता तूफानी सरोज से ही सीखे हैं. बताया जाता है कि लोकसभा चुनाव 2024 में खुद प्रिया ने बतौर कैंडिडेट मछलीशहर से उतरने की इच्छा अपने पिता से जताई थी. इसके बाद यह जानकारी अखिलेश यादव तक पहुंची तो उन्होंने प्रिया सरोज के नाम पर मुहर लगा दी. चुनाव प्रचार के दौरान प्रिया सरोज को अपने पिता के अनुभव का भी सहारा मिला और उन्होंने प्रतिद्वंद्वी बीपी सरोज को 35 हजार से अधिक वोटों से हरा दिया. बताया जा रहा है कि वह 7 साल से समाजवादी पार्टी में सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभा रही हैं.
दिल्ली से किया है ग्रेजुएशन
सिर्फ 25 साल की उम्र में सांसद बनने वाली प्रिया सरोज ने दिल्ली विश्वविद्यालय से कला विषय में ग्रेजुएशन किया है. ग्रेजुएशन के बाद प्रिया ने दिल्ली से सटे नोएडा स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी से एलएलबी की डिग्री ली है. फिलहाल वह न्यायिक परीक्षा से जुड़ी तैयारियों में लगी हुई हैं. उनकी ख्वाहिश जज या फिर नामी वकील बनने की है. यहां पर बता दें कि 23 नवंबर, 1998 को वाराणसी में जन्मीं प्रिया ने स्कूली शिक्षा भी दिल्ली से ही हासिल की है. यह अलग बात है कि उनका मूल जिला जौनपुर है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रिया सरोज ने अपनी स्कूली नई दिल्ली स्थित शिक्षा एयर फोर्स गोल्डेन जुबली इंस्टीट्यूट से पूरी की. वह पढ़ाई में बहुत होशियार भी हैं.
‘बेघर’ हैं समाजवादी पार्टी की सांसद
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए दिए हलफनामे की मानें तो प्रिया सरोज की संपत्ति बहुत अधिक नहीं है. SP की इस सांसद के पास तो अपना कोई घर ही नहीं है. चुनावी हलफनामे के अनुसार, प्रिया सरोज की संपत्ति 11 लाख 25 हजार रुपये है. इनमें से ज्यादा रकम बैंक में जमा हैं. प्रिया सरोज के करीबियों की मानें तो उनके पास कार तक नहीं है यानी उनके नाम पर कोई कार नहीं है.