Tech News
FASTag सही जगह पर न चिपकाया तो ब्लैकलिस्ट होगा टैग, NHAI ने अपनाया कड़ा रुख
FASTag सही जगह पर न चिपकाया तो ब्लैकलिस्ट होगा टैग, NHAI ने अपनाया कड़ा रुख
Authored By: संतोष आनंद
Published On: Sunday, July 13, 2025
Last Updated On: Sunday, July 13, 2025
जून 2025 में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ऐलान किया था कि 15 अगस्त को FASTag आधारित एनुअल पास लॉन्च किया जाएगा। इसकी कीमत ₹3000 रखी गई है और यह एक साल या 200 ट्रिप तक वैध होगा।
Authored By: संतोष आनंद
Last Updated On: Sunday, July 13, 2025
नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) अब उन गाड़ियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी, जिन पर FASTag सही जगह पर नहीं चिपकाया गया है। अगर किसी वाहन पर FASTag विंडशील्ड पर तय जगह पर नहीं लगा है और उसे हाथ में लेकर टोल पार किया जा रहा है (जिसे ‘टैग-इन-हैंड’ कहा जाता है), तो ऐसे FASTags को तुरंत ब्लैकलिस्ट किया जाएगा। यह कदम टोल धोखाधड़ी को रोकने और टोल प्लाजा पर जाम की समस्या को दूर करने के लिए उठाया गया है।
क्यों लिया गया ये फैसला?
कई वाहन मालिक जानबूझकर FASTag को गाड़ी की विंडशील्ड पर नहीं चिपकाते, जिससे टोल प्लाजा पर ऑपरेशनल दिक्कतें आती हैं। इससे लेन में भीड़ बढ़ती है, गलत चार्जबैक बनते हैं और क्लोज्ड-लूप टोलिंग सिस्टम का दुरुपयोग होता है। इन वजहों से इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन सिस्टम की विश्वसनीयता पर असर पड़ता है और अन्य हाईवे यूजर्स को भी परेशानी होती है।
अब क्या होगा?
NHAI ने टोल वसूलने वाली एजेंसियों और सड़क बनाने वाली कंपनियों को निर्देश दिया है कि ऐसे ‘ढीले’ FASTags की रिपोर्ट एक तय ईमेल पर तुरंत भेजें। रिपोर्ट मिलते ही NHAI ऐसे टैग्स को ब्लैकलिस्ट या हॉटलिस्ट कर देगी ताकि उनका इस्तेमाल न हो सके।
टोल सिस्टम में सुधार की तैयारी
NHAI का कहना है कि यह फैसला आने वाले ‘एनुअल पास सिस्टम’ और ‘मल्टी-लेन फ्री फ्लो (MLFF)’ टोलिंग को देखते हुए लिया गया है। आने वाले समय में देशभर में ऑटोमैटिक टोल वसूली और सालभर के पास जैसी सुविधाएं लागू की जाएंगी, जिनके लिए सिस्टम की पारदर्शिता और टैग की वैधता सुनिश्चित करना जरूरी है।
FASTag एनुअल पास भी जल्द
इस बीच, जून 2025 में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ऐलान किया था कि 15 अगस्त को FASTag आधारित एनुअल पास लॉन्च किया जाएगा। इसकी कीमत ₹3000 रखी गई है और यह एक साल या 200 ट्रिप तक वैध होगा। इस पास से देशभर के नेशनल हाईवे पर सफर करना और भी किफायती और सुविधाजनक हो जाएगा।
98 फीसदी गाड़ियां FASTag का कर रही इस्तेमाल
वर्तमान में देशभर में 98 फीसदी से ज्यादा गाड़ियां हाईवे पर FASTag का उपयोग कर रही हैं। हालांकि ‘टैग-इन-हैंड’ जैसी गड़बड़ियों की वजह से पूरी व्यवस्था पर असर पड़ता है। इसीलिए NHAI अब कोई लापरवाही नहीं बरतेगा और सभी वाहन चालकों को सलाह दी जाती है कि वे FASTag को अपनी कार की विंडशील्ड के सही स्थान पर ही चिपकाएं, ताकि भविष्य में ब्लैकलिस्ट जैसी परेशानी से बचा जा सके।