पंद्रह हजार रुपए से कम के बेस्ट 5जी फोन

Authored By: विशेष संवाददाता, गलगोटियाज टाइम्स

Published On: Monday, May 13, 2024

Updated On: Saturday, June 8, 2024

15 hajar rupye se kam ke best 5G phone

सस्ता 5जी फोन के लिए अब आपको इंतजार करने की जरूरत नहीं है। बड़े ब्रांड की कंपनियों ने कई 5जी फोंस पंद्रह हजार से भी कम कीमत पर मार्केट में उतारे हैं।

अगर आप 15000 रुपये से कम कीमत वाले बेस्ट 5जी फोन की तलाश में हैं तो आपकी तलाश अब खत्म होने वाली है। हाल ही में भारतीय बाजार में रियलमी, वीवो, मोटोरोला, सैमसंग जैसे बड़े ब्रांड ने 15000 रुपये से कम की बजट में 5जी फोन लॉन्च किए हैं। हमने आपके लिए यहां पर ऐसे ही कुछ किफायती रेंज वाले बेस्ट 5जी फोन की लिस्ट तैयार की है। आइए जानते हैं इन फोंस के बारे में सब कुछ। ताकि आपकी तलाश पूरी हो जाए।

रियलमी 12x 5G

रियलमी 12x 5G के 4GB रैम+128GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत 11,999 रुपये, 6GB रैम+128GB वैरियंट की कीमत 13,499 रुपये और 8GB रैम+128GB वैरियंट की कीमत 14,999 रुपये है।

बजट स्मार्टफोन में 6.72-इंच FHD+ LCD डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट और 950 निट्स पीक ब्राइटनेस है। इसके फ्रंट पर पांडा ग्लास प्रोटेक्शन और स्पलैश और धूल से बचाव के लिए IP54 रेटिंग है, जिसका मतलब है कि स्मार्टफोन हल्की बारिश और स्पलैश का सामना कर सकता है, लेकिन पूरी तरह डूबने का नहीं। रियलमी के इस फोन में मिड-रेंजर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ प्रोसेसर का उपयोग किया गया है। इसके साथ माली G57 GPU के साथ जोड़ा गया है। इसमें 50MP+2MP रियर कैमरा और फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा है। इसमें 5000mAh बैटरी दी गई है।

वीवो T3x 5G

वीवो T3x के एंट्री-लेवल मॉडल की कीमत 13,999 रुपये से शुरू होती है, जिसमें 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ 4GB रैम दी गई है। इसके अलावा, 6GB और 8GB रैम वैरियंट चुनने का विकल्प है, जिनकी कीमत क्रमशः 14,999 रुपये और 16,499 रुपये है। वीवो T3x में 6.72-इंच का फ्लैट FHD+ LCD डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, 1,000 निट्स पीक ब्राइटनेस है। वीवो T3x में स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 प्रोसेसर है। यह माइक्रो एसडी कार्ड के माध्यम से 1 टीबी तक स्टोरेज प्रदान करता है। फोन में 50MP + 2MP रियर कैमरा और फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा है। स्मार्टफोन में 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh की दमदार बैटरी है। यह एंड्रॉयड 14-आधारित फनटचOS 14 पर रन करता है।

मोटोरोला G64 5G

मोटोरोला का लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन दो स्टोरेज वैरियंट में आता है- 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज, जिसकी कीमत 14,999 रुपये है, वहीं 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 16,999 रुपये है।

G64 5G में 6.5 इंच FHD+ IPC LCD डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 560 निट्स पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। यह मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7025 प्रोसेसर पर रन करता है। यह एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इसके अलावा, स्मार्टफोन में बॉक्स के अंदर 33W फास्ट चार्जर के साथ 6,000 एमएएच की बड़ी बैटरी बैकअप मिलती है। मोटोरोला के इस फोन में 50MP(OIS)+8MP रियर कैमरा और 16MP फ्रंट कैमरा है।

रियलमी नर्जो 70 5G

रियलमी नर्जो 70 5G फोन भी दो वैरियंट में उपलब्ध है। 6GB रैम और 128GB स्टोरेज की कीमत 14,999 रुपये है। वहीं 8GB रैम और 128GB स्टोरेज की कीमत 15,999 रुपये है।
स्मार्टफोन में 6.67-इंच AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट और 1,200 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। यह मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 5G प्रोसेसर पर रन करता है। यह डायनामिक रैम फीचर के साथ 16GB तक एक्सपेंडेबल रैम की सुविधा देता है। रियलमी नर्जो 70 5G डुअल रियर कैमरा सेटअप और एलईडी के साथ आता है। इसमें 50 एमपी के प्राइमरी कैमरा के साथ 2 एमपी का एक अन्य कैमरा है। सेल्फी के लिए 16 मेगा पिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसमें 5000mAh की बड़ी बैटरी और 45वॉट सुपरवूक फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है।

सैमसंग गैलक्सी F15 5G

सैमसंग गैलेक्सी F15 5G फोन के 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत 12,999 रुपये है, जबकि 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत 17,999 रुपये है। F15 5G में 6.5-इंच FHD+ sAMOLED डिस्प्ले है जो 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। बजट स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ प्रोसेसर दिया गया है। गैलेक्सी F15 5G माइक्रो एसडी कार्ड के माध्यम से 1TB तक स्टोरेज को सपोर्ट करता है। सैमसंग गैलक्सी F15 5G में रियर पैनल पर f/1.8 अपर्चर के साथ 50MP का प्राइमरी, 5MP का अल्ट्रा वाइड-एंगल और 2MP का डेप्थ लेंस LED फ्लैश के साथ दिया गया है, वहीं सेल्फी के लिए f/2.0 अपर्चर के साथ 13MP का कैमरा है। स्मार्टफोन में 6,000mAh की बड़ी बैटरी और 4 साल OS अपडेट मिलता है।

गलगोटियाज टाइम्स एक ऐसा प्लेटफार्म है, जहां आप पढ़ सकेंगे देश दुनिया की खबरों का तटस्थ व रोचक विश्लेषण... साथ ही मिलेंगी सफलता की सच्ची और प्रेरक कहानियां व असाधारण कार्य कर रहे व्यक्तित्वों के साक्षात्कार...

यह भी पढ़ें

Email marketing icon with envelope and graph symbolizing growth

news via inbox

समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।

Leave A Comment

सम्बंधित खबरें