गूगल ट्रांसलेट में नया AI पावर्ड लाइव ट्रांसलेशन और लैंग्वेज लर्निंग फीचर हुए पेश, शोर में भी मिलेगा साफ अनुभव
Authored By: Ranjan Gupta
Published On: Wednesday, August 27, 2025
Updated On: Wednesday, August 27, 2025
गूगल ने अपने ट्रांसलेट ऐप में एआई आधारित लाइव ट्रांसलेशन और लैंग्वेज लर्निंग फीचर्स पेश किए हैं. जेमिनी मॉडल की एडवांस्ड एआई क्षमताओं के साथ अब 70 से ज्यादा भाषाओं में रीयल-टाइम बातचीत और कस्टमाइज्ड लिसनिंग-स्पीकिंग एक्सरसाइज संभव होंगी.
Authored By: Ranjan Gupta
Updated On: Wednesday, August 27, 2025
Google Translate AI Feature: तकनीकी दिग्गज गूगल ने भाषा की बाधाओं को और आसान बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है. कंपनी ने घोषणा की है कि अब गूगल ट्रांसलेट में दो नए फीचर्स लाइव ट्रांसलेशन और लैंग्वेज लर्निंग उपलब्ध होंगे. ये दोनों फीचर्स गूगल के जेमिनी एआई मॉडल की मल्टीमॉडल और एडवांस्ड रिजनिंग क्षमताओं पर आधारित हैं.
इसके जरिए उपयोगकर्ता न सिर्फ 70 से ज्यादा भाषाओं में लाइव बातचीत कर सकेंगे, बल्कि नई भाषाएं सीखने के लिए कस्टमाइज्ड एक्सरसाइज का लाभ भी उठा पाएंगे. यह अपडेट भारत सहित अमेरिका और मेक्सिको में यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है.
भाषा की दीवारें होंगी और आसान
गूगल ने अपनी ऑफिशियल रिलीज़ में बताया कि हर महीने लोग गूगल ट्रांसलेट, सर्च, लेंस और सर्कल टू सर्च के जरिए करीब 1 ट्रिलियन शब्दों का अनुवाद करते हैं. अब कंपनी एआई की मदद से भाषा से जुड़ी मुश्किलों को और आसान बना रही है.
कंपनी का कहना है, “हमने ट्रांसलेट ऐप में ऑडियो और ऑन-स्क्रीन ट्रांसलेशन के जरिए रीयल-टाइम बातचीत की सुविधा शुरू की है. हमारे एडवांस्ड एआई मॉडल्स अब 70 से ज्यादा भाषाओं में लाइव बातचीत संभव बना रहे हैं. इनमें हिंदी, अरबी, फ्रेंच, तमिल, कोरियाई और स्पेनिश जैसी भाषाएं शामिल हैं.”
अब बस एक टैप में अनुवाद
गूगल ने फीचर के इस्तेमाल का तरीका भी समझाया. एंड्रॉइड या आईओएस पर ट्रांसलेट ऐप खोलकर ‘लाइव ट्रांसलेट’ पर टैप करें और भाषा चुनकर बोलना शुरू करें.
कंपनी के मुताबिक, “यूजर अनुवाद को सुन पाएंगे और स्क्रीन पर दोनों भाषाओं में बातचीत का ट्रांसक्रिप्ट भी देख पाएंगे. फीचर अपने आप भाषाओं के बीच स्विच करता है और बातचीत के रुकने, लहजे व स्वरों को पहचान लेता है. इससे आप एक टैप में सहज बातचीत कर सकेंगे.”
शोर में भी मिलेगा साफ अनुभव
गूगल ट्रांसलेट का यह लाइव फीचर कंपनी के एडवांस्ड वॉइस और स्पीच रिकॉग्निशन मॉडल पर काम करता है. ये मॉडल आसपास की आवाज़ों को अलग करने के लिए ट्रेन किए गए हैं. इसका मतलब है कि यूजर को भीड़भाड़ वाली जगहों जैसे एयरपोर्ट या कैफे में भी हाई क्वालिटी एक्सपीरियंस मिलेगा.
नई लाइव ट्रांसलेट सुविधा फिलहाल अमेरिका, भारत और मेक्सिको में उपलब्ध है. साथ ही इस हफ्ते कंपनी बीटा लैंग्वेज प्रैक्टिस भी शुरू कर रही है. इसके तहत स्पेनिश और फ्रेंच सीखने वाले अंग्रेजी भाषी यूजर्स, और अंग्रेजी सीखने वाले स्पेनिश, फ्रेंच व पुर्तगाली भाषी यूजर्स के लिए कस्टमाइज्ड लिसनिंग और स्पीकिंग एक्सरसाइज दी जाएंगी.