Tech News
Samsung Galaxy S25 Ultra vs iPhone 16 Pro Max: जानें दोनों फोन की कीमत, फीचर में क्या है अंतर
Samsung Galaxy S25 Ultra vs iPhone 16 Pro Max: जानें दोनों फोन की कीमत, फीचर में क्या है अंतर
Authored By: संतोष आनंद
Published On: Monday, January 27, 2025
Updated On: Tuesday, January 28, 2025
Samsung Galaxy S25 Ultra और iPhone 16 Pro Max दोनों ही शानदार फ्लैगशिप डिवाइस हैं। Galaxy S25 Ultra किफायती कीमत, प्रभावशाली कैमरा सेटअप और एआई-ड्रिवन फीचर्स के साथ आगे है। वहीं iPhone 16 Pro Max अपनी प्रीमियम बिल्ड क्वालिटी, बेहतर चिपसेट और बेहतर सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस के साथ एक मजबूत विकल्प है।
Authored By: संतोष आनंद
Updated On: Tuesday, January 28, 2025
सैमसंग ने भारत में अपनी लेटेस्ट फ्लैगशिप सीरीज Galaxy S25 लॉन्च कर दी है और हमेशा की तरह इसकी तुलना ऐप्पल के iPhone 16 Pro Max से होना तय है। दोनों ब्रांड्स के बीच लंबे समय से चली आ रही प्रतिस्पर्धा को देखते हुए यहां सैमसंग गैलेक्सी S25 Ultra और iPhone 16 Pro Max की कीमत, फीचर्स और एआई क्षमताओं में कितना अंतर हैं, जानते हैं।
कीमत
Samsung Galaxy S25 Ultra तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध है। Galaxy S25 Ultra के 256GB वेरिएंट की कीमत ₹1,29,999, 512GB वेरिएंट की ₹1,49,999 और 1TB वेरिएंट की ₹1,65,999 रुपये है। सैमसंग ने इसे Titanium Silver Blue, Titanium Gray, Titanium White और Titanium Black जैसे आकर्षक रंग विकल्पों में पेश किया है।
वहीं, iPhone 16 Pro Max की शुरुआती कीमत ₹1,44,900 है। यह कीमत 256GB वेरिएंट की है, वहीं 512GB वेरिएंट की ₹1,64,900
और 1TB वेरिएंट की ₹1,84,900 है।
जब कीमत की तुलना की जाए, तो सैमसंग गैलेक्सी S25 Ultra हर वेरिएंट में किफायती साबित है। 256GB और 512GB वेरिएंट्स में यह₹14,901 सस्ता है, जबकि 1TB वेरिएंट में कीमत का अंतर ₹18,901 तक पहुंच जाता है। इसके अलावा, Galaxy S25 Ultra में 12GB रैम है, जबकि iPhone में केवल 8GB रैम दी गई है।
डिजाइन और डिस्प्ले
दोनों स्मार्टफोन्स में 6.9 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जो अब तक का सबसे बड़ा स्क्रीन साइज है। Galaxy S25 Ultra का डिस्प्ले बड़ा और थोड़ा अधिक राउंडेड है, जो इसे मॉडर्न लुक देता है। यह सिर्फ 218 ग्राम वजनी है, जो इसे हल्का बनाता है और इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो Galaxy S20 से लेकर Ultra सीरीज में एक मजबूत विशेषता रही है।
दूसरी ओर iPhone 16 Pro Max में Super Retina XDR डिस्प्ले है, जो Always-On और ProMotion फीचर्स के साथ आता है। इसमें एक नया Pressure-Sensitive Camera Control Buttonदिया गया है, जिससे ज़ूमिंग करना बेहद आसान हो जाता है।
हालांकि दोनों ही फोन डिस्प्ले के मामले में बेहतरीन हैं, लेकिन Galaxy S25 Ultra का हल्का वजन और बड़ा डिस्प्ले इसे थोड़ा बढ़त देता है।
कैमरा सिस्टम
दोनों डिवाइसेज कैमरा तकनीक के मामले में अपनी-अपनी श्रेणी में बेजोड़ हैं। Galaxy S25 Ultra में 200MP का प्राइमरी सेंसर है, साथ ही 50MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 50MP का टेलीफोटो लेंस 5x ऑप्टिकल जूम के साथ दिया गया है। इसके अलावा, एक 10MP का सेकेंडरी टेलीफोटो कैमरा 3x ऑप्टिकल जूम प्रदान करता है। यह फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है।
वहीं iPhone 16 Pro Max में 48MP का Fusion Camera है, जिसमें सेकेंड-जेनरेशन क्वाड-पिक्सल सेंसर दिया गया है। यह जीरो शटर लैग सुनिश्चित करता है। इसके साथ ही इसमें 48MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 12MP टेलीफोटो लेंस है, जो 5x ऑप्टिकल जूम प्रदान करता है। iPhone Pro मॉडल्स 10x ऑप्टिकल जूम की सुविधा भी देते हैं।
गैलेक्सी S25 Ultra के हाई मेगापिक्सल और जूम क्षमताएं इसे फोटोग्राफी के लिए अधिक प्रभावी बनाती हैं, जबकि iPhone अपनी बेहतरीन सॉफ्टवेयर इंटीग्रेशन और प्रोफेशनल वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए लोकप्रिय है।
परफॉर्मेंस और एआई फीचर्स
Galaxy S25 Ultra स्नैपड्रैगन 8 Elite चिपसेट पर रन करता है, जो गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए शानदार है। इसका Personal Data Engine यूजर की आदतों को सीखता है और व्यक्तिगत सुझाव देता है।
वहीं iPhone 16 Pro Max में 3nm A18 Pro चिपसेट है, जिसमें 6-कोर GPU है। इसमें मशीन लर्निंग और ProRes वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए बेहतरीन सपोर्ट मिलता है। एआई क्षमताओं की बात करें, तो सैमसंग ने One UI 7 में बेहतर पर्सनलाइजेशन दिया है, जिससे यह iPhone से आगे निकलता है।
कुल मिलाकर Samsung Galaxy S25 Ultra और iPhone 16 Pro Max दोनों ही शानदार फ्लैगशिप डिवाइस हैं। Galaxy S25 Ultra किफायती कीमत, प्रभावशाली कैमरा सेटअप और एआई-ड्रिवन फीचर्स के साथ आगे है। वहीं iPhone 16 Pro Max अपनी प्रीमियम बिल्ड क्वालिटी, बेहतर चिपसेट और बेहतर सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस के साथ एक मजबूत विकल्प है। अंत में आपकी पसंद इस पर निर्भर करती है कि आप Samsung की कस्टमाइजेबिलिटी और हाई-एंड फीचर्स को प्राथमिकता देते हैं या Apple के इकोसिस्टम और परफेक्ट हार्डवेयर-सॉफ्टवेयर इंटीग्रेशन को।
यह भी पढ़ें : Realme 14 Pro 5G और Realme 14 Pro+ 5G भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स और प्राइस की डिटेल