Tech News
Nothing Phone (2a) Plus 50MP फ्रंट कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें कीमत
Nothing Phone (2a) Plus 50MP फ्रंट कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें कीमत
Authored By: संतोष आनंद
Published On: Wednesday, July 31, 2024
Updated On: Saturday, April 12, 2025
नथिंग फोन (2ए) प्लस (Nothing Phone (2a) Plus) भारत में लॉन्च हो गया है। यह मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7350 प्रो प्रोसेसर वाला पहला फोन है। नया नथिंग फोन एडवांस फ्रंट कैमरा, फास्ट चार्जिंग और फोन (2ए) की तुलना में बेहतर परफॉर्मेंस के साथ आता है। हालांकि ग्लिफ इंटरफेस के साथ इसका डिजाइन अभी भी फोन (2a) जैसा ही है।
Authored By: संतोष आनंद
Updated On: Saturday, April 12, 2025
नथिंग फोन (2ए) प्लस प्राइस और ऑफर्स
नथिंग फोन (2a) प्लस के 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल की कीमत 27,999 रुपये है। इसका दूसरा वैरियंट 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 29,999 रुपये है। बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड लेनदेन पर 2,000 रुपये का बैंक ऑफर है। नथिंग फोन (2ए) प्लस की पहली सेल 7 अगस्त को दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। फोन ब्लैक और ग्रे कलर में उपलब्ध है।
नथिंग फोन (2ए) प्लस का डिजाइन
नथिंग फोन (2ए) प्लस का डिजाइन फोन (2ए) जैसा ही है, जिसका मतलब है कि आपको ग्लिफ इंटरफेस मिल रहा है। नथिंग फोन (2ए) प्लस में 10 नए रिंगटोन और नोटिफिकेशन साउंड, ग्लिफ टाइमर, वॉल्यूम इंडिकेटर, ग्लिफ कंपोजर, ग्लिफ टॉर्च, ग्लिफ प्रोग्रेस, फ्लिप टू ग्लिफ, बेडटाइम शेड्यूल, म्यूजिक विजुअलाइजेशन और कैमरा काउंटडाउन मिलता है।
नथिंग फोन (2ए) प्लस के स्पेसिफिकेशंस
नथिंग फोन (2a) प्लस में 6.7-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट और 1,300 निट्स पीक ब्राइटनेस है। स्क्रीन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन मौजूद है। स्मार्टफोन में ARM माली-G610 MC4 GPU के साथ मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7350 प्रो प्रोसेसर है।
कैमरा फीचर की बात करें, तो नथिंग फोन (2a) प्लस में OIS, EIS और 10x डिजिटल जूम के साथ 50MP सैमसंग GN9 प्राइमरी सेंसर है। इसके साथ 50MP सैमसंग JN1 अल्ट्रा-वाइड कैमरा है। इसमें भी फोन (2a) जैसा ही कैमरा सेटअप है। सेल्फी के लिए नथिंग फोन (2ए) प्लस में 50MP का सैमसंग जेएन1 फ्रंट कैमरा मिलता है।
स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है। यह 50W फास्ट चार्जिंग और 5W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। सॉफ्टवेयर की बात करें, तो फोन (2ए) प्लस एंड्रॉयड 14 पर आधारित नथिंग ओएस 2.6 रन करता है। कंपनी इस फोन के साथ 3 साल के एंड्रॉयड अपडेट और 4 साल के सिक्योरिटी पैच मिलने की पुष्टि की है। नथिंग फोन (2ए) प्लस में आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, आईपी54 वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंस, डुअल स्टीरियो स्पीकर और गूगल पे सपोर्ट के साथ एनएफसी भी मिलता है।
अस्वीकरण (Disclaimer): इस पेज पर दिखाए गए सभी उत्पादों के मूल्य और फीचर्स केवल ऑनलाइन उपलब्ध स्रोतों के आधार पर प्रस्तुत किये गये है. हालांकि, इसमें परिवर्तन संभव हैं. प्रदर्शित कीमतें विभिन्न विक्रेताओं, स्थानों, ऑफर्स और समय के अनुसार भिन्न हो सकती हैं. वास्तविक कीमत, उपलब्धता और विशिष्टताओं की पुष्टि के लिए कृपया खरीदारी से पहले अधिकारिक विक्रेता या निर्माता की वेबसाइट देखें. हम किसी भी प्रकार के मूल्य अंतर या परिवर्तन के लिए उत्तरदायी नहीं हैं. अंतिम खरीदारी निर्णय लेने से पहले सभी विवरणों की जांच करना सुनिश्चित करें.