Tech News
Boult Mustang Q, Dyno और Torq ऑडियो प्रोडक्ट भारत में लॉन्च, BoomX टेक्नोलॉजी से है लैस
Boult Mustang Q, Dyno और Torq ऑडियो प्रोडक्ट भारत में लॉन्च, BoomX टेक्नोलॉजी से है लैस
Authored By: संतोष आनंद
Published On: Thursday, February 20, 2025
Updated On: Wednesday, February 19, 2025
Boult की यह नई Mustang सीरीज हाई-क्वालिटी साउंड, शानदार बैटरी बैकअप और एडवांस फीचर्स के साथ भारतीय यूजर्स के लिए एक बढ़िया विकल्प साबित हो सकती है।
Authored By: संतोष आनंद
Updated On: Wednesday, February 19, 2025
Boult Audio ने Ford Mustang के साथ मिलकर भारत में अपने नए हाई-परफॉर्मेंस ऑडियो प्रोडक्ट्स की एक नई रेंज लॉन्च की है। इसके तहत Boult x Mustang कलेक्शन पेश किया गया है, जिसमें तीन मॉडल शामिल हैं- Mustang Q, Mustang Dyno और Mustang Torq। Mustang Torq को दो नए कलर्स में भी उपलब्ध कराया गया है। ये सभी प्रोडक्ट्स Boult की आधिकारिक वेबसाइट, Amazon और Flipkart पर खरीदे जा सकते हैं। इनकी शुरुआती कीमत ₹1,299 है।
कीमत और स्पेसिफिकेशंस
Mustang Q (₹2,499)
यह ओवर-ईयर हेडफोन 40mm Bass Boosted ड्राइवर्स और BoomX टेक्नोलॉजी से लैस है, जो दमदार बास और क्रिस्टल-क्लियर ऑडियो प्रदान करता है। इसकी बैटरी लाइफ 70 घंटे तक चलती है और इसमें 4 EQ मोड्स दिए गए हैं, जिससे यूजर अपनी ऑडियो सेटिंग्स को कस्टमाइज कर सकते हैं। यह हेडफोन मेमोरी फोम ईयरकप्स के साथ आता है, जो लंबे समय तक पहनने में आरामदायक होते हैं।
Mustang Dyno (₹1,299)
यह 13mm ड्राइवर्स और BoomX टेक्नोलॉजी के साथ आता है, जो इमर्सिव बास अनुभव देता है। इसे Boult AMP ऐप के साथ कनेक्ट किया जा सकता है, जिससे यूजर अपने साउंड सेटिंग्स को पर्सनलाइज कर सकते हैं और कस्टम जेस्चर कंट्रोल कर सकते हैं।
Mustang Torq (₹1,499)
यह 13mm ड्राइवर्स, BoomX टेक्नोलॉजी और ZEN Quad Mic ENC से लैस है, जो कॉलिंग के दौरान क्लियर साउंड क्वालिटी प्रदान करता है। इसके अलावा, इसमें Blink & Pair Bluetooth 5.4 टेक्नोलॉजी दी गई है, जिससे कनेक्टिविटी और तेज़ हो जाती है। यह सिल्वर और येलो कलर में उपलब्ध है।
ऑडियो प्रोडक्ट के खास फीचर्स
- लाइटिंग बोल्ट फास्ट चार्जिंग: केवल 10 मिनट चार्ज करने पर 10 घंटे तक प्लेबैक का बैकअप मिलता है।
- बैटरी लाइफ: Mustang Q में 70 घंटे, Mustang Dyno और Torq में 60 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलती है।
- कॉम्बेट गेमिंग मोडः लो-लेटेंसी एक्सपीरियंस के लिए 45ms तक की कम लेटेंसी प्रदान करता है।
- डुअल डिवाइस कनेक्टिविटी: इसमें डुअल डिवाइस कनेक्टिविटी की सुविधा है, जिससे मल्टीटास्किंग आसान हो जाता है।
Boult के को-फाउंडर और सीईओ वरुण गुप्ता ने कहा कि भारत में ऑडियो वियरेबल्स मार्केट तेजी से बढ़ रहा है और हाई-क्वालिटी TWS प्रोडक्ट्स की मांग लगातार बनी हुई है। हमारी Mustang पार्टनरशिप हमारे पोर्टफोलियो को और मजबूत करती है और हमें भारत के प्रतिस्पर्धी ऑडियो मार्केट में सबसे आगे बनाए रखती है। Mustang Q, Dyno और Torq हमारी इस यात्रा में एक महत्वपूर्ण माइलस्टोन हैं।
Boult की यह नई Mustang सीरीज हाई-क्वालिटी साउंड, शानदार बैटरी बैकअप और एडवांस फीचर्स के साथ भारतीय यूजर्स के लिए एक बढ़िया विकल्प साबित हो सकती है।