Tech News
Revolt Motors ने लॉन्च की नई इलेक्ट्रिक बाइक RV BlazeX, सिंगल चार्ज में 150KM चलेगी
Revolt Motors ने लॉन्च की नई इलेक्ट्रिक बाइक RV BlazeX, सिंगल चार्ज में 150KM चलेगी
Authored By: संतोष आनंद
Published On: Wednesday, February 26, 2025
Updated On: Wednesday, February 26, 2025
RV BlazeX की बुकिंग Revolt की आधिकारिक वेबसाइट और डीलरशिप्स पर शुरू हो चुकी है। ग्राहक डिलीवरी मार्च 2025 के पहले हफ्ते से शुरू होगी।
Authored By: संतोष आनंद
Updated On: Wednesday, February 26, 2025
Revolt Motors ने भारत में अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक RV BlazeX को ₹1,14,990 (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया है। यह इलेक्ट्रिक बाइक कंपनी के मानेसर, हरियाणा स्थित प्लांट में बनाई गई है और इसमें 4KW की इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। इसे पावर देने के लिए 3.24 kWh की IP67-रेटेड लिथियम-आयन बैटरी लगाई गई है।
रेंज और परफॉर्मेंस
Revolt का दावा है कि RV BlazeX एक बार चार्ज करने पर 150 किमी. तक की रेंज देती है। इसकी टॉप स्पीड 85 kmph है और इसमें तीन राइडिंग मोड्स दिए गए हैं, जिनमें से एक रिवर्स मोड भी शामिल है, जो भीड़भाड़ वाली जगहों में बाइक को आसानी से मूव करने में मदद करता है। वहीं सेफ्टी और राइडर के कंफर्ट का खास ध्यान रखते हुए इसमें CBS ब्रेकिंग सिस्टम, बेहतर विजिबिलिटी के लिए LED लाइटिंग, टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और ट्विन शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं।
चार्जिंग फीचर्स
RV BlazeX की खासियत इसका डुअल चार्जिंग सिस्टम है, जो फास्ट और स्टैंडर्ड चार्जिंग दोनों को सपोर्ट करता है। फास्ट चार्जिंग से बैटरी 80% तक केवल 80 मिनट में चार्ज हो जाती है, जबकि स्टैंडर्ड होम चार्जर से इसे पूरी तरह चार्ज होने में करीब 3 घंटे 30 मिनट का समय लगता है।
टेक्नोलॉजी और स्मार्ट फीचर्स
RV BlazeX में 6-इंच का LCD डिजिटल डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 4G टेलीमैटिक्स, GPS ट्रैकिंग और IoT-इनेबल फीचर्स मौजूद हैं। यह स्मार्ट सिस्टम मोबाइल कनेक्टिविटी, रियल-टाइम डायग्नोस्टिक्स, जियो-फेंसिंग और OTA अपडेट्स को भी सपोर्ट करता है।
RV BlazeX दो कलर में उपलब्ध होगी – स्टर्लिंग सिल्वर ब्लैक और एक्लिप्स रेड ब्लैक। इसमें फ्रंट स्टोरेज बॉक्स और एक अंडर-सीट चार्जर कंपार्टमेंट भी दिया गया है, जिससे इसे और ज्यादा प्रैक्टिकल बनाया गया है।
बुकिंग और डिलीवरी
RV BlazeX की बुकिंग Revolt की आधिकारिक वेबसाइट और डीलरशिप्स पर शुरू हो चुकी है। ग्राहक डिलीवरी मार्च 2025 के पहले हफ्ते से शुरू होगी। कंपनी इस इलेक्ट्रिक बाइक पर तीन साल या 45,000 किमी, जो पहले पूरा हो की वारंटी दे रही है।