Tech News
Honda City Apex Edition भारत में लॉन्च, जानें इसके खास फीचर्स और कीमत
Honda City Apex Edition भारत में लॉन्च, जानें इसके खास फीचर्स और कीमत
Authored By: संतोष आनंद
Published On: Monday, February 3, 2025
Updated On: Monday, February 3, 2025
Honda City Apex Edition का इंटीरियर इसे खास बनाता है। इसमें लक्जरी बेज इंटीरियर्स, लेदरेट इंस्ट्रूमेंट पैनल, लेदरेट कंसोल गार्निश और लेदरेट डोर पैडिंग दी गई है, जो इसे प्रीमियम लुक देती है।
Authored By: संतोष आनंद
Updated On: Monday, February 3, 2025
Honda ने अपनी लोकप्रिय सेडान City का नया Apex Edition लॉन्च कर दिया है, जिसकी शुरुआती कीमत ₹13.30 लाख है। चूंकि यह एक स्पेशल एडिशन है, इसलिए इसे सीमित समय के लिए ही खरीदा जा सकेगा। यह V और VX वेरिएंट्स में उपलब्ध है और मैनुअल व ऑटोमैटिक दोनों ऑप्शन्स में खरीदा जा सकता है। V मैनुअल वेरिएंट की कीमत ₹13.30 लाख, जबकि CVT ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत ₹14.55 लाख है। VX MT व VX CVT स्पेशल एडिशन की कीमत क्रमशः ₹14.37 लाख और ₹15.62 लाख है। सभी कीमत एक्स-शोरूम इंडिया है।
Honda City Apex Edition फीचर्स
Honda City Apex Edition का इंटीरियर इसे खास बनाता है। इसमें लक्जरी बेज इंटीरियर्स, लेदरेट इंस्ट्रूमेंट पैनल, लेदरेट कंसोल गार्निश और लेदरेट डोर पैडिंग दी गई है, जो इसे प्रीमियम लुक देती है। इसके अलावा, 7 कलर में रिदमिक एंबिएंट लाइटिंग इंस्ट्रूमेंट पैनल और डोर पॉकेट्स में दी गई है, जो कार के केबिन को और भी शानदार बनाती है। इस एडिशन में Apex Edition एक्सक्लूसिव सीट कवर और कुशन भी मिलते हैं।
नई Honda City Apex Edition का बाहरी लुक इसके रेगुलर मॉडल जैसा ही है, लेकिन इसमें स्पेशल Apex Edition बैजिंग दी गई है। यह बैज कार के फेंडर्स और ट्रंक पर देखने को मिलेगा, जो इसे एक्सक्लूसिव टच देता है।
Honda City Apex Edition इंजन-माइलेज
इस स्पेशल एडिशन में वही दमदार 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 121bhp की पावर जेनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल और CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के विकल्प मिलते हैं। माइलेज की बात करें, तो इसका पेट्रोल-मैनुअल वेरिएंट 17.8kmpl और पेट्रोल-ऑटोमैटिक वेरिएंट 18.4kmpl का माइलेज देता है।
Honda Cars India Ltd. के मार्केटिंग और सेल्स के वाइस प्रेसिडेंट कुणाल बहल ने इस लॉन्च पर कहा कि Honda City भारत में बेहद सफल ब्रांड रहा है और ग्राहकों के बीच इसका एक अलग ही स्टेटस है। यह हमेशा से Honda Cars India के लिए एक मजबूत बिजनेस पिलर रहा है। अब Apex Edition के जरिए हम अपने ग्राहकों को और भी बेहतर और प्रीमियम पैकेज देना चाहते हैं। हमें पूरा विश्वास है कि यह नया एडिशन ग्राहकों को पसंद आएगा और हम Honda परिवार में नए ग्राहकों का स्वागत करने के लिए उत्साहित हैं।
Honda City Apex Edition उन यूजर्स के लिए बेहतरीन विकल्प है, जो प्रीमियम फीचर्स, शानदार डिजाइन और दमदार परफॉर्मेंस वाली सेडान की तलाश में हैं। यह एक सीमित समय के लिए उपलब्ध स्पेशल एडिशन है, इसलिए यदि आप इसे खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो जल्दी निर्णय लेना सही रहेगा!