Tech News
OPPO A5 Pro 5G की भारत में लॉन्च डेट तय, जानें खास फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
OPPO A5 Pro 5G की भारत में लॉन्च डेट तय, जानें खास फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
Authored By: संतोष आनंद
Published On: Monday, April 21, 2025
Updated On: Sunday, April 20, 2025
OPPO A5 Pro 5G को मजबूत, लॉन्ग बैटरी और AI-फोकस्ड स्मार्टफोन के रूप में पेश किया जाएगा। इसकी कीमत और वेरिएंट्स की जानकारी आने वाले दिनों में सामने आ सकती है।
Authored By: संतोष आनंद
Updated On: Sunday, April 20, 2025
OPPO भारत में अपनी नई 5G स्मार्टफोन सीरीज को बढ़ाते हुए 24 अप्रैल को OPPO A5 Pro 5G लॉन्च करने जा रहा है। लॉन्च से पहले ही ब्रांड ने इस स्मार्टफोन के कुछ अहम फीचर्स को टीज कर दिया है, जिससे यह साफ हो गया है कि यह डिवाइस मजबूती, बैटरी बैकअप और AI फीचर्स के मामले में काफी दमदार होगी। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से।
OPPO A5 Pro 5G: कंफर्म फीचर्स
OPPO A5 Pro 5G को IP69 रेटिंग दी गई है, जिसका मतलब है कि यह फोन डस्ट, पानी और हाई-प्रेशर जेट्स से पूरी तरह सुरक्षित रहेगा। यह अपने सेगमेंट में एकमात्र ऐसा फोन हो सकता है जिसमें इतनी हाई रेटिंग हो। इसके अलावा, फोन को 360 डिग्री आर्मर बॉडी डिजाइन में पेश किया जाएगा, जो कि हर एंगल से गिरने पर डैमेज को रोकने में मदद करेगा। फोन में 5,800mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जिससे पूरे दिन का बैकअप आराम से मिल सकेगा। इसे 45W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा। OPPO का दावा है कि इसमें 200 प्रतिशत नेटवर्क बूस्ट की सुविधा होगी, जिससे खराब सिग्नल एरिया में भी बेहतर कनेक्टिविटी मिल सकेगी।
फोन के बैक पैनल पर स्क्वायर-सर्कल (Squircle) डिजाइन वाला कैमरा मॉड्यूल होगा, जिसमें दो बड़े कैमरा कटआउट और एक रिंग LED फ्लैश दिया गया है। कैमरा सिस्टम में AI आधारित इमेज प्रोसेसिंग फीचर्स भी शामिल होंगे।
लीक हुए संभावित स्पेसिफिकेशन्स
Smartprix की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट के अनुसार, OPPO A5 Pro 5G में 6.7 इंच का FHD+ डिस्प्ले होगा, जिसमें सेंटर पंच-होल कटआउट मिलेगा। इसके पावर बटन में ही फिंगरप्रिंट स्कैनर भी इंटीग्रेटेड होगा। फोन Android 15 आधारित ColorOS 15 पर चलेगा।
इस स्मार्टफोन में कई AI कैमरा फीचर्स जैसे कि Livephoto, AI Studio, AI Reflection Remover, AI Eraser 2.0, AI 4K Upscale और AI Unblur सपोर्ट की भी उम्मीद है। इसमें MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट हो सकता है। इसके अलावा, 16MP का फ्रंट कैमरा, मिलिट्री-ग्रेड सर्टिफिकेशन जैसी खूबियां दी जा सकती हैं।
क्या उम्मीद करें
OPPO A5 Pro 5G को मजबूत, लॉन्ग बैटरी और AI-फोकस्ड स्मार्टफोन के रूप में पेश किया जाएगा। इसकी कीमत और वेरिएंट्स की जानकारी आने वाले दिनों में सामने आ सकती है। अगर आप एक ऐसा फोन ढूंढ रहे हैं जो हार्ड यूज, लंबे बैकअप और स्मार्ट कैमरा फीचर्स के साथ आता हो, तो यह आपके लिए एक अच्छा विकल्प बन सकता है।