Tech News
Kia Syros BNCAP रेटिंग: भारत में बनी पहली Kia को मिली 5-स्टार सेफ्टी
Kia Syros BNCAP रेटिंग: भारत में बनी पहली Kia को मिली 5-स्टार सेफ्टी
Authored By: संतोष आनंद
Published On: Saturday, April 12, 2025
Updated On: Sunday, April 13, 2025
Kia Syros की 5-स्टार BNCAP सेफ्टी रेटिंग इसे भारतीय बाजार में सुरक्षा के लिहाज से सबसे विश्वसनीय विकल्पों में से एक बनाती है। स्टाइल, टेक्नोलॉजी और अब सुरक्षा तीनों मोर्चों पर Kia ने इस SUV के जरिए शानदार परफॉर्मेंस किया है।
Authored By: संतोष आनंद
Updated On: Sunday, April 13, 2025
Kia Syros BNCAP : Kia Syros अब भारत की उन चुनिंदा गाड़ियों में शामिल हो गई है, जिन्हें Bharat NCAP (BNCAP) में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग प्राप्त हुई है। खास बात यह है कि यह पहली मेड-इन-इंडिया Kia कार है, जिसे भारत या Global NCAP में फाइव स्टार रेटिंग मिली है। सेफ्टी के क्षेत्र में यह Kia के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है।
Bharat NCAP स्कोर
Kia Syros ने एडल्ट सेफ्टी (AOP) में 32 में से 30.21 अंक और चाइल्ड सेफ्टी (COP) में 49 में से 44.42 अंक हासिल किए। दो वेरिएंट्स-HTK (O) मैनुअल और HTX Plus DCT ऑटोमैटिक को क्रैश टेस्ट में शामिल किया गया था। दोनों ही वेरिएंट्स 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड GDi पेट्रोल इंजन से लैस हैं।
टॉप सेफ्टी फीचर्स
क्रैश टेस्ट किए गए प्रोटोटाइप्स में निम्नलिखित सेफ्टी फीचर्स शामिल थे- 6 एयरबैग्स, रियर ISOFIX माउंट्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, पेडेस्ट्रियन प्रोटेक्शन सिस्टम, सभी पैसेंजर्स के लिए थ्री-पॉइंट सीट बेल्ट्स व सीट बेल्ट रिमाइंडर और लेवल-2 ADAS तकनीक।
AOP: एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन रिपोर्ट
Frontal Offset Deformable Barrier Test में 16 में से 14.21 अंक, Side Movable Deformable Barrier Test में 16 में से 16 अंक मिले। Side Pole Impact टेस्ट में गाड़ी को OK रेटिंग मिली। इस टेस्ट में ड्राइवर व फ्रंट पैसेंजर के सिर और गर्दन की सुरक्षा को Good, जबकि छाती और घुटनों की सुरक्षा को Adequate रेट किया गया।
COP: चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन रिपोर्ट
डायनामिक टेस्ट में 24 में से 23.42 अंक, CRS इंस्टॉलेशन में 12 में से 10 अंक और व्हीकल असेसमेंट में 13 में से 9 अंक मिले। टेस्ट में दो डमी-18 माह और 3 साल के बच्चों का उपयोग किया गया। दोनों को रियरवर्ड फेसिंग चाइल्ड सीट्स में ISOFIX माउंट्स और सपोर्ट लेग के साथ फ्रंट पैसेंजर सीट पर इंस्टॉल किया गया था।
18 माह के डमी को फ्रंटल इम्पैक्ट में 8 में से 7.58 और साइड इम्पैक्ट में 4 में से 4 अंक मिले। वहीं, 3 साल के डमी को फ्रंटल इम्पैक्ट में 8 में से 7.84 और साइड इम्पैक्ट में 4 में से 4 अंक प्राप्त हुए।
इंजन और परफॉर्मेंस
Kia Syros दो इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है। एक 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन, जो 118 bhp पावर और 172 Nm टॉर्क जनरेट करता है और दूसरा 1.5-लीटर डीजल इंजन (CRDi), जो 114 bhp पावर और 250 Nm टॉर्क देता है। दोनों इंजन 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के विकल्प के साथ आते हैं।
Kia Syros की 5-स्टार BNCAP सेफ्टी रेटिंग इसे भारतीय बाजार में सुरक्षा के लिहाज से सबसे विश्वसनीय विकल्पों में से एक बनाती है। स्टाइल, टेक्नोलॉजी और अब सुरक्षा तीनों मोर्चों पर Kia ने इस SUV के जरिए शानदार परफॉर्मेंस किया है। यह खासतौर पर उन ग्राहकों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है, जो फैमिली-फ्रेंडली और सेफ्टी-ओरिएंटेड सबकॉम्पैक्ट SUV की तलाश में हैं।