Tech News
Realme 14 Pro 5G और Realme 14 Pro+ 5G भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स और प्राइस की डिटेल
Realme 14 Pro 5G और Realme 14 Pro+ 5G भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स और प्राइस की डिटेल
Authored By: संतोष आनंद
Published On: Thursday, January 16, 2025
Updated On: Friday, January 17, 2025
Realme 14 Pro 5G की कीमत 8GB+128GB वेरिएंट के लिए 24,999 रुपये और 8GB+256GB वेरिएंट के लिए 26,999 रुपये है। Realme 14 Pro+ 5G की कीमत 8GB+128GB वेरिएंट के लिए 29,999 रुपये, 8GB+256GB वेरिएंट के लिए 31,999 रुपये और 12GB+256GB वेरिएंट के लिए 34,999 रुपये है।
Authored By: संतोष आनंद
Updated On: Friday, January 17, 2025
रियलमी (Realme) ने भारत में अपना लेटेस्ट Realme 14 Pro 5G सीरीज लॉन्च किया है। इस सीरीज के तहत दो फोन लॉन्च किए गए हैं- Realme 14 Pro 5G और Realme 14 Pro+ 5G। दोनों मॉडलों को तीन आकर्षक कलर विकल्पों में पेश किया गया है, जिनमें Suede Grey और Pearl White वेरिएंट भी है, जो तापमान 16 डिग्री सेल्सियस से नीचे जाने पर नीला हो जाता है।
Realme 14 Pro 5G और Realme 14 Pro+ 5G कीमत
Realme 14 Pro 5G की कीमत 8GB+128GB वेरिएंट के लिए 24,999 रुपये और 8GB+256GB वेरिएंट के लिए 26,999 रुपये है। Realme 14 Pro+ 5G की कीमत 8GB+128GB वेरिएंट के लिए 29,999 रुपये, 8GB+256GB वेरिएंट के लिए 31,999 रुपये और 12GB+256GB वेरिएंट के लिए 34,999 रुपये है। दोनों हैंडसेट Jaipur Pink, Pearl White और Suede Grey कलर में उपलब्ध हैं, जबकि Pro+ मॉडल में एक अनोखा Bikaner Purple विकल्प भी है।
यूजर संबंधित बैंक कार्ड का उपयोग करके 4,000 तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं। प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है और बिक्री 23 जनवरी से Flipkart, Realme की ऑनलाइन वेबसाइट और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर शुरू होगी।
Realme 14 Pro+ 5G स्पेसिफिकेशन
Realme 14 Pro+ 5G में Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट है, जो 12GB तक की रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसमें 6.83-इंच का AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 1.5K रिजॉल्यूशन (1,272×2,800 पिक्सल), 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,500 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। डिस्प्ले को Corning Gorilla Glass 7i द्वारा प्रोटेक्ट किया गया है।
कैमरा फीचर की बात करें, तो डिवाइस में 50MP Sony IMX896 प्राइमरी सेंसर (OIS के साथ), 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 50MP पेरिस्कोप कैमरा है, जो 3x ऑप्टिकल जूम और 6x लॉसलेस जूम को सपोर्ट करता है। सेल्फी के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा है।
इस स्मार्टफोन में 6,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह IP66, IP68 और IP69 सर्टिफाइड है, जो डस्ट और पानी से सुरक्षा प्रदान करता है। इसका वजन 196 ग्राम है और डाइमेंशन 163.51×77.34×7.99mm है। इसमें 5G, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.2, GPS और USB Type-C पोर्ट जैसी कनेक्टिविटी सुविधाएं हैं।
Realme 14 Pro 5G स्पेसिफिकेशन
Realme 14 Pro 5G, इस सीरीज का अधिक किफायती विकल्प है। यह MediaTek Dimensity 7300 Energy 5G प्रोसेसर के साथ आता है। फोन में 8GB तक की रैम और 256GB स्टोरेज है। इस डिवाइस में 6.77-इंच का AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 4,500 निट्स की पीक ब्राइटनेस प्रदान करता है। स्क्रीन को Corning Gorilla Glass 7i से प्रोटेक्ट किया गया है।
कैमरा सेटअप की बात करें, तो Realme 14 Pro 5G में 50MP Sony IMX882 रियर सेंसर (OIS के साथ) और 16MP का फ्रंट कैमरा है। यह मॉडल भी IP66, IP68 और IP69 सर्टिफाइड है। इसमें ड्यूल Hi-Res सर्टिफाइड स्पीकर्स और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।