Tech News
Hyundai Exter 2025 हुई इंडिया में लॉन्च, जानें नई कीमत, वेरिएंट और फीचर्स
Hyundai Exter 2025 हुई इंडिया में लॉन्च, जानें नई कीमत, वेरिएंट और फीचर्स
Authored By: संतोष आनंद
Published On: Saturday, February 8, 2025
Updated On: Saturday, February 8, 2025
Hyundai Exter 2025 में 1.2-लीटर, 4-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स के साथ आता है। यह इंजन 83bhp की पावर और 114Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
Authored By: संतोष आनंद
Updated On: Saturday, February 8, 2025
हुंडई (Hyundai) ने अपनी सबसे छोटी SUV Exter का 2025 मॉडल पेश कर दिया है। इस नए अपडेट में कंपनी ने SX Tech नाम का नया ट्रिम जोड़ा है, जिसे SX (O) और SX (O) Connect के नीचे पोजिशन किया गया है। इसके अलावा, 2025 Hyundai Exter के सीएनजी वेरिएंट्स में भी बदलाव किए गए हैं और मौजूदा वेरिएंट्स में नए फीचर्स जोड़े गए हैं। एसएक्स टेक ट्रिम पेट्रोल एमटी, पेट्रोल AMT और CNG MT वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इनकी कीमत क्रमशः ₹8.51 लाख, ₹9.18 लाख और ₹9.53 लाख है। SX (O) ट्रिम की तुलना में SX Tech वेरिएंट लगभग 44,000 रुपये सस्ता है।
Hyundai Exter 2025 की कीमत
- EX MT की एक्स-शोरूम कीमत ₹6 लाख, S MT की ₹7.73 लाख, S+ MT की ₹7.93 लाख और S AMT की ₹8.43 लाख है।
- SX Tech MT की कीमत ₹8.51 लाख, S Executive CNG MT की ₹8.55 लाख और S+ AMT की ₹8.63 लाख होगी।
- S Executive CNG Duo MT की ₹8.64 लाख, S+ Executive CNG Duo MT की ₹8.85 लाख, SX Tech AMT की ₹9.18 लाख और SX Tech CNG Duo MT की ₹9.53 लाख रखी गई है।
SX Tech वेरिएंट के नए फीचर्स
SX Tech ट्रिम में 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो Apple CarPlay और Android Auto को सपोर्ट करता है। इसमें फ्रंट और रियर कैमरों के साथ डैशकैम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कीलेस एंट्री और प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स भी मिलते हैं। हालांकि इसमें लेदरेट अपहोल्स्ट्री, एंबियंट लाइटिंग, कूल्ड ग्लव बॉक्स, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर और रियर वाइपर जैसे फीचर्स नहीं दिए गए हैं।
Hyundai ने मिड-लेवल S ट्रिम की वैल्यू बढ़ाने के लिए इसमें चार नए सेफ्टी फीचर्स जोड़े हैं, जिनमें हिल स्टार्ट असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, रियर कैमरा और व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट हैं। S और S+ ट्रिम्स में अब 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 15-इंच डुअल-टोन व्हील कवर मिलेंगे। इसके अलावा, S+ ट्रिम को रियर कैमरा, सनरूफ और इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs का नया फीचर मिला है। S और S+ वेरिएंट्स की कीमतों में क्रमशः 15,000 रुपये और 13,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।
नया एक्स एक्जीक्यूटिव वेरिएंट
Hyundai ने Exter CNG S Executive वेरिएंट को सिंगल-सिलेंडर और डुअल-सिलेंडर ऑप्शन के साथ पेश किया है। यह वेरिएंट S CNG और S Duo CNG ट्रिम्स की जगह लेगा और इसकी कीमत पिछले मॉडल्स की तुलना में ₹4,000 ज्यादा होगी।
Hyundai Exter 2025 इंजन स्पेसिफिकेशन
Hyundai Exter 2025 में 1.2-लीटर, 4-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स के साथ आता है। यह इंजन 83bhp की पावर और 114Nm का टॉर्क जनरेट करता है। CNG वेरिएंट की पावर 69bhp और टॉर्क 95.2Nm है। Hyundai Exter 2025 को नए वेरिएंट्स और अपडेटेड फीचर्स के साथ पेश किया गया है, जिससे यह पहले से ज्यादा आकर्षक और सुविधाजनक हो गया है।