Tech News
Hyundai Ioniq 9 भारत मोबिलिटी शो में पेश, जानें लॉन्च डिटेल
Hyundai Ioniq 9 भारत मोबिलिटी शो में पेश, जानें लॉन्च डिटेल
Authored By: संतोष आनंद
Published On: Monday, January 20, 2025
Updated On: Monday, January 20, 2025
आयोनिक 9 हुंडई के E-GMP मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जो किआ EV9 में भी उपयोग किया गया है। EV9 की तुलना में आयोनिक 9 की लंबाई 45mm अधिक है, जिससे यह 5,060mm लंबी है।
Authored By: संतोष आनंद
Updated On: Monday, January 20, 2025
दक्षिण कोरियाई ऑटोमेकर हुंडई (Hyundai Ioniq 9) ने भारत में चल रहे भारत मोबिलिटी शो में अपनी आयोनिक 9 इलेक्ट्रिक SUV का शोकेश किया है। इसे क्रेटा इलेक्ट्रिक SUV के साथ शोकेस किया गया है। हालांकि कंपनी का फिलहाल आयोनिक 9 को भारत में लॉन्च करने का कोई इरादा नहीं है। इसे हुंडई के EV प्रोडक्ट लाइनअप में सबसे टॉप पोजिशन पर रखे गए मॉडल के रूप में पेश किया गया है। यह इलेक्ट्रिक SUV पहले दक्षिण कोरिया और उत्तरी अमेरिका के बाजारों में इस साल की पहली छमाही में लॉन्च की जाएगी, इसके बाद इसे अन्य देशों में पेश किया जाएगा।
हुंडई आयोनिक 9: प्लेटफॉर्म और वेरिएंट
आयोनिक 9 हुंडई के E-GMP प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जिसे किआ EV9 के साथ साझा किया गया है। यह दो सीटिंग लेआउट्स – 6-सीटर और 7-सीटर में उपलब्ध है। वेरिएंट की बात करें, तो इसमें दो ट्रिम्स दिए गए हैं – लॉन्ग रेंज (RWD और AWD विकल्पों के साथ) और परफॉर्मेंस (सिर्फ AWD विकल्प में)। हालांकि हुंडई ने स्पष्ट किया है कि आयोनिक 9 को भारत में लाने की कोई योजना नहीं है।
हुंडई आयोनिक 9: रेंज और बैटरी
आयोनिक 9 में 110.3kWh का बैटरी पैक दिया गया है, जो WLTP के अनुसार 620 किमी. तक की रेंज प्रदान करता है। इसके लॉन्ग रेंज RWD वेरिएंट में रियर एक्सल पर लगे इलेक्ट्रिक मोटर से 218bhp की पावर और 350Nm का टॉर्क मिलता है। यह वेरिएंट 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार 9.4 सेकंड में पकड़ लेता है। लॉन्ग रेंज AWD वेरिएंट में फ्रंट एक्सल पर लगी मोटर से 95bhp की पावर और 255Nm का टॉर्क मिलता है, और यह 6.7 सेकंड में 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेता है। परफॉर्मेंस वेरिएंट में फ्रंट और रियर दोनों एक्सल पर 218bhp की मोटर मिलती है। इसके अतिरिक्त, इसमें लैटरल विंड स्टेबिलिटी कंट्रोल, डायनामिक टॉर्क वेक्टरिंग और टेरेन ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स हैं, जो इसके परफॉर्मेंस को और बेहतर बनाते हैं।
हुंडई आयोनिक 9: फीचर्स
वैश्विक स्तर पर आयोनिक 9 इलेक्ट्रिक SUV 6 और 7-सीटर सीटिंग में पेश की गई है। इस फ्लैगशिप EV इसमें कई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं, जैसे 12-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पैनोरमिक सनरूफ, रूफ-माउंटेड AC वेंट्स, एंबियंट लाइटिंग, ADAS सूट्स जिसमें कई कैमरे और सेंसर शामिल हैं। इसके अलावा, 10 एयरबैग, सभी सीट रो में मल्टीपल 100W USB-C पोर्ट्स आदि सुविधाएं हैं।
हुंडई आयोनिक 9: डिजाइन
आयोनिक 9 हुंडई के E-GMP मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जो किआ EV9 में भी उपयोग किया गया है। EV9 की तुलना में आयोनिक 9 की लंबाई 45mm अधिक है, जिससे यह 5,060mm लंबी है। डिजाइन की बात करें तो, इसमें हुंडई की पैरामेट्रिक पिक्सल इंसर्ट्स हेडलैंप और टेललैंप्स में दिखाई देती हैं। इसमें 19-इंच (स्टैंडर्ड) से लेकर 21-इंच तक के अलॉय व्हील्स, सीधी टेलगेट और एगुलर स्टांस है, जो इसे एक प्रभावशाली लुक देता है।
यह भी पढ़े : BYD Sealion 7 SUV की बुकिंग हुई शुरू, जानें इसकी पूरी डिटेल